Ram Laxman Parshuram Sanvad MCQ
Ram Laxman Parshuram Sanvad MCQ ? यहाँ पर पाठ से संबंधित बहुविकल्पी प्रश्न -उत्तर दिए जा रहे हैं, जो बहुत ही उपयोगी साबित होंगे ।
पाठ-2.राम-लक्ष्मण–परशुराम-संवाद MCQ
पहला पद
प्रश्न-1.राम ने परशुराम से क्या कहा ?
(i) धनुष तोड़ने वाला आपका कोई दास होगा
(ii) धनुष तोड़ने वाला आपका कोई शत्रु होगा
(iii) धनुष तोड़ने वाला आपका कोई मित्र होगा
(iv) धनुष तोड़ने वाला आपका कोई भाई होगा
उत्तर-(i) धनुष तोड़ने वाला आपका कोई दास होगा
प्रश्न-2.राम कैसे स्वाभाव के हैं ?
(i) शांत
(ii) क्रोध
(iii) चापलूस
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(i) शांत
प्रश्न-3. परशुराम स्वाभाव से कैसे हैं ?
(i) शांत
(ii) सरल
(iii) क्रोधी
(iv) इनमें से सभी
उत्तर-(iii) क्रोधी
प्रश्न-4. परशुराम क्रोध में क्यों थे ?
(i) ब्रह्मा का धनुष टूटने के कारण
(ii) विष्णु का धनुष टूटने के कारण
(iii) अर्जुन का धनुष टूटने के कारण
(iv) शिव धनुष टूटने के कारण
उत्तर-(iv) शिव धनुष टूटने के कारण
प्रश्न-5. परशुराम ने राम की बातों का क्या उत्तर दिया ?
(i) सेवक सेवा करने का कार्य करता है
(ii) सेवक ने शत्रु जैसा कार्य किया है
(iii)सेवक ने लड़ाई करने का कार्य किया है
(iv) सभी उत्तर सही हैं
उत्तर-(iv) सभी उत्तर सही हैं
प्रश्न-6. परशुराम के वचनों को सुनकर लक्ष्मण क्यों मुसकाए ?
(i) डींग हाँकने के कारण
(ii) बड़बोले वचनों के कारण
(iii) खोखलेपन के कारण
(iv) सभी उत्तर सही हैं
उत्तर-(iv) सभी उत्तर सही हैं
प्रश्न-7. राम की कौन – सी विशेषता नहीं हैं ?
(i) निडर
(ii) विनय
(iii) सत्य वचन
(iv) क्रोध
उत्तर-(iv) क्रोध
प्रश्न-8. परशुराम ने सभा से क्या कहा?
(i) धनुष तोड़ने वाला सभा से बाहर आए
(ii) धनुष तोड़ने वाला घर जाए
(iii) धनुष तोड़ने वाला क्षमा माँग ले
(iv) धनुष तोड़ने वाला कोई बच्चा है
उत्तर-(i) धनुष तोड़ने वाला सभा से बाहर आए
प्रश्न-9. कौन-सा विकल्प लक्ष्मण से सम्बंधित नहीं है?
(i) बचपन में मैंने कोई धनुष नहीं तोड़े
(ii) बचपन में मैंने कई धनुष तोड़े
(iii) परशुराम के वचन सुन लक्ष्मण हँसे
(iv) इसी धनुष पर इतनी ममता क्यों
उत्तर-(i) बचपन में मैंने कोई धनुष नहीं तोड़े
प्रश्न-10. राम – लक्ष्मण –परशुराम संवाद तुलसीदास ने किस भाषा में लिखा है ?
(i) ब्रजभाषा
(ii) खड़ीबोली
(iii) बुन्देली
(iv) अवधी भाषा
उत्तर-(iv) अवधी भाषा
दूसरा पद (Ram Laxman Parshuram Sanvad Summary के लिए क्लिक करें)
प्रश्न-11. परशुराम ने लक्ष्मण को धमकाते हुए क्या नहीं कहा ?
(i) तुम्हें बच्चा समझकर छोड़ रहा हूँ
(ii) मैंने सहस्रबाहु को मार डाला था
(iii) मैं क्षत्रियों का शत्रु हूँ
(iv) मैं बचपन से सरल स्वाभाव का हूँ
उत्तर-(iv) मैं बचपन से सरल स्वाभाव का हूँ
प्रश्न-12. लक्ष्मण की वाणी का स्वर कैसा है?
(i) शांत और व्यंग्यपूर्ण
(ii) व्यंग्य और क्रोधपूर्ण
(iii) क्रोध और शांतपूर्ण
(iv) व्यंग्य और झूठवाला
उत्तर-(ii) व्यंग्य और क्रोधपूर्ण
प्रश्न-13. लक्ष्मण ने परशुराम को धनुष टूटने का कौन – सा तर्क नहीं दिया ?
(i) मेरी दृष्टि में सभी धनुष समान हैं
(ii) इस पुराने धनुष के टूटने से न किसी का लाभ न हानि
(iii) इस धनुष को मेरे छूते ही टूट गया
(iv) भैया राम के हाथ लगते ही धनुष टूट गया
उत्तर-(iii) इस धनुष को मेरे छूते ही टूट गया
प्रश्न-14. परशुराम ने अपने विषय में क्या नहीं कहा है ?
(i) बाल ब्रहम्चारी हूँ
(ii) क्षत्रियों का शत्रु हूँ
(iii) मैं बहुत क्रोधी हूँ
(iv) मैं शांत स्वभाव का हूँ
उत्तर-(iv) मैं शांत स्वभाव का हूँ
प्रश्न-15. सहस्रबाहु की भुजाओं को किसने काट डाला था ?
(i) लक्ष्मण ने
(ii) कृष्ण ने
(iii) परशुराम ने
(iv) रावण ने
उत्तर-(iii) परशुराम ने
प्रश्न-16. ‘भुजबल भूमि भूप बिनु किन्ही’- किसका कथन है?
(i) जनक
(ii) भरत
(iii) परशुराम
(iv) लक्ष्मण
उत्तर-(iii) परशुराम
प्रश्न-17. कौन बिना कारण के क्रोध कर रहा है?
(i) रावण
(ii) परशुराम
(iii) लक्ष्मण
(iv) शिव
उत्तर-(ii) परशुराम
प्रश्न-18. किसके प्रभाव से गर्भ में पलता शिशु नष्ट हो जाता है ?
(i) लक्ष्मण के तीर से
(ii) रावण की गर्जना से
(iii) भरत की तलवार से
(iv) परशुराम के फरसा से
उत्तर-(iv) परशुराम के फरसा से
प्रश्न-19. परशुराम किस जगत विख्यात धनुष की बात करते हैं ?
(i) ब्रह्म धनुष की
(ii) शिव धनुष की
(iii) विष्णु धनुष की
(iv) अर्जुन धनुष की
उत्तर-(ii) शिव धनुष की
प्रश्न-20. धरती के सारे राजाओं का वध करके पृथ्वी को जीतकर किसने ब्राह्मणों में दान कर दिया-
(i) कर्ण ने
(ii) राम ने
(iii) परशुराम ने
(iv) युधिष्ठर ने
उत्तर-(iii) परशुराम ने
तीसरा पद
प्रश्न-21. ‘चाहत उड़ावन फूँकि पहारू’ का भाव क्या है?
(i) विचार का
(ii) संज्ञात्मक
(iii) संवेदना का
(iv) व्यंग्य का
उत्तर-(iv) व्यंग्य का
प्रश्न-22. देवता, ब्राह्मण, भक्त और गाय पर वीरता दिखाना किसके कुल की परंपरा नहीं है ?
(i) परशुराम के
(ii) जनक के
(iii) लक्ष्मण के
(iv) रावण के
उत्तर- (iii) लक्ष्मण के
प्रश्न-23. लक्ष्मण परशुराम के वचनों को किस कारण सहन कर रहे हैं ?
(i) वैश्य समझकर
(ii) शूद्र समझकर
(iii) क्षत्रिय समझकर
(iv) ब्राह्मण समझकर
उत्तर-(iv) ब्राह्मण समझकर
प्रश्न-24. ‘अहो मुनीसु महाभट मानी’- यह किसके लिए और किसने कहा है?
(i) राम, परशुराम
(ii) परशुराम, लक्ष्मण
(iii) लक्ष्मण, जनक
(iv) रावण, राम
उत्तर-(ii) परशुराम, लक्ष्मण
प्रश्न-25. कौन – सा कथन लक्ष्मण का नहीं है ?
(i) बिहसि लखनु बोले मृदु बानी
(ii) कोटि कुलिस सम वचनु तुम्हारा
(iii) रे सठ सुनेहि सुभाउ न मोरा
(iv) पुनि पुनि मोहि देखाव कुठारू
उत्तर-(iii) रे सठ सुनेहि सुभाउ न मोरा
प्रश्न-26. लक्ष्मण ने कोमल वाणी में परशुराम पर क्या कहकर व्यंग्य किया ?
(i) आप तो महान दयालु निकले
(ii) आप तो बहुत बड़े योद्धा निकले
(iii) आप तो बहुत बड़े दानी निकले
(iv) आप तो बड़े शांति स्वभाव के निकले
उत्तर-(ii) आप तो बहुत बड़े योद्धा निकले
प्रश्न-27. लक्ष्मण को अपयश और पाप की संभावना किसके मारने पर है ?
(i) सूपनखा के
(ii) मेघनाथ के
(iii) कुम्भकर्ण के
(iv) परशुराम के
उत्तर- (iv) परशुराम के
प्रश्न-28. ‘कुम्हड़बतिया’ किसका प्रतीक है?
(i) निर्बल व्यक्ति का
(ii) कठोर व्यक्ति का
(iii) वीर व्यक्ति का
(iv) दानी व्यक्ति का
उत्तर-(i) निर्बल व्यक्ति का
प्रश्न-29. ‘व्यर्थ धरहु धनु बान कुठारा’ किसके लिए कहा गया है ?
(i) परशुराम
(ii) राम
(iii) अर्जुन
(iv) लक्ष्मण
उत्तर-(i) परशुराम
प्रश्न-30. किसके वचन करोड़ों वज्रों के समान कठोर हैं ?
(i) विश्वामित्र के
(ii) परशुराम के
(iii) राम के
(iv) लक्ष्मण के
उत्तर-(ii) परशुराम के
प्रश्न-31. यह धनुष और बाण आपने व्यर्थ में धारण किए हैं- यह कथन किसका है और किसके लिए है-
(i) परशुराम, लक्ष्मण
(ii) लक्ष्मण, परशुराम
(iii) परशुराम, राम
(iv) राम, परशुराम
उत्तर-(ii) लक्ष्मण, परशुराम
प्रश्न-32. ऋषि भृगु का पुत्र कौन है ?
(i) शिव
(ii) विश्वामित्र
(iii) परशुराम
(iv) रावण
उत्तर-(iii) परशुराम
प्रश्न-33. अगर आपके सामने कोई अन्याय कर रहा हो, तो आप क्या करेंगे ?
(i) शांति से बचकर निकल जाएँगे
(ii) अनदेखा करके चले जाएँगे
(iii) ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहेंगे
(iv) अन्याय को शांतिपूर्ण रोकेंगे
उत्तर-(iv) अन्याय को शांतिपूर्ण रोकेंगे
पार्ट-2 (Ram Laxman Parshuram Sanvad MCQ)
चौथा पद
प्रश्न-1. ‘राम-लक्ष्मण-परशुराम-संवाद-तुलसीदास’ कविता कहाँ से ली गई है?
(i) विनयपत्रिका से
(ii) कवितावली से
(iii) रामचरितमानस से
(iv) दोहावली से
उत्तर- (iii) रामचरितमानस से
प्रश्न-2. लक्ष्मण ने शूरवीर की क्या विशेता नहीं बताई है ?
(i) वह वीरता का प्रदर्शन करता है
(ii)वह शत्रु के सामने अपनी डींगे हाँकता है
(iii) वह शत्रु को धोखे से मार देता है
(iv) वह युद्ध के मैदान में बातें नहीं बनाता
उत्तर-(iii) वह शत्रु को धोखे से मार देता है
प्रश्न-3. ‘गारी देत न पावहु सोभा’- किसने किसके लिए कहा है ?
(i) राम ने रावण के लिए
(ii) लक्ष्मण ने परशुराम के लिए
(iii) विश्वामित्र ने परशुराम के लिए
(iv) राम ने लक्ष्मण के लिए
उत्तर-(ii) लक्ष्मण ने परशुराम के लिए
प्रश्न-4. ‘कौसिक’ किसके लिए संबोधित किया गया है ?
(i) जनक के लिए
(ii) दशरथ के लिए
(iii) विश्वामित्र के लिए
(iv) परशुराम के लिए
उत्तर-(iii) विश्वामित्र के लिए
प्रश्न-5. ‘भानुबंस राकेस कलंकू’ किसको कहा गया है ?
(i) रावण
(ii) राम
(iii) लक्ष्मण
(iv) परशुराम
उत्तर-(iii) लक्ष्मण
प्रश्न-6. लक्ष्मण की किस बात से परशुराम क्रोधित हो गए ?
(i) बड़बोलेपन का मजाक उड़ाने के कारण
(ii) उनके वचनों पर व्यंग्य के कारण
(iii) उन्हें सभा में चुनौती देने के कारण
(iv) सभी उत्तर सही हैं
उत्तर-(iv) सभी उत्तर सही हैं
प्रश्न-7. कौन अपने मुँह से अपनी कई बार प्रसंशा कर चुका है-
(i) परशुराम
(ii) मेघनाथ
(iii) राम
(iv) लक्ष्मण
उत्तर-(i) परशुराम
प्रश्न-8. परशुराम ने विश्वामित्र से लक्ष्मण के बारे में क्या नहीं कहा है-
(i) लक्ष्मण मूर्ख है
(ii) लक्ष्मण बहुत ही सरल स्वभाव का है
(iii) लक्ष्मण अपने कुल का कलंक है
(iv) लक्ष्मण अज्ञानी, निरंकुश और उद्दंड है
उत्तर-(ii) लक्ष्मण बहुत ही सरल स्वभाव का है
प्रश्न-9. ‘रिपु’ का अर्थ है–
(i) मित्र
(ii) शत्रु
(iii) पड़ोसी
(iv) संबंधी
उत्तर-(ii) शत्रु
प्रश्न-10. ‘यदि तुम इसे बचाना चाहते हो, तो हमारा प्रताप, बल और क्रोध बताकर इसे रोक लो’- किसने किससे कहा है ?
(i) परशुराम ने विश्वामित्र से
(ii) लक्ष्मण ने परशुराम से
(iii) राम ने परशुराम से
(iv) परशुराम ने लक्ष्मण से
उत्तर-(i) परशुराम ने विश्वामित्र से
प्रश्न-11.क्रोध करना क्या हमेशा उचित है ?
(i) नहीं
(ii) हाँ
(iii) कभी – कभी
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(iii) कभी – कभी
प्रश्न-12. परशुराम के गुरु कौन थे ?
(i) भगवान ब्रह्मा
(ii) भगवान कृष्ण
(iii) भगवन शिव
(iv) भगवान विष्णु
उत्तर-(iii) भगवन शिव
पाँचवा पद (Ram Laxman Parshuram Sanvad question answer )
प्रश्न-13.‘राम-लक्ष्मण-परशुराम-संवाद’ तुलसी दास कृत कविता किस कांड से ली गई है-
(i) उत्तर कांड
(ii) लंका कांड
(iii) बाल कांड
(iv) सुंदर कांड
उत्तर-(iii) बाल कांड
प्रश्न-14.इनमें से कौन – सी बात लक्ष्मण ने परशुराम से कही है ?
(i) बाल बिलोकि बहुत मैं बाँचा
(ii) गुरहि उरिन होतेउँ श्रम थोरे
(iii) तुम्ह तौ कालु हाँक जनु लावा
(iv) बाल दोष गुन गनहिं न साधू
उत्तर-(iii) तुम्ह तौ कालु हाँक जनु लावा
प्रश्न-15. परशुराम को सब हरा ही हरा सूझ रहा है- ऐसा मन में हँसकर कौन कह रहा है ?
(i) राम
(ii) जनक
(iii) दशरथ
(iv) विश्वामित्र
उत्तर-(iv) विश्वामित्र
प्रश्न-16. मैं इसे बालक समझकर बहुत बार बचाता रहा हूँ- यह कथन किसका है ?
(i) राम का
(ii) परशुराम का
(iii) लक्ष्मण का
(iv) विश्वामित्र
उत्तर- (ii) परशुराम का
प्रश्न-17.बार-बार फरसा से कौन डरा रहा है ?
(i) लक्ष्मण
(ii) परशुराम
(iii) विश्वामित्र
(iv) राम
उत्तर-(ii) परशुराम
प्रश्न-18. बालकों के गुण और दोषों पर कौन अधिक ध्यान नहीं देते हैं ?
(i) पिता
(ii) माता
(iii) साधुजन
(iv) भाई
उत्तर-(iii) साधुजन
प्रश्न-19. ‘केवल कौसिक सील तुम्हारे’- यह कथन किसका है ?
(i) विश्वामित्र का
(ii) राम का
(iii) परशुराम का
(iv) लक्ष्मण का
उत्तर-(iii) परशुराम का
प्रश्न-20. ‘हरा ही हरा सूझना’ क्या है-
(i) विलोम
(ii) मुहावरा
(iii) सूक्ति
(iv) लोकोक्ति
उत्तर-(ii) मुहावरा
प्रश्न-21. परशुराम गुरु – ऋण से किस प्रकार उऋण होना चाहते हैं ?
(i) शिव धनुष तोड़ने वाले का वध करके
(ii) सभा के सभी राजाओं का वध करके
(iii) जनक का वध करके
(iv) रावण के भाई विभीषण का वध करके
उत्तर-(i) शिव धनुष तोड़ने वाले का वध करके
प्रश्न-22. ‘राम-लक्ष्मण-परशुराम-संवाद’ किस छंद में है-
(i) दोहा – चौपाई
(ii) दोहा – सोरठा
(iii) रोला – कुण्डलिया
(iv) कवित्त – बरवै
उत्तर-(i) दोहा – चौपाई
छठा पद (Ram Laxman Parshuram Sanvad MCQ)
प्रश्न-23.लक्ष्मण की कड़वी बातें सुनकर पशुराम ने क्या किया-
(i) तीर-कमान सँभाल लिया
(ii) तलवार सँभाल ली
(iii) फरसा सँभाल लिया
(iv) इनमें से सभी
उत्तर-(iii) फरसा सँभाल लिया
प्रश्न-24. लक्ष्मण के अनुसार परशुराम अपने माता – पिता के ऋण से कैसे उऋण(ऋण से मुक्त) हुए थे ?
(i) अपनी माता का वध करके
(ii) अपने पिता का वध करके
(iii) अपने मित्र का वध करके
(iv) सहस्रबाहु का वध करके
उत्तर-(i) अपनी माता का वध करके
प्रश्न-25. ‘लखन उतर आहुति सरसि’ में कौन – सा अलंकार है?
(i) रूपक
(ii) यमक
(iii) उत्प्रेक्षा
(iv) उपमा
उत्तर- (iv) उपमा
प्रश्न-26. ‘भृगु के वंशज’ से किसका संबंध है ?
(i) राम का
(ii) रावण का
(iii) जनक का
(iv) परशुराम का
उत्तर-(iv) परशुराम का
प्रश्न-27.तुलसीदास का जन्म और देहावसान(मृत्यु) कब हुआ था?
(i) जन्म सन् 1532, मृत्यु सन् 1623
(ii) जन्म सन् 1333, मृत्यु सन् 1443
(iii) जन्म सन् 1732, मृत्यु सन् 1823
(iv) जन्म सन् 1430, मृत्यु सन् 1518
उत्तर-(i)जन्म सन् 1532, मृत्यु सन् 1623
प्रश्न-28. राम ने लक्ष्मण को कैसे रोका?
(i) हाथ से इशारा किया
(ii) जोर देकर
(iii) आँखों के संकेत से
(iv) बोलकर
उत्तर-(iii) आँखों के संकेत से
प्रश्न-29. परशुराम और लक्ष्मण को शांत करने के लिए राम ने कैसे वचन बोले?
(i) बर्फ के समान
(ii) आग के समान भड़काऊ
(iii) जल के समान शीतल
(iv) तीर के समान चुभने वाले
उत्तर-(iii) जल के समान शीतल
प्रश्न-30. लक्ष्मण के अनुसार गुरु के ऋण से कौन चिंतित है-
(i) रावण
(ii) मेघनाथ
(iii) परशुराम
(iv) विश्वामित्र
उत्तर-(iii) परशुराम
प्रश्न-31. युद्धभूमि में पराक्रमी वीरों से पाला नहीं पड़ा- यह किसने किसके लिए कहा है?
(i) राम ने रावण के लिए
(ii) लक्ष्मण ने परशुराम के लिए
(iii) परशुराम ने लक्ष्मण के लिए
(iv) विश्वामित्र ने परशुराम के लिए
उत्तर-(ii) लक्ष्मण ने परशुराम के लिए
प्रश्न-32. ‘द्विजदेवता’ और ‘बिप्र’ किसको कहा गया है ?
(i) विष्णु को
(ii) कृष्ण को
(iii) ब्राह्मण को
(iv) ब्रह्मा को
उत्तर-(iii) ब्राह्मण को
प्रश्न-33. ‘कृसानु’ का अर्थ है-
(i) किसान
(ii) जल
(iii) जंगल
(iv) आग
उत्तर-(iv) आग
प्रश्न-34. कौन परशुराम को ब्राह्मण समझकर बचा रहा है ?
(i) लक्ष्मण
(ii) राम
(iii) विश्वामित्र
(iv) जनक
उत्तर-(i) लक्ष्मण
प्रश्न-35. ‘त्रिपुरारि’ किसे कहा गया है-
(i) ब्रह्मा को
(ii) राम(रघुकुल) को
(iii) शिव(शंकर) को
(iv) कृष्ण(कन्हैया) को
उत्तर-(iii) शिव(शंकर) को
प्रश्न-36. किसके वचन आहुति के समान भड़काने वाले थे ?
(i) लक्ष्मण के
(ii) परशुराम के
(iii) राम के
(iv) रावण के
उत्तर-(i) लक्ष्मण के
प्रश्न-37. लक्ष्मण के मुँह से कटु वचन सुनकर परशुराम के फरसा साध लेने पर पूरी सभा क्या पुकार उठती है?
(i) हा-हा-हा
(ii) उफ़
(iii) हाय-हाय
(iv) वाह!
उत्तर-(iii) हाय-हाय
प्रश्न-38. परशुराम का मुख्य शस्त्र क्या है?
(i) तलवार
(ii) धनुष
(iii) गदा
(iv) फरसा
उत्तर- (iv) फरसा
प्रश्न-39. परशुराम को ब्याज के लिए कौन अपनी धन की थैली खोलने को तैयार है-
(i) राम
(ii) लक्ष्मण
(iii) जनक
(iv) विश्वामित्र
उत्तर-(ii) लक्ष्मण
प्रश्न-40. किसके स्वभाव से पूरा संसार परिचित है –
(i) लक्ष्मण के
(ii) भरत के
(iii) परशुराम के
(iv) राम के
उत्तर-(iii) परशुराम के
प्रश्न-41. ‘राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद’ पाठ से आपको कौन- सी शिक्षा नहीं मिलती है?
(i) क्रोध से बचना चाहिए
(ii) क्रोध से सम्मान प्राप्त होता है
(iii) क्रोध से बात उलझती है
(iv) क्रोध व्यक्ति का विवेक नष्ट कर देता है
उत्तर-(ii) क्रोध से सम्मान प्राप्त होता है
प्रश्न-42. निम्न में से कौन विनम्र, उदार और कोमल स्वभाव का है ?
(i) लक्ष्मण
(ii) राम
(iii) परशुराम
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (ii) राम
कमेंट करके अवश्य बताएँ कि MCQकैसे लगें ।
प्रश्न समाप्त हुए
आप हमेशा खुश रहें
फिर मिलेंगे किसी नए विषय के साथ
तबतक के लिए धन्यवाद!
[…] Mcq-राम लक्ष्मण परशुराम संवाद के लिए क्लिक करें […]