Kabir ki sakhi

Kabir ki sakhi?


पाठ-कबीर-साखी

Class-10

हिंदी-ब (स्पर्श) MCQ

Class 9 Hindi A Term-1 Sample Paper

Part-1

प्रश्न-1. कौन-सी रचना कबीर की नहीं है?

 (i) साखी ।

(ii) विनयपत्रिका ।

(iii) सबद ।

(iv) रमैनी ।

उत्तर-(ii) विनयपत्रिका ।

 

प्रश्न-2.जो लोग केवल खाते और सोते हैं, कबीर के अनुसार वे लोग सुखी क्यों होते हैं?

(i) भोग-विलास में लिप्त न रहने के कारण ।

(ii) मंदिर में पूजा करने के कारण ।

(iii) सांसारिक मोह-माया से दूर रहने के कारण ।

(iv) परिवार के साथ न रहने के कारण ।

उत्तर-(iii) सांसारिक मोह-माया से दूर रहने के कारण ।

 

प्रश्न-3. कबीर की ‘साखी’ की भाषा क्या है ? 

(i) अवधी ।

(ii) पंचमेल खिचड़ी ।

(iii) ब्रज ।

(iv) बघेली ।

उत्तर-(ii) पंचमेल खिचड़ी

 

प्रश्न-4.कबीर के अनुसार सुखी कौन लोग हैं?

(i) जो लोग पूरे समय खाते हैं ।

(ii) वे लोग जो सोते रहते हैं ।

(iii) जो लोग केवल खाते और सोते हैं ।

(iv) जिन्होंने खाना और सोना त्याग दिया है

उत्तर-(iii) जो लोग केवल खाते और सोते हैं

 

प्रश्न-5. मनुष्य की वाणी में मिठास कब आती है ?

(i) अहंकार समाप्त होने पर ।

(ii) मीठा खाने से ।

(iii) बोलने के अभ्यास से । 

(iv) ईश्वर की भक्ति से ।

उत्तर-(i) अहंकार समाप्त होने पर


kabir ki sakhiyan class 9 clik  https://hindibharti.in/kabir-ki-sakhiyan-mcq/


 

प्रश्न-6. कबीर के अनुसार निंदा क्यों उपयोगी है ?

(i) क्रोधी और अहंकारी बनने के लिए ।

(ii) चालाक और बलवान बनने के लिए ।

(iii) सदाचारी और निर्मल बनने के लिए ।  

(iv) ईमानदार और व्यापारी बनने के लिए।

उत्तर- (iii) सदाचारी और निर्मल बनने के लिए

 

प्रश्न-7. “ईश्वर कण-कण में व्याप्त है” फिर भी हम उसे क्यों नहीं देख पाते ?

(i) हिमालय पर होने के कारण ।

(ii) अज्ञानता के कारण ।

(iii) अदृश्य होने के कारण ।

(iv) विशेष स्थान पर होने के कारण ।

उत्तर-(ii) अज्ञानता के कारण

 

प्रश्न-8. कबीर सच्चा भक्त किसे मानते हैं ?

(i) जो अपने परिवार से प्रेम करता हो ।

(ii) जो ईश्वर को सच्चे हृदय से प्रेम करता हो ।

(iii) जो अपने गुरु का कहना मानता हो ।

(iv) जिसने उच्च शिक्षा प्राप्त कर ली हो ।

उत्तर-(ii) जो ईश्वर को सच्चे हृदय से प्रेम करता हो

 

प्रश्न-9. कबीर के अनुसार किस दीपक को देखकर मन का अँधेरा दूर हो जाता है ?

(i) मंदिर के दीपक को देखकर ।

(ii) घर के दिए को देखकर ।

(iii) कुल के दीपक को देखकर ।

(iv) ज्ञान रूपी दीपक को देखकर ।

उत्तर-(iv) ज्ञान रूपी दीपक को देखकर  


Part-2

प्रश्न-10. ‘साखी’ शब्द का तद्भव रूप क्या है ?

(i) साक्षी ।

(ii) साछी ।

(iii) सखी ।

(iv) इनमें से सभी ।

उत्तर-(i) साक्षी


Kabir ki sakhi


प्रश्न-11. लाखों ग्रन्थ पढ़ने पर भी कबीर की दृष्टि में लोग पंडित क्यों नहीं बन पाते?

(i) सांसारिक मोह-माया में न पड़ने के कारण ।

(ii) भोग-विलास में लिप्त न होने के कारण ।

(iii) ज्ञान के पीछे न भागने के कारण ।

(iv) सांसारिक ज्ञान के पीछे भागने के कारण ।

उत्तर-(iv) सांसारिक ज्ञान के पीछे भागने के कारण

 

प्रश्न-12. ‘पोथी पढ़ि-पढ़ि’ में कौन-सा अलंकार है ? 

(i) यमक अलंकार ।

(ii) अनुप्रास अलंकार ।

(iii) रूपक अलंकार ।

(iv) उपमा अलंकार ।

उत्तर-(ii) अनुप्रास अलंकार

 

प्रश्न-13. उपदेश देने वाली साधुओं की खिचड़ी भाषा का प्रयोग किसने किया है?

(i) कबीरदास ।

(ii) तुलसीदास ।

(iii) सूरदास ।

(iv) जायसी ।

उत्तर-(i) कबीरदास

 

प्रश्न-14. ‘साखी’ के अनुसार ‘सच्चा ज्ञानी’ कौन होता है?

(i) पोथी पढ़ने वाला ।

(ii) ग्रन्थ पढ़ने वाला ।

(iii) ज्ञान की बाते करने वाला ।

(iv) प्रेम का अक्षर पढ़ने वाला ।

उत्तर-(iv) प्रेम का अक्षर पढ़ने वाला

 

प्रश्न-15. ‘साखी’ का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(i) पुस्तकीय ज्ञान को महत्व देना ।

(ii) गुरुकुल ज्ञान को महत्व देना ।

(iii) जीवन का व्यावहारिक ज्ञान ।

(iv) सभी विकल्प सही हैं ।

उत्तर-(iii) जीवन का व्यवहारिक ज्ञान


Part-3

प्रश्न-16. ‘साखी’ शब्द किससे बना है ?

(i) साच्ची से ।

(ii) साछी से ।

(iii) साक्ष्य से ।

(iv) साक्षी से ।

उत्तर-(iv) साक्षी से

 

प्रश्न-17. जब मैं था तब हरि नहीं- ‘मैं’ किसके लिए कहा गया है ?

(i) लोगों के लिए ।

(ii) कबीर के लिए ।

(iii) अहंकार के लिए ।

(iv) शिष्यों के लिए ।

उत्तर- (iii) अहंकार के लिए

 

प्रश्न-18. कबीर के अनुसार घर जलाने से क्या तात्पर्य है ?

(i) बुराइयों को नष्ट करना ।

(ii) घर को जलाकर नष्ट करना ।

(iii) घर में आग लगाना ।

(iv) पृथ्वी पर बुराइयों का बढ़ना ।

उत्तर-(i) बुराइयों को नष्ट करना

 

प्रश्न-19. ‘साखी’ में कबीर किसका घर जलाने की बात कह रहे हैं ?

(i) जिसका घर अच्छा नहीं है ।

(ii) सच्चे मार्ग पर चलने वाले का ।

(iii) शत्रुओं का घर ।

(iv) जो कबीरदास की बातें नहीं मानता ।

उत्तर-(ii) सच्चे मार्ग पर चलने वाले का

 

प्रश्न-20. निम्न में से कबीरदास की कौन-सी भाषा नहीं है ?

(i) पंचमेल ।

(ii) सधुक्कड़ी ।

(iii) खड़ीबोली । 

(iv) कई भाषाओं का मिश्रण ।

उत्तर-(iii) खड़ीबोली 


Part-4

प्रश्न-21. कबीर के अनुसार निम्नलिखित में से ज्ञानी कौन नहीं बन पाता ?

(i) ढाई अक्षर प्रेम के पढ़ने वाला ।

(ii) पोथी पढ़ने वाला ।

(iii) अनुभव द्वारा ज्ञान प्राप्त करने वाला ।

(iv) सभी धर्मों को समान देखने वाला । 

उत्तर-(ii) पोथी पढ़ने वाला

 

प्रश्न-22. जलती हुई मशाल किसका प्रतीक है ?

(i) धर्म का ।

(ii) ज्ञान का ।

(iii) शक्ति का ।

(iv) ज्वाला का ।

उत्तर-(ii) ज्ञान का

 

प्रश्न-23. कबीर के अनुसार ‘तन शीतल’ होने से क्या आशय है ?

(i) शरीर को ठंडक पहुँचना ।

(ii) ठंडी हवा का बहना ।

(iii) शीतल जल से स्नान करना ।

(iv) सुख-शांति का अनुभव होना ।

उत्तर-(iv) सुख-शांति का अनुभव होना

 

प्रश्न-24. ‘ऐसी बाणी बोलिए’ में कौन-सा अलंकार है ?

(i) अनुप्रास अलंकार ।

(ii) यमक अलंकार ।

(iii) मानवीयकरण अलंकार ।

(iv) रूपक अलंकार ।

उत्तर-(i) अनुप्रास अलंकार

 

प्रश्न-25. ‘जो लोग केवल सोते और खाते हैं’- कबीर के अनुसार वे लोग सुखी क्यों हैं ?

(i) सांसारिक भोग-विलास के कारण ।

(ii) भौतिक साधनों का आनंद लेने के कारण ।

(iii) सांसारिक मोह-माया से दूर रहने के कारण ।

(iv) वे केवल स्वयं की चिंता करने के कारण ।

उत्तर-(iii) सांसारिक मोह-माया से दूर रहने के कारण

 

प्रश्न-26. कबीर ने ईश्वर का निवास कहाँ बताया है ?

(i) मंदिर में ।

(ii) मसजिद में ।

(iii) सृष्टि के कण – कण में ।

(iv) चर्च में ।

उत्तर-(iii) सृष्टि के कण – कण में


Part-5

प्रश्न-27. ‘साखी’ के आधार पर बताइए कस्तूरी मृग किसकी खोज में भटकता रहता है ? 

(i) अपने बच्चों की खोज में ।

(ii) पानी की खोज में ।

(iii) कस्तूरी सुगंध की खोज में ।

(iv) भोजन की खोज में ।

उत्तर-(iii) कस्तूरी सुगंध की खोज में

 

प्रश्न-28. कबीर की साखियों से हमें क्या शिक्षा मिलती है ?

(i) नैतिकता और ज्ञान की ।

(ii) सामान्य ज्ञान की ।

(iii) भौतिक और रसायन विज्ञान की ।

(iv) भौगोलिक और ऐतिहासिक ज्ञान की ।

उत्तर-(i) नैतिकता और ज्ञान की

 

प्रश्न-29. कबीर के अनुसार अंधकार किससे मिटता है ?

(i) भोग-विलास से ।

(ii) स्वयं की चिंता से ।

(iii) ग्रंथों के अध्ययन से ।

(iv) ज्ञान के प्रकाश से ।

उत्तर-(iv) ज्ञान के प्रकाश से

 

प्रश्न-30. कबीर क्या देखकर चिंतित है ?

(i) संसार की विलासिता ।

(ii) संसार की जागरूकता ।

(iii) संसार की नश्वरता ।

(iv) संसार की सरलता ।

उत्तर-(iii) संसार की नश्वरता


Part-6

प्रश्न-31. कबीर ने विरह को किसके समान बताया है ?

(i) बिच्छू के समान ।

(ii) सूर्य के समान ।

(iii) बिल्ली के समान

(iv) सर्प के समान ।

उत्तर-(iv) सर्प के समान ।

 

प्रश्न-32. ज्ञानमार्गी शाखा के प्रवर्तक संत कवि कौन हैं ?

(i) सूरदास ।

(ii) कबीरदास ।

(iii) जायसी ।

(iv) तुलसीदास ।

उत्तर-(ii) कबीरदास

 

प्रश्न-33. कबीर किसके उपासक थे ?

(i) साकार ईश्वर के ।

(ii) निराकार ईश्वर के ।

(iii) धार्मिक ग्रंथों के ।

(iv) नदियों के ।

उत्तर-(ii) निराकार ईश्वर के ।

 

प्रश्न-34. कबीर के अनुसार मनुष्य की दुष्प्रवृत्तियाँ किसके समान हैं ? 

(i) प्रकाश के समान ।

(ii) दैत्य के समान ।

(iii) दुष्ट मनुष्य के समान ।

(iv) अंधकार के समान ।

उत्तर-(iv) अंधकार के समान

 

प्रश्न-35. किस प्रकार के मनुष्य पर कोई मन्त्र काम नहीं करता ?

(i) जिनके मन में ईर्ष्या की भावना पनपती है।

(ii) जो दूसरों को भलाई में लगा रहता है?

(iii) जिनके शरीर में सर्प रूपी विरह बस जाता है।

(iv) जिनके शरीर में बिच्छू रूपी विरह बस जाता है।

उत्तर-(iii) जिनके शरीर में सर्प रूपी विरह बस जाता है ।


Part-7

 

प्रश्न-36. मृग कस्तूरी सुगन्ध को क्यों नहीं खोज पाता है?

(i) उसे ज्ञात नहीं कि कस्तूरी सुगंध उसकी नाभि में है।

(ii) कस्तूरी सुगंध का हिमालय की छोटी पर होने के कारण ।

(iii) कस्तूरी सुगंध चंदन के पेड़ की जड़ों में होने के कारण ।

(iv) सभी उत्तर सही हैं ।

 

उत्तर-(i) उसे ज्ञात नहीं कि कस्तूरी सुगंध उसकी नाभि में है

प्रश्न-37. कबीरदास के गुरु कौन थे ?

(i) विट्ठालनाथ ।

(ii) गुरुनानक जी ।

(iii) रामानंद ।

(iv) बल्लभाचार्य ।

उत्तर-(iii) रामानंद

 

प्रश्न-38. कबीर के अनुसार संसार में दुखी कौन है ?

(i) अज्ञानी लोग ।

(ii) ज्ञानी लोग ।

(iii) व्यापारी लोग ।

(iv) पोथी पढ़ने वाले लोग ।

उत्तर-(ii) ज्ञानी लोग

 

प्रश्न-39. कबीर का जन्म कहाँ हुआ था?

(i) काशी में ।

(ii) प्रयाग में ।

(iii) अयोध्या में ।

(iv) मथुरा में ।

उत्तर-(i) काशी में

 

प्रश्न-40. कबीर ने किस पर बल दिया ?

(i) पूजापाठ पर ।

(ii) आध्यात्मिक पर ।

(iii) राम-रहीम की एकता पर ।

(iv) धार्मिक ग्रंथों को पढ़ने पर ।

उत्तर-(iii) राम-रहीम की एकता पर


Part-8

प्रश्न-41. कबीर की वाणी किसमें संग्रह है ?

(i) कबीर वाणी में ।

(ii) कबीर पच्चीसी में ।

(iii) कबीर मठ में ।

(iv) बीजक में ।

उत्तर-(iv) बीजक में

 

प्रश्न-42. बीजक के कितने भाग हैं ?

(i) तीन ।

(ii) चार ।

(iii) पाँच ।

(iv) आठ ।

उत्तर-(i) तीन

 

प्रश्न-43.  कबीर का अंतिम समय कहाँ बीता ?

(i) पोखरण में ।

(ii) बरसाना में ।

(iii) मगहर में ।

(iv) चित्रकूट में ।

उत्तर-(iii) मगहर में

 

प्रश्न-44. कबीरदास का निधन कब हुआ था?

(i) 1635 ई. ।

(ii) 1518 ई. ।

(iii) 1423 ई. ।

(iv) 1756 ई. ।

उत्तर-(ii) 1518 ई.


धन्यवाद!

   डॉ.अजीत भारती

कबीर विकिपीडिया https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%95%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%B0

By hindi Bharti

Dr.Ajeet Bhartee M.A.hindi M.phile (hindi) P.hd.(hindi) CTET

error: Content is protected !!