Surdas Ke Pad MCQSurdas Ke Pad MCQ

Surdas Ke Pad MCQ ? इसके माध्यम से पाठ के मुख्य पात्रों और उनकी विशेषताओं को सरल भाषा में जान पाएँगे | 


सूर के पद


(पार्ट-1)


पहला पद 

प्रश्न-1.सूर के पद किस भाषा में हैं ?

(i) अवधी भाषा में

(ii) ब्रज भाषा में

(iii) भोजपुरी में

(iv) खड़ीबोली में

उत्तर-(ii) ब्रज भाषा में 

प्रश्न-2.गोपियाँ किसे बड़भागी (भाग्यशाली) कह रही हैं?

(i) ऊधौ को

(ii) कृष्ण को

(iii) बलदाऊ को

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (i) ऊधौ को

प्रश्न-3. ‘अपरस रहत सनेह तगा तैं’

का क्या आशय है?

(i)  गोपियों से दूर रहना।

(ii) कृष्ण से दूर रहना।

(iii) प्रेमरूपी धागे से दूर रहना।

(iv) भौरों से दूर रहना।

उत्तर-(iii) प्रेमरूपी धागे से दूर रहना।

प्रश्न-3. ‘अपरस रहत सनेह तगा तैं’

का क्या आशय है?

(i)  गोपियों से दूर रहना।

(ii) कृष्ण से दूर रहना।

(iii) प्रेमरूपी धागे से दूर रहना।

(iv) भौरों से दूर रहना।

उत्तर-(iii) प्रेमरूपी धागे से दूर रहना।

प्रश्न-5.प्रीति की नदी में पैर किसने नहीं डुबोए ?

(i) सुदामा ने

(ii) कृष्ण ने

(iii) कर्ण ने

(iv) ऊधौ ने

उत्तर-(iv) ऊधौ ने


पार्टी-2


प्रश्न-6.‘पुरइनि पात रहत जल भीतर’- में कौन- सा अलंकार है ?

(i) यमक अलंकार

(ii) श्लेष अलंकार

(iii) अनुप्रास अलंकार

(iv) रूपक अलंकार

उत्तर-(iii) अनुप्रास अलंकार

प्रश्न-7. ‘ज्यौं जल महाँ तेल की गागरि, बूँद न ताकौं लागी’- गोपियों ने किसके संदर्भ में कहा है ?

(i) कृष्ण के संदर्भ में।

(ii) कंस के संदर्भ में।

(iii) बलदाऊ के संदर्भ में।

(iv) ऊधौ के संदर्भ में।

उत्तर-(iv) ऊधौ के संदर्भ में।

प्रश्न-8.गोपियों ने ऊधौ की तुलना किससे की है?

(i) राजाओं से

(ii) नदी के पानी से

(iii) कमल के पत्ते से

(iv) दासियों से

उत्तर-(iii) कमल के पत्ते से

प्रश्न-9.‘गुड़ और चींटी’ शब्दों का प्रयोग किसके लिए किया गया है ?

(i) कृष्ण और गोपियों के लिए।

(ii) गोपियों और कृष्ण के लिए।

(iii) ऊधौ और कृष्ण के लिए।

(iv) ऊधौ और गोपियों के लिए।

उत्तर-(i) कृष्ण और गोपियों के लिए।

प्रश्न-10.गोपियाँ स्वयं को अबला और भोली क्यों कहती हैं ?

(i) कृष्ण से प्रेम के कारण।

(ii) ऊधौ की तरह ज्ञानी न होने के कारण।

(iii) विकल्प (i) और (ii) सही है।

(iv) इनमें से कोई नहीं ।

उत्तर-(iii) विकल्प (i) और (ii) सही है


(पार्ट-3) (Surdas Ke Pad Summary के लिए क्लिक करें )


प्रश्न-11.किसके रूप – सौन्दर्य पर ऊधौ मुग्ध नहीं हुए ?

(i) विष्णु के

(ii) कृष्ण के

(iii) शिव के

(iv) गणेश के

उत्तर-(ii) कृष्ण के

प्रश्न-12.गोपियों के अनुसार चीटियाँ गुड़ से क्यों लिपट जाती हैं?

(i) प्रेम के कारण

(ii) मीठे के कारण

(iii) तीखे के कारण

(iv) सभी विकल्प सही हैं

उत्तर-(i) प्रेम के कारण


दूसरा पद


प्रश्न-13.कौन मन की बात मन में ही माँझ रहा है ?

(i) ऊधौ

(ii) कृष्ण

(iii) ब्रजवासी

(iv) गोपियाँ

उत्तर-(iv) गोपियाँ

प्रश्न-14.गोपियाँ कौन – सी व्यथा सह रही थीं ?

(i) कृष्ण के वियोग की व्यथा।

(ii) कृष्ण के प्रेम की व्यथा।

(iii) ऊधौ के वियोग की व्यथा।

(iv) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर- (i) कृष्ण के वियोग की व्यथा।

प्रश्न-15.गोपियाँ किसके बल पर व्यथा सह रहीं थीं ?

(i) ऊधौ के आने की आस में।

(ii) अर्जुन के आने की आस में।

(iii) यशोदा के आने की आस में।

(iv) कृष्ण के आने की आस में।

उत्तर- (iv) कृष्ण के आने की आस में।


(पार्ट-4)


प्रश्न-16.गोपियों की विरह – व्यथा किस कारण बढ़ गई ?

(i)  प्रेम संदेश के कारण ।

(ii) शोक संदेश के कारण।

(iii) योग संदेश के कारण ।

(iv) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर- (iii) योग संदेश के कारण ।

प्रश्न-17.गोपियों को कृष्ण से क्या आशा थी ?

(i) आकर प्रेम से मुक्त करेंगे।

(ii) आकर विरह से मुक्त करेंगे।

(iii) योग से मुक्त करेंगे।

(iv) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर-(ii) आकर विरह से मुक्त करेंगे।

प्रश्न-18.गोपियों को प्रेम के बदले क्या मिला ?

(i) योग

(ii) प्रेम

(iii) क्रोध

(iv) शांति

उत्तर-(i) योग

प्रश्न-19.गोपियों के मन में कौन – सी बात अधूरी रह गई ?

(i) योग की भावना

(ii) प्रेम की भावना

(iii) करुण की भावना

(iv) भय की भावना

उत्तर- (ii) प्रेम की भावना

प्रश्न-20. गोपियाँ धीरज क्यों नहीं धारण कर पा रहीं ?

(i) ऊधौ का प्रेम की मर्यादा तोड़ने के कारण ।

(ii) योग – साधना में मन लगने के कारण।

(iii) कृष्ण का प्रेम की मर्यादा तोड़ने के कारण।

(iv) इनमें से कोई नहीं है।

उत्तर-(iii) कृष्ण का प्रेम की मर्यादा तोड़ने के कारण।

प्रश्न-21.योग – संदेश का गोपियों पर कौन – सा प्रभाव नहीं पड़ा ?

(i) विरह वेदना में तड़पने लगीं।

(ii) कृष्ण से मिलने की आशा समाप्त हो गई।

(iii) गोपियों को आहत कर दिया।

(iv) सभी उत्तर सही है।

उत्तर-(iv) सभी उत्तर सही है।

प्रश्न-22.गोपियाँ किस कारण अब तक मन की व्यथा सह रहीं ?

(i) कृष्ण से मिलने की आस में।

(ii) ऊधौ से मिलने की आस में।

(iii) सुदामा से मिलने की आस में।

(iv) ब्रज वासियों की आस में।

उत्तर- (i) कृष्ण से मिलने की आस में।


(पार्ट-5)


तीसरा पद


 प्रश्न-1.गोपियाँ किसे ‘हारिल की

लकड़ी’ कहती हैं ?

(i) ऊधौ को 

(ii) कृष्ण को

(iii) ब्रज वासियों को

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(ii) कृष्ण को

प्रश्न-2. वह कौन – सा पक्षी है, जो अपने पंजों में हमेशा एक लकड़ी पकड़े रहता है?

(i) हारिल पक्षी

(ii) कबूतर

(iii) तोता

(iv) मोर

उत्तर-(i) हारिल पक्षी 

प्रश्न-3. गोपियाँ रात – दिन किसकी   

      रट लगाए रहती हैं ?

(i) पिता की

(ii) कृष्ण की

(iii) माता की

(iv) इनमें से सभी की

उत्तर- (ii) कृष्ण की

प्रश्न-4.गोपियों को योग कैसा लगता है?

(i) कड़वी मूली के सामान।

(ii) मीठे तरबूज के समान ।

(iii) मीठी ककड़ी के समान।

(iv) कड़वी ककड़ी के समान।

उत्तर-(iv) कड़वी ककड़ी के समान।

प्रश्न-5.गोपियों के अनुसार योग की आवश्यकता कैसे लोगों को है ?

(i) जो भटके हैं।

(ii) जिनका मन स्थिर नहीं रहता है।

(iii) जिनमें कृष्ण के प्रति आस्था नहीं है।

(iv) इनमें से सभी।

उत्तर- (iv) इनमें से सभी।


(पार्ट-6)


प्रश्न-6.गोपियों ने योग की शिक्षा कैसे लोगों को देने की बात कही है ?

(i) जिनका मन चकरी के सामान है।

(ii) जिनका मन स्थिर नहीं रहता है।

(iii) जो कृष्ण के दीवाने नहीं हैं।

(iv) तीनों विकल्प सही हैं।

उत्तर-(iv) तीनों विकल्प सही हैं।

प्रश्न-7.ऊधौ गोपियों के लिए कौन-सी बीमारी (व्याधि) लेकर आये हैं ?

(i) लीवर की

(ii) हृदय की

(iii) योग की

(iv) मधुमेह की

उत्तर-(iii) योग की

प्रश्न-8.गोपियों ने किसके बारे में कभी सुना और न देखा ? 

(i) रोग के

(ii) योग के 

(iii) शोक के

(iv) दुःख के

उत्तर-(ii) योग के 

प्रश्न-9. ‘मन क्रम बचन नंद –नंदन’ ये ‘नंद और नंदन’ कौन है ?  

(i) बाबा और दाऊ

(ii) कृष्ण और दाऊ

(iii) बाबा और कृष्ण

(iv) कृष्ण और गोपियाँ

उत्तर-(iii) बाबा और कृष्ण


(पार्ट-7) सूरदास के पद प्रश्न -उत्तर / प्रश्न-अभ्यास के लिए क्लिक करें 


चौथा पद


प्रश्न-10. राजा का धर्म क्या होना चाहिए ?

(i) प्रजा को सताया जाए।

(ii) प्रजा पर ज्यादा कर लगाया जाए।

(iii) प्रजा को सताया न जाए।

(iv) प्रजा का शोषण करना।

उत्तर-(iii) प्रजा को सताया न जाए।

प्रश्न-11. गोपियाँ अब फिर से क्या पा लेंगी?

(i) अपना सामान

(ii) अपना मन

(iii) अपना आभूषण

(iv) अपना घर

उत्तर-(ii) अपना मन

प्रश्न-12.पहले के समय में सज्जन लोग क्या करते थे ?

(i) दूसरों की भलाई के लिए दौड़ते रहते थे।

(ii) अपनी भलाई के लिए दौड़ते रहते थे।

(iii)दूसरों की बुराई के लिए दौड़ते रहते थे।

(iv) कोई काम नहीं करते थे ।

उत्तर-(i)दूसरों की भलाई के लिए दौड़ते रहते थे।

प्रश्न-13. गोपियाँ क्या पाना चाहती हैं? 

(i) ऊधौ का संदेश 

(ii) कृष्ण के दर्शन

(iii) यशोदा के दर्शन

(iv) शिव के दर्शन

उत्तर-(ii) कृष्ण के दर्शन

प्रश्न-14. ‘समुझी बात कहत मधुकर के’- ‘मधुकर’ शब्द किसके संदर्भ में प्रयुक्त हुआ है ? 

(i) कृष्ण के 

(ii) नन्द के

(iii) ऊधौ के

(iv) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(iii) ऊधौ के

प्रश्न-15. गोपियों को ऐसा क्यों लगा कि कृष्ण ने राजनीति पढ़ ली है ?

(i) कृष्ण के प्रेम के कारण ।

(ii) ऊधौ के प्रेम के कारण।

(iii) ब्रज वासियों के प्रेम के कारण।

(iv) कृष्ण के छलपूर्ण व्यवहार के कारण।

उत्तर-(iv) कृष्ण के छलपूर्ण व्यवहार के कारण।


(पार्ट-8) MCQ Surdas Ke Pad 


प्रश्न-16. गोपियाँ किस पर क्या व्यंग्य कर रही हैं ? 

(i) ऊधौ और उसके छल पर व्यंग्य कर रही हैं।

(ii) कृष्ण और उसके छल पर व्यंग्य कर रही हैं।

(iii) दाऊ और उसके छल पर व्यंग्य कर रही हैं।

(iv) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर-(ii) कृष्ण और उसके छल पर व्यंग्य कर रही हैं।

प्रश्न-17.गोपियों ने कृष्ण के लिए ऐसा क्यों कहा- ‘बढ़ी बुद्धि जानी जो उनकी’ ? 

(i) प्रेम संदेश भेजने के कारण।

(ii) योग संदेश भेजने के कारण।

(iii) (i) और (ii) विकल्प सही है।

(iv) इनमें से कोई नहीं।

 उत्तर-(iii) (i) और (ii) विकल्प सही है।

प्रश्न-18. गोपियों के अनुसार स्वयं पर अन्याय कौन कर रहा है ?

(i) शिव

(ii) राम

(iii) ऊधौ

(iv) कृष्ण

 उत्तर-(iv) कृष्ण


आप हमेशा खुश रहें 

फिर मिलेंगे किसी नए विषय के साथ

तबतक के लिए धन्यवाद!

डॉ.अजीत भारती 

MCQ Surdas Ke Pad 

By hindi Bharti

Dr.Ajeet Bhartee M.A.hindi M.phile (hindi) P.hd.(hindi) CTET

error: Content is protected !!