लखनवी अंदाज MCQ

लखनवी अंदाज MCQs

लखनवी अंदाज MCQ ? इस पाठ में लेखक लखनऊ से ट्रेन में बैठते हैं , तो उनके सामने एक सफ़ेद पोश नवाब की तरह बैठे सज्जन दो खीरों को काटकर नाक से सूंघकर बाहर फेक देते हैं । तो वे सोचते हैं कि जिस प्रकार ये सज्जन बिना खीर खाए पेट भर लेते हैं, उसी प्रकार कुछ लेखक बिना घटना और पात्र के कहानी लिख देते हैं और अपने को लेखक घोषित कर देते हैं । उसी प्रकरण को यहाँ पर MCQs के माध्यम से बताया जा रहा है । 


पार्ट-1 लखनवी अंदाज पाठ का सार जानने के लिए क्लिक करें 


प्रश्न-1.खीरे को अपदार्थ वस्तु क्यों कहा गया है क्योंकि-

(i) खीरा केवल राजाओं का खाद्य पदार्थ है। 

(ii) खीरा का स्वाद कड़वा होता है । 

(iii) खीरा सलाद बनाने के काम आता है । 

(iv) खीरा आम आदमी का खाद्य पदार्थ है। 

उत्तर- (iv) खीरा आम आदमी का खाद्य पदार्थ है

प्रश्न-2 लेखक के ज्ञान चक्षु कैसे खुले ?

(i) खीरा खाने का नयाब तरीका देखकर ।

(ii) गंध और स्वाद की कामना से डकार लेता देखकर ।

(iii) नवाब का सामंती व्यवहार देखकर ।

(iv) नवाब का खीरे की फाकों को देखकर ।

उत्तर-(ii) गंध और स्वाद की कामना से डकार लेता देखकर

प्रश्न-3.‘तसलीम’ किस भाषा का शब्द है?

(i) हिंदी 

(ii) फ्रेंच

(iii) अंग्रेजी

(iv) उर्दू  

उत्तर-(iv) उर्दू  

प्रश्न-4.नवाब साहब क्या कर रहे थे ?

(i) खीरे की फाँकों पर जीरा-मिला नमक-मिर्च बुरक रहे थे ।

(ii) खीरे की फाँकों पर काला नमक और काली-मिर्च बुरक रहे थे ।

(iii) खीरे की फाँकों पर हरी धनिया वाला नमक-मिर्च बुरक रहे थे ।

(iv) खीरे की फाँकों पर सफेद नमक बुरक रहे थे ।

उत्तर- खीरे की फाँकों पर जीरा-मिला नमक-मिर्च बुरक रहे थे

प्रश्न-5. नवाब साहब ने खीरे की फाँकों को क्यों फेंक दिया ?

(i) खीरा उन्हें पसंद नहीं था ।

(ii) वह अपनी नवाबी अंदाज दिखाना चाहते थे?

(iii) खीरा कड़वा और स्वादहीन था ।

(iv) खीरा की फाँकों को लेखक माँग रहा था ।

उत्तर-(ii) वह अपनी नवाबी अंदाज दिखाना चाहते थे?


पार्ट-2 लखनवी अंदाज MCQ


प्रश्न-6. ‘लखनवी अंदाज’ के लेखक की कौन –   सी आदत है?

(i) ठाली बैठकर कल्पना करने की ।

(ii) सिर्फ कल्पना करने की आदत ।

(iii) केवल ठाली बैठने की आदत ।

(iv) खाली समय होने पर व्यर्थ की बातें करना ।

उत्तर-(i) ठाली बैठकर कल्पना करने की । 

प्रश्न-7.लेखक ने डिब्बे के बारे में क्या अनुमान नहीं किया था ?

(i) उसमें सोने की जगह मिलेगी । 

(ii) वहाँ किसी नवाब से मुलाकात होगी ।

(iii) डिब्बा खाली मिलेगा ।

(iv) तीनों ही उत्तर सही है ।

उत्तर- (ii) वहाँ किसी नवाब से मुलाकात होगी

प्रश्न-8. ‘मेदा भी जरा कमजोर है’ यह किसने कहा……..

(i) नवाब साहब ने

(ii) ट्रेन के यात्रियों ने

(iii) खीरा बेचने वाले ने

(iv) लेखक ने

उत्तर-(iv) लेखक ने

प्रश्न-9. नवाब साहब के पास कितने खीरे थे ?

(i) दो

(ii) तीन

(iii) चार

(iv) पाँच

उत्तर-(i) दो

प्रश्न-10. वार्ता आरंभ करने की सज्जनता किसने दिखाई ?

(i) खीरा बेचने वाले ने

(ii) लेखक ने

(iii) नवाब साहब ने

(iv) डिब्बे के यात्रियों ने

उत्तर-(iii) नवाब साहब ने


पार्ट-3 


प्रश्न-11.कनखियों से कौन देख रहा था ?

(i) लेखक

(ii) टी.टी. 

(iii) ट्रेन में सामान बेचने वाला 

(iv) नवाब साहब

उत्तर-(iv) नवाब साहब

प्रश्न-12.नवाब साहब ने खिड़की के बाहर देखकर ‘दीर्घ नि:श्वास’ क्यों लिया ?

(i)खिड़की से बाहर झाँककर देखने के लिए

(ii)यह दिखाने के लिए फाँकों को खिड़की से बाहर फेंकना चाह रहे थे, पर अंदर –से ऐसा करना नहीं चाहते थे ।

(iii)नवाब को डर था कि लेखक उसके खीरे न खा जाए

(iv)खिड़की के बाहर से धूल-मिटटी न आ आजाए

उत्तर-(ii) यह दिखाने के लिए फाँकों को खिड़की से बाहर फेंकना चाह रहे थे, पर अंदर–से ऐसा करना नहीं चाहते थे।

प्रश्न-13. ‘उदर की तृप्ति’ से क्या तात्पर्य है ?

(i) मन की संतुष्टि से ।

(ii) पेट की भूख शांत होने से ।

(iii) लोगों की संतुष्टि से ।

(iv) इनमें से सभी ।

उत्तर-(ii) पेट की भूख शांत होने से ।

प्रश्न-14.नवाब की आँखों में आए गुलाबीपन का क्या कारण था ?

(i)   झूठी शान

(ii)   अहंकार

(iii)  क्रोध 

(iv)  नवाबी गर्व

उत्तर-(iv) नवाबी गर्व

प्रश्न-15.लेखक खीरे की किस चीज से संतुष्ट हुआ ?

(i) गंध और स्वाद की कल्पना से।

(ii) खीरे के स्वाद से।

(iii) खीरे के आकार से।

(iv) खीरे के रंग से।

उत्तर-(i) गंध और स्वाद – कल्पना से।


पार्ट-4 लखनवी अंदाज MCQ


प्रश्न-16.सुविधा से पालथी मारे कौन बैठे थे ?

(i) ट्रेन के सभी यात्री ।

(ii) खीरा बेचने वाला ।

(iii) एक सफेदपोश सज्जन ।

(iv) गीत गाने वाले ।

उत्तर-(iii) एक सफेदपोश सज्जन ।

प्रश्न-17.लेखक नई कहानी के किस रूप पर व्यंग्य करता है ?

(i) बिना पात्र की नई कहानी पर ।

(ii) बिना विचार के नई कहानी पर ।

(iii) बिना घटना के नई कहानी पर ।

(iv) तीनों विकल्पों पर । 

उत्तर-(iv) तीनों विकल्पों पर । 

प्रश्न-18. नवाब साहब ने अकेले सफर काटने के लिए क्या ख़रीदे………..थे ।

(i) दो खीरे

(ii) दो केले

(iii) दो आइसक्रीम

(iv) दो आम

उत्तर-(i) दो खीरे

प्रश्न-19. नवाब साहब ने खीरों के साथ क्या नहीं किया ?

(i) ताजे खीरों को तौलिया पर रखा ।

(ii) दोनों खीरों के सिर काटे ।

(iii) खीरों को बारी-बारी से खा लिया ।

(iv) खीरों की फाँके बनाई ।

उत्तर-(iii) खीरों को बारी-बारी से खा लिया

प्रश्न-20. सेकंड क्लास के एक छोटे डिब्बे को खली समझकर कौन चढ़ गए ?

(i) यात्री

(ii) सामान बेचने वाले

(iii) खीरा बेचने वाले

(iv) लेखक

उत्तर-(iv) लेखक


पार्ट-5


प्रश्न-21.नवाब साहब के चिंतन में किसके आने से विघ्न पड़ गया ?

(i) भीड़ भरी यात्रियों के आने से ।

(ii)टी.टी. के टिकट माँगने से । 

(iii)अचानक डिब्बे में लेखक के आ जाने से ।

(iv) पैसे माँगने वालों के आने से ।

उत्तर-(iii)अचानक डिब्बे में लेखक के आ जाने से ।

प्रश्न-22.लेखक नवाब साहब को कनखियों से क्यों देख रहा था ?

(i) सीधे देखना मुश्किल था ।

(ii) आत्मसम्मान के कारण ।

(iii) सीधेपन के कारण ।

(iv) चोरी–चोरी नवाब का हाल जानने की इच्छा से ।

उत्तर-(iv) चोरी–चोरी नवाब का हाल जानने की इच्छा से

प्रश्न-23.डिब्बे के बारे में लेखक का क्या अनुमान था ?

(i) छोटा – सा डिब्बा खाली होगा ।

(ii) डिब्बे में यात्री होंगे ।

(iii) डिब्बे में नेता लोग बैठे होंगे ।

(iv) डिब्बे में सामान भरा होगा ।

उत्तर-(i) छोटा – सा डिब्बा खाली होगा ।

प्रश्न-24.नवाब साहब ने चाकू कहाँ से निकाला ?

(i) बैग से

(ii) संदूकची

(iii) जेब से

(iv) टोपी से

उत्तर-(iii) जेब से

प्रश्न-25.नवाब साहब ने क्या बुरका ?

(i) काला नमक और जीरा ।

(ii) हरी धनिया वाला नमक ।

(iii) सफ़ेद नमक और जीरा ।

(iv) जीरा मिला नमक और लाल मिर्च ।

उत्तर-(iv) जीरा मिला नमक और लाल मिर्च ।


पार्ट-6 लखनवी अंदाज MCQ


प्रश्न-26. ‘शुक्रिया’ शब्द का हिंदी अर्थ है…….

(i) सम्मानीय

(ii) धन्यवाद

(iii) शुभचिंतक

(iv) महोदय

उत्तर-(ii) धन्यवाद

प्रश्न-27.क्या देखकर लेखक के मुँह में पानी आ गया ?

(i) तरबूज की फाँके

(ii) ककड़ी की फाँके

(iii) खीरे की फाँके

(iv) बर्फी की फाँके 

उत्तर-(iii) खीरे की फाँके

प्रश्न-28.नवाब साहब ने सतृष्ण आँखों से नमक–मिर्च के संयोग से………।

(i) ट्रेन में बैठी सवारियों को देखा ।

(ii) चमकती खीरे की फाँकों की ओर देखा 

(iii) सामान बेचने वालों को देखा ।

(iv) तौलिए पर रखे केलों देखा ।

उत्तर-(ii) चमकती खीरे की फाँकों की ओर देखा ।

प्रश्न-29. ‘लजीज’ शब्द का अर्थ है ?

(i) स्वादिष्ट

(ii) मीठा

(iii) कड़वा

(iv) चटपटा

उत्तर-(i) स्वादिष्ट

प्रश्न-30.लखनऊ स्टेशन पर खीरा बेचने वाले ग्राहक को किस तरह खीरा बेचते हैं ?

(i)खीरे के साथ नामक की पुड़िया देकर ।

(ii)खीरे के साथ हरी मिर्च देकर ।

(iii)खीरे के साथ जीरा-मिला नमक और लाल । मिर्च की पुड़िया अवश्य देते हैं ।

(iv)खीरे के साथ काले नमक की पुड़िया देकर ।

उत्तर-(iii)खीरे के साथ जीरा-मिला नमक और लाल मिर्च की पुड़िया अवश्य देते हैं ।


कमेंट अवश्य करें

आप हमेशा खुश रहें 

फिर मिलेंगे किसी नए विषय  के साथ

तबतक के लिए धन्यवाद!


लखनवी अंदाज MCQs

लखनवी अंदाज MCQ


डॉ.अजीत भारती 

By hindi Bharti

Dr.Ajeet Bhartee M.A.hindi M.phile (hindi) P.hd.(hindi) CTET

error: Content is protected !!