संज्ञा को पहचाने
संज्ञा को पहचाने ?- यहाँ पर संज्ञा की परिभाषा, मूल भेद, सामान्य प्रकार, उदाहरण और इसको पहचानने की ट्रिक या तरीका भी जानेंगे ।
हिन्दी ( व्याकरण ) – संज्ञा (Noun)
संज्ञा के भेद (Kinds of Noun)
1- जातिवाचक – (क)समूहवाचक (ख)द्रव्यवाचक
2- व्यक्तिवाचक
3- भाववाचक
संज्ञा Noun
उदाहरण-
1.मैं कानपुर में रहता हूँ |
2.कुत्ता एक पालतू पशु है |
3.सभी भैयाओं को दूध पीने को दिया जाता है |
4.मुझे प्यास लगी है
ऊपर लिखे उदहारण में कानपुर एक स्थान का नाम है, कुत्ता पशु प्राणी का नाम है, दूध वस्तु का नाम है, प्यास एक भाव है |
संज्ञा की परिभाषा – किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान और भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं |
1-जातिवाचक – जिस शब्दों से किसी जाति का बोध होता है , उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं |
जैसे- विद्यालय से छात्रों की भीड़ आ रही है |
(i)-द्रव्यवाचक संज्ञा – जिस शब्दों से किसी धातु एवं तरल पदार्थों का बोध होता है, उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं |
जैसे- आजकल सोना मंहगा हो गया है |
(ii)-समूहवाचक संज्ञा – जिस शब्दों से किसी समूह का बोध होता है, उन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते हैं |
जैसे- कक्षा में सभी विद्यार्थी उपस्थित थे |
2-व्यक्तिवाचक-
जिस शब्दों से किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, प्राणी आदि के नाम का बोध होता है, उन्हें व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं |
जैसे- राहुल रोज गीता पढ़ता है |
3-भाववाचक –
परिभाषा- जिन शब्दों से किसी गुण, दशा, स्वभाव, कार्य, दोष आदि भावों का बोध होता है, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं |
जैसे- मुझे परीक्षा में प्रथम आने की आशा है |
संज्ञा किसे कहते हैं? /संज्ञा को पहचाने ?
संज्ञा के प्रकारों को ऐसे पहचाने-ट्रिक
मूलरूप से संज्ञा के दो भेद होते हैं-
क-दृश्य वाचक /मूर्त संज्ञा- वे संज्ञा जो हमें दिखाई देते हैं-
इसके अंतर्गत आते हैं-
1-जातिवाचक संज्ञा
2-व्यक्तिवाचक संज्ञा
ख-अदृश्य वाचक /अमूर्त संज्ञा- वे संज्ञा जो हमें दिखाई नहीं देते बल्कि महसूस होते हैं।
इसके अंतर्गत भाववाचक संज्ञा आता है ।
1-जातिवाचक संज्ञा को पहचानने की ट्रिक-
जो संज्ञा शब्द एकवचन से बहुवचन और बहुवचन से एकवचन में परिवर्तित हो जाता है, तो वह संज्ञा शब्द जातिवाचक संज्ञा होगा।
जैसे- लड़का=लड़के
लड़की =लडकियाँ
पुस्तक=पुस्तकें
नदियाँ =नदी
नगरों=नगर
मंदिरों -मंदिर
स्पष्टीकरण- ये सभी संज्ञा शब्द एकवचन से बहुवचन और बहुवचन से एकवचन में परिवर्तित हो रहे हैं, इस लिए ये सभी संज्ञा शब्द जातिवाचक संज्ञा हैं।
2-व्यक्तिवाचक संज्ञा को पहचानने की ट्रिक-
जो संज्ञा शब्द हमेशा एकवचन में रहता है, तो वह व्यक्तिवाचक संज्ञा होगा ।
जैसे- सीता, मोहन, अमित, विनायक, संजुलाता, दमयंती देवी, दीपक, संजीव, प्रमोद, गंगा नदी, आगरा, भारत, उषा फैन, टाटा इंडिका आदि ।
स्पष्टीकरण- ये सभी संज्ञा शब्द एकवचन में ही रहते हैं इनका किसी भी दशा में परिवर्तिन नहीं हो सकता , इस लिए ये सभी संज्ञा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा हैं ।
sangya kise kahte hain?/sangya ke mool bhed/ संज्ञा को पहचाने ?
यह सामग्री कैसे लगी कमेन्ट करके अवश्य बताएँ ।
संज्ञा को कैसे पहचाने ?/संज्ञा को पहचाने ?
डॉ. अजीत भारती
Comments are closed.