Suchana lekhan

Suchana lekhan ?


प्रश्न-1. सूचना किसे कहते हैं?

उत्तर- कोई भी विशेष जानकारी लोगों के सामने प्रस्तुत करना ही सूचना कहलाता है।


प्रश्न-2. सूचना का क्या अर्थ है ?

उत्तर- सूचना को अंग्रेजी में Information कहते हैं।

सूचना का अर्थ है- समाचार, कहना, बताने या जताने की क्रिया, संकेत एवं इन्फॉरमेशन आदि हैं ।


प्रश्न-3. सूचना लेखन की परिभाषा बताइए।

उत्तर- परिभाषा- किसी विशेष सूचना को सार्वजानिक करना ही सूचना लेखन कहलाता है।

अथवा

  विशेष जानकारी देना ही सूचना लेखन कहलाता है।


 Suchana lekhan


प्रश्न-4. सूचना लेखन के कितने प्रकार हैं।

उत्तर- सूचना के दो प्रकार होते हैं-

1-सुखद सूचना- जैसे- खेल, समारोह आदि।

2-दुखद सूचना- जैसे- शोक सभा आदि।


प्रश्न-5. सूचना लेखन की विशेषताएँ बताइए।

उत्तर- सूचना लेखन की विशेषताएँ निम्न हैं-

1सूचना 30-40 शब्दों में लिखी जाती है।

2- सूचना की भाषा सरल होती है।

3- इसमें ध्यान आकर्षित करने वाले वाक्यों का प्रयोग किया जाता है।

4- इसमें महत्वपूर्ण बातें ही लिखी जाती हैं।


प्रश्न-6. सूचना लेखन के उद्देश्य बताइए।

उत्तर- सूचना लेखन के उद्देश्य इस प्रकार हैं-

1- छात्रों को कम से कम वाक्यों में जानकारी प्रदान करने का गुण विकसित करना।

2- विद्यार्थियों में अपनी बात कहने का आत्मविश्वास बढ़ाना।

3- किसी घटना अथवा कार्यक्रम की पूर्व में जानकारी देना।

4- सभी लोगों तक एक साथ अपनी बात पहुँचाना।


सूचना लेखन


प्रश्न-7. सूचना लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

उत्तर- निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-

1- सबसे पहले एक बॉक्स बनाते हैं।

2- बॉक्स में संस्था / कार्यालय / संगठन / विभाग / मंत्रालय का नाम लिखते हैं।

3- फिर सूचना शब्द लिखते हैं।

4- सूचना शब्द के नीचे बाएँ दिनांक लिखते हैं।

5- सूचना शब्द के ही नीचे शीर्षक लिखेंगे।

6- शीर्षक के नीचे सूचना का विषय लिखेंगे।

7- सूचना का विषय लिखने के बाद बाएँ   सूचना देने वाले का पद व नाम लिखेंगे।

8- इस तरह सम्पूर्ण सूचना बॉक्स के अंदर ही लिखेंगे।

9- सूचना लगभग 30 से 40 शब्दों में लिखेंगे।

10- इसकी भाषा सरल, स्पष्ट व  प्रभावशाली होनी चाहिए।

11- इसमें आवश्यक बातें ही लिखनी होती हैं।


चलो अब इसे एक उदाहरण से समझते हैं-

प्रश्न- आपके विद्यालय में एक दिन के लिए ‘रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में 30 से 40 शब्दों में एक सूचना लिखिए।

उत्तर- ‘रक्तदान शिविर’ पर सूचना लेखन

 Suchana lekhan


सूचना लेखन के अन्य उदाहरण

प्रश्न-1. स्टेट बैंक के प्रबंधक की ओर से बैंक में काम करने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की जानकारी देते हुए 30-40 शब्दों में सूचना लिखिए।

उत्तर- सूचना लेखन

स्टेट बैंक, कानपुर, उत्तर-प्रदेश

सूचना

दिनांक-22 जुलाई 2021

कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु

बैंक में काम करने वाले सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि 28 जुलाई 20XX को बैंक में सुबह 10:00 बजे सभी को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। उस दिन सबका बैंक में रहना आवश्यक है।

कल्याण सिंह चंदेल

शाखा प्रबंधक


प्रश्न-2. खेल विभाग की ओर से विद्यालय की क्रिकेट टीम में चयन हेतु छात्रों को 30-40 शब्दों में सूचना लिखिए।

उत्तर- क्रिकेट टीम में चयन हेतु विद्यार्थियों को सूचना

शिवाजी पब्लिक स्कूल, वर्धा महाराष्ट्र

सूचना लेखन

दिनाँक-10 जून 20XX

क्रिकेट टीम में चयन हेतु

सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 25 जून 20XX को विद्यालय की क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले खिलाडियों का चयन किया जाएगा। रूचि रखने वाले खिलाडी सोमवार तक खेल विभाग में संपर्क करें।

खेल विभाग

क.ख.ग.


प्रश्न-3. विद्यालय के प्राचार्य की ओर से विद्यार्थियों को कोरोना के चलते अवकाश की जानकारी देते हुए 30 से 40 शब्दों में सूचना लिखिए।

उत्तर- कोरोना के चलते अवकाश हेतु सूचना

पटेल स.वि.म.स्कूल, कानपुर

सूचना

दिनाँक-13 फरवरी 2020

कोरोना के चलते अवकाश हेतु

स्कूल के सभी विद्यार्थियों को उचित किया जाता है कि दिनाँक 20 फरवरी 20xx से कोरोना संक्रमण के चलते अग्रिम आदेश तक विद्यालय बंद रहेगा। आगे की सूचना सभी को मोबाइल मैसेज व मेल के माध्यम से भेज दी जाएगी।

आर.के. पटेल

प्राचार्य


प्रश्न-4.विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षा की जानकारी देते हुए 30-40 शब्दों में सूचना लिखिए।

उत्तर- सूचना लेखन

रचना पब्लिक स्कूल, जयपुर

सूचना लेखन

दिनाँक-22 जनवरी 20xx

ऑनलाइन कक्षा की जानकारी हेतु

सभी विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण के चलते जानकारी दी जा रही है कि विद्यालय सरकार की अग्रिम सूचना तक बंद रहेगा। तबतक आपकी ऑनलाइन कक्षा के माध्यम पढ़ाई चलती रहेगी।

एन.आर.कटियार

प्रधानाचार्य  


प्रश्न-5. आप एक विद्यालय के कक्षा 9वीं के विद्यार्थी हो, आपका परिचय-पत्र खो जाने की जानकारी देते हुए 30-40 शब्दों में एक सूचना लिखिए।

उत्तर- सूचना लेखन

आर.के.सचान, पब्लिक स्कूल देहरादून

सूचना लेखन

दिनाँक-24 अगस्त 20xx

परिचय-पत्र खो जाने संबंधी

सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय परिसर में मेरा विद्यालय का परिचय-पत्र खो गया है। उस पर मेरा नाम, फोटो, कक्षा-9वीं ‘ब’ लिखा है। यदि किसी को मिले तो लौटाने की कृपा कर करें।

राहुल चौधरी

कक्षा-9वीं/ब


SUCHANA LEKHAN CLASS 10

आज के लिए इतना ही धन्यवाद!

डॉ. अजीत भारती

By hindi Bharti

Dr.Ajeet Bhartee M.A.hindi M.phile (hindi) P.hd.(hindi) CTET

2 thoughts on “Suchana lekhan/सूचना लेखन/SUCHANA LEKHAN CLASS 10”

Comments are closed.

error: Content is protected !!