raskhan ke savaiye

raskhan ke savaiye? इस पेज में आप सीबीएसई कक्षा 9 हिंदी अ के पाठ रसखान के सवैये से संबंधित उपयोगी MCQ समझेंगे


पाठ-रसखान के सवैये (CBSE कक्षा-9 )

पार्ट-1

प्रश्न-1.रसखान अगले जन्म में कहाँ निवास करना चाहते हैं ?

(i) आगरा में ।

(ii) ब्रज के गोकुल गाँव में ।

(iii) ग्वालियर में ।

(iv) झाँसी में ।

उत्तर-(ii) ब्रज के गोकुल गाँव में।

 

प्रश्न-2. गोवर्धन पर्वत को कृष्ण ने अपनी उँगली पर क्यों उठाया था ?

(i) पर्वत से बदला लेने के लिए ।

(ii) ब्रजवासियों को सबक देने के लिए ।

(iii) कंस का घमंड दूर करने के लिए ।

(iv) ब्रजवासियों की सुरक्षा के लिए ।

उत्तर-(iv) ब्रजवासियों की सुरक्षा के लिए ।

 

प्रश्न-3. रसखान किस पर तीनों लोक न्योछावर करने को तैयार है ?

(i) कृष्ण की लाठी और काले कम्बल पर ।

(ii) कृष्ण के महल पर ।

(iii) मथुरा की गायों पर ।

(iv) कृष्ण की बाँसुरी पर ।

उत्तर-(i) कृष्ण की लाठी और काले कम्बल पर ।

 

प्रश्न-4. रसखान का ब्रजभूमि से लगाव क्यों है? 

(i) वहाँ उनका जन्म हुआ था ।

(ii) ब्रज में उनके संबंधी रहते हैं ।

(iii) कृष्ण से गहरा प्रेम होने के कारण ।

(iv) ब्रज में शिक्षा ग्रहण करने के कारण ।

उत्तर-(iii) कृष्ण से गहरा प्रेम होने के कारण ।


raskhan ke savaiye mcq


पार्ट-2

प्रश्न-5. रसखान पशु बनकर कहाँ रहना चाहते हैं ?

(i) मथुरा में कंस की सेना के बीच ।

(ii) ब्रजभूमि में नंद की गायों के बीच में । 

(iii) अयोद्ध्या में राम की गौशाला में ।

(iv) इनमें से सभी ।

उत्तर-(ii) ब्रजभूमि में नंद की गायों के बीच में । 

 

प्रश्न-6. नंद की गाय चराने के लिए रसखान कौन-कौन सा-सुख त्यागना चाहता है ? 

(i) केवल नवों निधियों का सुख त्यागने को तैयार है ।

(ii) केवल आठों सिद्धियों का सुख त्यागने को तैयार है

(iii) आठों सिद्धियों और नवों निधियों का सुख त्यागने को तैयार है ।

(iv) इनमें से कोई नहीं है ।

उत्तर-(iii) आठों सिद्धियों और नवों निधियों का सुख त्यागने को तैयार है ।

 

प्रश्न-7. रसखान ने सवैया किस भाषा में रचे हैं ?

(i) अवधी भाषा में ।

(ii) ब्रजभाषा में ।

(iii) बुन्देली में । 

(iv) मालवी में ।

उत्तर-(ii) ब्रजभाषा में ।

 

प्रश्न-8. रसखान ब्रजभूमि के करील कुंजों पर क्या न्योछावर कर देना चाहते हैं ?

(i) चाँदी के करोड़ों गहने ।

(ii) सोने के आभूषण ।

(iii) हीरों का हार ।

(iv) सोने के करोंड़ों महल ।

उत्तर-(iv) सोने के करोंड़ों महल ।

 

प्रश्न-9. रसखान कौन-सा पत्थर बनाना चाहते हैं ?

(i) लाल पत्थर ।

(ii) गोवर्धन पर्वत का ।

(iii) काला पत्थर ।

(iv) महेंद्र पर्वत का ।

उत्तर-(ii) गोवर्धन पर्वत का ।


पार्ट-3

प्रश्न-10. ‘कालिंदी कूल कदंब की डारन’ में कौन-सा अलंकार है ?

(i) यमक अलंकार ।

(ii) श्लेष अलंकार ।

(iii) अनुप्रास अलंकार ।

(iv) रूपक अलंकार ।

उत्तर-(iii) अनुप्रास अलंकार ।

 

प्रश्न-11. पशु बनने की स्थिति में कवि क्या चाहता है ?

(i) गाय बनकर कृष्ण का स्नेह । 

(ii) कृष्ण की बाँसुरी बजाकर नाग के दर्शन।

(iii) ग्वाल बनकर मंदारी ।

(iv) ब्रज का मुखिया ।

उत्तर-(i) गाय बनकर कृष्ण का स्नेह । 

 

प्रश्न-12. रसखान पक्षी के रूप में कहाँ बसेरा करना चाहते हैं ?

(i) यमुना तट पर खड़े कदम्बों की डाल पर

(ii) गंगा नदी पर खड़े नीम की डाल पर ।

(iii) यमुना तट पर खड़े आम के पेड़ों पर ।

(iv) यमुना तट पर खड़े बबूल की डाल पर।

उत्तर- (i) यमुना तट पर खड़े कदम्बों की डाल पर ।

 

प्रश्न-13. मनुष्य का जन्म मिलने पर रसखान ने क्या इच्छा की ? 

(i) ब्रज में बकरी चराने की ।

(ii) गोकुल के गाँव में विहार की ।

(iii) मथुरा में कंस से युद्ध करने की ।

(iv) आगरा का किला घूमने की ।

उत्तर-(ii) गोकुल के गाँव में विहार की ।

 

प्रश्न-14. रसखान अपनी आँखों से क्या देखने की इच्छा प्रकट करता है ?

(i) ब्रज के मंदिर और मस्जिद ।

(ii) ब्रज के वन, बाग और सरोवर ।

(iii) ब्रज के गाँव और भेड़ें ।

(iv) ब्रज के पेड़ और खेत ।

उत्तर-(ii) ब्रज के वन, बाग और सरोवर ।

 

प्रश्न-15. रसखान नंद की गाय चराने के लिए क्या मूल्य देना चाहता है ?

(i) चालीस गाँव ।

(ii) सोने के महल ।

(iii) आठों सिद्धियों और नौ निधियों का सुख 

(iv) हीरों के आभूषण ।

उत्तर-(iii) आठों सिद्धियों और नौ निधियों का सुख ।

 


raskhan ke savaiye Que.+Ans. Clike-https://hindibharti.in/%E0%A4%B0%E0%A4%B8%E0%A4%96%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A4%B5%E0%A5%88%E0%A4%AF%E0%A5%87/


पार्ट-4

प्रश्न-16. रसखान का निम्नलिखित में से किससे गहरा लगाव है ?

(i) मथुरा के पेड़ों से ।

(ii) ब्रजभूमि से ।

(iii) आगरा के पेठा से ।

(iv) भरतपुर की गायों से ।

उत्तर-(ii) ब्रजभूमि से ।

 

प्रश्न-17. रसखान ब्रजभूमि में ही जन्म क्यों लेना चाहते हैं ?

(i) कृष्ण से मित्रता के कारण ।

(ii) कृष्ण से प्रेम के कारण ।

(iii) नंदबाबा से परिचित होने के कारण ।

(iv) कंस का शत्रु होने के कारण ।

उत्तर-(ii) कृष्ण से प्रेम के कारण ।

 

प्रश्न-18. मनुष्य के रूप में जन्म लेने पर रसखान की क्या इच्छा है ?

(i) कृष्ण का भाई बनने की ।

(ii) ब्रज का राजा बनने की ।

(iii) कृष्ण के बालसखा बनने की ।

(iv) मथुरा की गाय पालने की ।

उत्तर-(iii) कृष्ण के बालसखा बनने की ।

 

प्रश्न-19. निम्न में से रसखान की कौन-सी रचना है ?  

(i) प्रेमवाटिका ।

(ii) साखी ।

(iii) वाख ।

(iv) बच्चे काम पर जा रहे हैं ।

उत्तर-(i) प्रेमवाटिका ।


पार्ट-5

प्रश्न-20. रसखान का पूरा नाम क्या है ?

(i) सुलेमान ।

(ii) मोहम्मद इब्राहिम ।

(iii) सैयद इब्राहिम ।

(iv) जाबिर हुसैन । 

उत्तर-(iii) सैयद इब्राहिम ।

 

प्रश्न-21. गोपिका कृष्ण की किस बात से आकर्षित है ?

(i)कृष्ण के जादू और ढोल की तान से ।

(ii)कृष्ण के केश और उनकी माला से।

(iii)कृष्ण की मंद मुस्कान और मनमोहक तान से।

(iv)कृष्ण के नृत्य और मनमोहक तान से।

उत्तर- (iii) कृष्ण की मंद मुस्कान और मनमोहक तान से ।

 

प्रश्न-22. ‘या मुरली मुरलीधर की’ में कौन-सा अलंकार है ?

(i) अनुप्रास अलंकार ।

(ii) यमक अलंकार ।

(iii) श्लेष अलंकार ।

(iv) रूपक अलंकार ।

उत्तर- (i) यमक अलंकार ।

 

प्रश्न-23. रसखान किस भाषा के कवि हैं ?

(i) ब्रजभाषा के ।

(ii) अवधी के ।

(iii) भोजपुरी के ।

(iv) बुंदेली के ।

उत्तर-(i) ब्रजभाषा के ।

 

प्रश्न-24. कृष्ण अपनी किन-किन विशेषताओं से गोपियों को प्रभावित करते हैं ? 

(i) मोहक मुसकान से।

(ii) मुरली की मधुर तान से ।

(iii) लोक गीत के मधुर गान से ।

(iv) सभी विकल्प सही हैं ।

उत्तर- (iv) सभी विकल्प सही हैं ।


raskhan ke savaiye in hindi


पार्ट-6

प्रश्न-25. गोपी कानों में अँगुली क्यों देना चाहती है ?

(i)कृष्ण की बाँसुरी की ध्वनि न सुनाई दे ।

(ii)कृष्ण की बाँसुरी की ध्वनि सुनाई दे ।

(iii)कृष्ण के पैरों की पैंजनियों की ध्वनि न सुनाई दे ।

(iv)कृष्ण के पियानों की ध्वनि न सुनाई दे ।

उत्तर-(i)कृष्ण की बाँसुरी की ध्वनि न सुनाई दे ।

 

प्रश्न-26. सखी से क्या संभाला नहीं जा रहा  है ?

(i) सिर पर पहना हुआ मुकुट।

(ii) पीले भारी वस्त्र ।

(iii) कृष्ण की मधुर मनमोहक मुसकान का सुख ।

(iv) सोने के गहने ।

उत्तर- (iii) कृष्ण की मधुर मनमोहक मुसकान का सुख ।

 

प्रश्न-27. गोपी अपने होंठों पर कृष्ण की मुरली क्यों धारण नहीं करना चाहती है ?

(i) उन्हें मुरली बजानी नहीं आती है ।

(ii) उनके पास अपनी खुद की मुरली है ।

(iii) वे मुरली को सौतन मानती हैं ।

(iv) मुरली बहुत महँगी आती है ।

उत्तर-(iii) वे उसे सौतन मानती हैं ।

 

प्रश्न-28. गोपियाँ किससे ईर्ष्या करती हैं ? 

(i) कृष्ण की गायों से ।

(ii) मथुरा वासियों से ।

(iii) कृष्ण की मुरली से।

(iv) गोकुल की स्त्रियों से ।

उत्तर-(iii) कृष्ण की मुरली से।

 

प्रश्न-29. गोपी श्रीकृष्ण का रूप धारण करने के लिए क्या – क्या शृंगार करने को तैयार है ?

(i) गुंजों की माला ।

(ii) मोरमुकुट ।

(iii) पीले वस्त्र और लाठी ।

(iv) सभी विकल्प सही हैं ।

उत्तर- (iv) सभी विकल्प सही हैं ।

 

प्रश्न-30. कृष्ण – प्रेम में डूबी गोपिका किसके समझाने पर भी लोकलाज नहीं करेंगी ?

(i) सारे ब्रजवासियों के ।

(ii) सारे मथुरावासियों के ।

(iii) सारे आगरा वासियों के ।

(iv) सारे दिल्लीवासियों के ।

उत्तर- (i) सारे ब्रजवासियों के ।


पार्ट-7

प्रश्न-31. ‘गोधन’ से क्या आशय है?

(i) गाय और धन ।

(ii) शरीर पर गोदना करवाना ।

(iii) एक लोकगीत, जिसे कृष्ण गाया करते थे।

(iv) गौशाला ।

उत्तर- (iii) एक लोकगीत, जिसे कृष्ण गाया करते थे।

 

प्रश्न-32. गोपी अपने-आप को संभाल क्यों नहीं पाती ? 

(i) कृष्ण के पीले वस्त्रों के कारण ।

(ii) कृष्ण की मधुर तान और मुस्कान के कारण ।

(iii) कृष्ण की गायों के कारण ।

(iv) कृष्ण के चक्र के कारण ।

उत्तर- (ii) कृष्ण की मधुर तान और मुस्कान ।

 

प्रश्न-33. अट्टालिका पर चढ़कर कौन मोहिनी तान छेड़ता है ? 

(i) ऊधौ ।

(ii) राधा ।

(iii) कृष्ण ।

(iv) सुदामा ।

उत्तर- (iii) कृष्ण ।

 

प्रश्न-34. आपकी दृष्टि में गोपियों का प्रेम कृष्ण के प्रति कैसा है ?

(i) निस्वार्थ ।

(ii) स्वार्थपूर्ण ।

(iii) पड़ोसियों की तरह ।

(iv) माँ की तरह ।

उत्तर- (i) निस्वार्थ ।

 

प्रश्न-35. गोपी के अनुसार किसकी मुसकान की जादू से बचा नहीं जा सकता ?

(i) कृष्ण की ।

(ii) ऊधौ की ।

(iii) नंदबाबा की ।

(iv) यशोदा की ।

उत्तर- (i) कृष्ण की ।


raskhan ke savaiye hidni


पार्ट-8

प्रश्न-36. अपने हाथों में लकुटी लेकर गायों और ग्वालों के साथ जगत में कौन घूमना चाहता है ?

(i) गोपी ।

(ii) कृष्ण ।

(iii) ग्वाल ।

(iv) ब्रजवासी ।

उत्तर- (i) गोपी ।

 

प्रश्न-37. किसके कहने पर गोपी कृष्ण का स्वांग रचने को तैयार है ?

(i) कृष्ण के ।

(ii) सुदामा के ।

(iii) सखी के ।

(iv) नंदबाबा के ।

उत्तर-(iii) सखी के ।

 

प्रश्न-38. गोपियों के अनुसार कृष्ण किसके कारण उनसे दूर रहते हैं ?

(i) गायों के कारण ।

(ii) मक्खन के कारण ।

(iii) मुरली के कारण ।

(iv) खेलने के कारण ।

उत्तर- (iii) मुरली के कारण ।

 

प्रश्न-39. गोपी सखी के कहने पर सबसे पहले क्या धारण करेगी ?

(i) पीले वस्त्र ।

(ii) गुजों की माला।

(iii) सोने का मुकुट ।

(iv) सिर पर मोरपंख ।

उत्तर- (iv) सिर पर मोरपंख ।

 

प्रश्न-40. गोपी किस तरह के वस्त्र धारण करेगी ?

(i) नीले वस्त्र ।

(ii) पीले वस्त्र ।

(iii) लाल वस्त्र ।

(iv) काले वस्त्र ।

उत्तर- (ii) पीले वस्त्र ।


पार्ट-9

प्रश्न-41. गोपी अपने गले में किसकी माला डालेगी ?

(i) फूलों की ।

(ii) गुंजों की ।

(iii) मोतियों की ।

(iv) कुंद की ।

उत्तर- (ii) गुंजों की ।

 

प्रश्न-42. कृष्ण का स्वांग रचना किसको अच्छा लगता है ? 

(i) ऊद्धौ को ।

(ii) सुदामा को ।

(iii) गोपी को ।

(iv) ब्रजवासियों को ।

उत्तर- (iii) गोपी को ।

 

प्रश्न-43. गोपी के अनुसार किसकी मुसकान की जादू से नहीं बचा जा सकता है ? 

(i) कृष्ण की ।

(ii) गोपी की ।

(iii) द्रोपती की ।

(iv) सुदामा की।

उत्तर- (i) कृष्ण की ।


आज के लिए  इतना ही धन्यवाद!

     डॉ. अजीत भारती

रसखान कविता कोश-http://kavitakosh.org/kk/%E0%A4%B0%E0%A4%B8%E0%A4%96%E0%A4%BE%E0%A4%A8

By hindi Bharti

Dr.Ajeet Bhartee M.A.hindi M.phile (hindi) P.hd.(hindi) CTET

error: Content is protected !!