balgobin bhagat mcq
balgobin bhagat mcq?
पाठ-बालगोबिन भगत-रामवृक्ष बेनीपुरी
पार्ट-1
प्रश्न-1. ‘बालगोबिन भगत’ किस विधा से संबंधित है ?
(i) कहानी
(ii) रेखाचित्र
(iii) उपन्यास
(iv) नाटक
उत्तर-(ii) रेखाचित्र
प्रश्न-2. इनमें से कौन – सी विशेषता बालगोबिन भगत की नहीं हैं ?
(i) मँझोले कद के गोरे-चिट्टे आदमी थे।
(ii) चेहरे पर चमकती सफ़ेद ढाढ़ी थी ।
(iii) वे अंधविश्वास को मानते थे।
(iv) कपडे बहुत कम पहनते थे।
उत्तर-(iii) वे अंधविश्वास को मानते थे।
प्रश्न-3. ‘कनफटी टोपी’ किस प्रकार की टोपी होती है ?
(i) जो ऊपर से सर को ढके तथा कानों के पास खुली हो।
(ii) जिसे पहनने से कान ढक जाएँ।
(iii) ऐसी टोपी जिसे फटे कान वाले पहनते हैं।
(iv) ऐसी टोपी जिसे केवल सर्दी में पहना जाता।
उत्तर-(i) जो ऊपर से सर को ढके तथा कानों के पास खुली हो।
प्रश्न-4. बालगोबिन की ज्यादा आस्था किस पर थी ?
(i) संगम स्नान पर।
(ii) लोक – दर्शन और संत – समागम पर।
(iii) महाकुम्भ स्नान पर।
(iv) देश – दर्शन पर।
उत्तर-(ii) लोक – दर्शन और संत – समागम पर।
प्रश्न-5.भगत ने पतोहू को क्या आखिरी दलील दी ?
(i) मैं तीर्थयात्रा पर चला जाऊँगा।
(ii) अब इस घर में नहीं रहेंगे।
(iii) तुम अपने भाईयों के पास हमेशा के लिए चली जाओ।
(iv) अगर तुम नहीं जाओगी तो मैं चला जाऊँगा
उत्तर-(iv) अगर तुम नहीं जाओगी तो मैं चला जाऊँगा।
पार्ट-2
प्रश्न-6. पतोहू से पुत्र को अग्नि दिलवाना –किस बात की ओर संकेत करता है ?
(i)वे परम्पराओं और रीति–रिवाजों को मानते थे।
(ii)वे परम्पराओं और रीति – रिवाजों को नहीं मानते थे।
(iii)वे अपनी पतोहू को मान देना चाहते थे।
(iv)वे अपनी पतोहू को चाहते थे।
उत्तर-(ii) वे परम्पराओं और रीति-रिवाजों को नहीं मानते थे।
प्रश्न-7. बेटे की मृत्यु पर उन्होंने पतोहू से क्या कहा ?
(i) उसके पास बैठकर रोओ।
(ii) उत्सव मनाने को।
(iii) शांत रहने को।
(iv) शोक मनाने को।
उत्तर-(ii) उत्सव मनाने को।
प्रश्न-8. पुत्र के शव के सामने बैठे बालगोबिन भगत क्या कर रहे थे ?
(i) दीपक जला रहे थे।
(ii) जोर – जोर से रो रहे थे।
(iii) गीत गा रहे थे।
(iv) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(iv) गीत गा रहे थे।
प्रश्न-9.‘बालगोबिन भगत’ पाठ के आधार पर मोहब्बत के ज्यादा हक़दार कौन होते हैं ?
(i) चतुर बच्चे।
(ii) सुस्त और बोदे व्यक्ति।
(iii) पतोहू।
(iv) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(ii) सुस्त और बोदे व्यक्ति।
प्रश्न-10. “कातिक आया नहीं कि बालगोबिन भगत की प्रभातियाँ शुरू हुईं, जो फागुन तक चला करतीं।”- ‘प्रभातियाँ’ का क्या अर्थ है ?
(i) सुबह सूर्य के दर्शन करना।
(ii) भजन गाते हुए फेरी लगाना।
(iii) ईश्वर के गीत गाना।
(iv) सुबह सबसे पहले जागना।
उत्तर-(ii) भजन गाते हुए फेरी लगाना।
पार्ट-3
प्रश्न-11. ‘रामनंदी – चंदन’ किस प्रकार का चंदन है ?
(i) भगवान राम वाला चंदन।
(ii) जिसे रामानंद सागर लगाते थे।
(iii) रामानंद – सम्प्रदाय के लोग लगाते थे।
(iv) जिसको लगाकर रामानंद की पूजा की जाती है।
उत्तर-(iii) रामानंद – सम्प्रदाय के लोग लगाते थे
प्रश्न-12. बच्चे खेलते समय कब झूम उठते हैं ?
(i) जब बालगोबिन भगत गाते हैं।
(ii) जब बालगोबिन भगत नाचते हैं।
(iii) जब बालगोबिन भगत नहाते हैं।
(iv) जब पूरा गाँव सो जाता है।
उत्तर-(i) जब बालगोबिन भगत गाते हैं।
प्रश्न-13. भगत जी कहाँ बैठकर भजन गाया करते थे ?
(i) गाँव के बाहर पेड़ पर।
(ii) तालाब के ऊँचे किनारे पर।
(iii) नदी के किनारे।
(iv) खेत के किनारे।
उत्तर-(ii) तालाब के ऊँचे किनारे पर।
प्रश्न-14. बालगोबिन भगत किस वाद्ययंत्र की ताल पर गाते हैं ?
(i) ढपली
(ii) ढोलक
(iii) तबला
(iv) खंजड़ी
उत्तर-(iv) खंजड़ी
प्रश्न-15.बालगोबिन भगत की विचित्र बातें किस कारण उपजी थीं ?
(i) उनके पागलपन के कारण।
(ii) उनके चरम विश्वास के कारण।
(iii) उनके वृद्ध होने के कारण।
(iv) गाँव वालों के कारण।
उत्तर- (ii) उनके चरम विश्वास के कारण।
पार्ट-4
प्रश्न-16. किस वस्त्र का संबंध बालगोबिन भगत से नहीं है ?
(i) कमर में लँगोटी।
(ii) गले में सोने की जंजीर ।
(iii) मस्तक पर रामनंदी चंदन।
(iv) सिर पर कबीरपंथी टोपी।
उत्तर-(ii) गले में सोने की जंजीर।
प्रश्न-17.कबीरपंथी का क्या अर्थ है ?
(i) कबीर को देखने वाला।
(ii) कबीर के उपदेश देने वाला।
(iii) कबीर के घर में रहने वाला।
(iv) कबीर के कुल का।
उत्तर-(ii) कबीर के उपदेश देने वाला।
प्रश्न-18.बालगोबिन भगत किसके पद गाया करते थे ?
(i) सूरदास के पद।
(ii) कबीर के पद।
(iii) मीराबाई की पद।
(iv) तुलसी की चौपाई।
उत्तर-(ii) कबीर के पद।
प्रश्न-19.बालगोबिन भगत के ‘साहब’ कौन थे ?
(i) रैदास
(ii) मलूकादास
(iii) कबीरदास
(iv) नंददास
उत्तर-(iii) कबीरदास
प्रश्न-20. ‘तेरी गठरी में लागा चोर’ में ‘चोर’ से क्या आशय है?- बालगोबिन पाठ के आधार पर बताइए।
(i) जगत
(ii) माया
(iii) डाकू
(iv) संसार
उत्तर-(ii) माया
balgobin bhagat
पार्ट-5
प्रश्न-21.निम्नलखित में से कौन – सी विशेषताएँ भगत की पतोहू की हैं-
(i) सुशील
(ii) सुभग
(iii) प्रबंधिका
(iv) इनमें से सभी
उत्तर-(iv) इनमें से सभी
प्रश्न-22.बालगोबिन भगत की पतोहू अपने घर क्यों नहीं जाना चाहती थी?
(i)क्योंकि उसे बालगोबिन भगत के बुढ़ापे की चिंता थी
(ii)क्योंकि उसकी नजर बालगोबिन भगत की सम्पत्ति पर थी ।
(iii)क्योंकि उसका मन इसी घर में लगता था।
(iv)क्योंकि उसे अपने पति का गाँव अच्छा लगता था।
उत्तर-(i) क्योंकि उसे बालगोबिन के बुढ़ापे की चिंता थी।
प्रश्न-23. आप किस व्यक्ति को साधु नहीं मानेंगे ?
(i) परोपकारी व्यक्ति को।
(ii) सदा असत्य बोलने वाले व्यक्ति को।
(iii) सत्य और अहिंसावादी वाले व्यक्ति को
(iv) राग-द्वेष से ऊपर और निष्कपट व्यक्ति को।
उत्तर-(ii) सदा असत्य बोलने वाले व्यक्ति को।
प्रश्न-24. बालगोबिन भगत हर वर्ष स्नान करने कहाँ जाते थे ?
(i) यमुना तट पर।
(ii) संगम तट पर।
(iii) गंगा तट पर।
(iv) नर्मदा तट पर।
उत्तर-(iii) गंगा तट पर।
प्रश्न-25.बाल गोबिन को लोगों ने क्या समझाया ?
(i) वे नहाएँ– धोएँ नहीं और आराम करें।
(ii) वे योगा किया करें।
(iii) वे सुबह – शाम काम किया करें।
(iv) वे घर से बाहर न जाया करें।
उत्तर-(i) वे नहाएँ – धोएँ नहीं और आराम करें।
पार्ट-6
प्रश्न-26.श्राद्ध की अवधि पूरी होने पर बालगोबिन भगत ने क्या किया?
(i) पतोहू को घर छोड़ने के लिए कहा।
(ii) पतोहू के भाई को बुलाकर दूसरा विवाह करने का आदेश दिया।
(iii) पतोहू के नाम जायदाद करने को कहा।
(iv) पतोहू को बंधक बना लिया।
उत्तर-(ii) पतोहू के भाई को बुलाकर दूसरा विवाह करने का आदेश दिया।
प्रश्न-27. लेखक ने बालगोबिन भगत की संगीत – साधना को कब देखा ?
(i) जिस दिन पतोहू मरी।
(ii) जिस दिन बेटा मरा।
(iii) जिस दिन पत्नी मरी।
(iv) जिस दिन उनका जन्म दिन था।
उत्तर-(ii) जिस दिन बेटा मरा।
प्रश्न-28. पुत्र की मृत्यु पर भगतजी आनंद मनाने की बात क्यों करते हैं ?
(i) पुत्र किसी काम का नहीं था।
(ii) क्योंकि आत्मा परमात्मा से मिल गई।
(iii) पुत्र उनसे लड़ता रहता था।
(iv) पुत्र हमेशा बीमार रहता था।
उत्तर-(ii) क्योंकि आत्मा परमात्मा से मिल गई।
प्रश्न-29.बालगोबिन संबल क्यों नहीं लेते थे ?
(i) उन्हें संबल लेने की कोई जरुरत नहीं थी।
(ii) क्योंकि अब उनका बुढ़ापा आ गया था।
(iii) उनके अनुसार, साधु को संबल लेने का कोई हक़ नहीं होता है।
(iv) उनकी पतोहू संबल नहीं लेने देती थी।
उत्तर-(iii) उनके अनुसार, साधु को संबल लेने का कोई हक़ नहीं होता है।
प्रश्न-30. भोर में लोगों ने बालगोबिन का गीत नहीं सुना तो जाकर देखा……….
(i) बालगोबिन की मृत्यु हो चुकी है।
(ii) वे सूर के गीत गाने में व्यस्त थे।
(iii) वे दूसरों के खेतों में काम कर रहे थे।
(iv) वे संगम स्नान करने चले गए थे।
उत्तर-(i) बालगोबिन की मृत्यु हो चुकी है।
balgobin bhagat Summary-के लिए क्लिक करें
पार्ट-7
प्रश्न-31.भगत की प्रभातियाँ किस मास से किस मास तक निकलती थीं ?
(i) सावन से भादों मास तक।
(ii) कार्तिक से फागुन मास तक।
(iii) चैत से वैशाख मास तक।
(iv) माघ से पूस मास तक।
उत्तर-(ii) कार्तिक से फागुन मास तक।
प्रश्न-32. बालगोबिन भगत की जीविका का साधन क्या था ?
(i) व्यवसाय
(ii) सुनारी
(iii) दुकान
(iv) खेती
उत्तर-(iv) खेती
प्रश्न-33.बालगोबिन भगत ‘कबीर’ को क्या मानते थे ?
(i) साहब अर्थात् भगवान।
(ii) दास अर्थात् मालिक।
(iii) पिता अर्थात् जन्मदाता।
(iv) रचनाकार अर्थात् कवि।
उत्तर-(i) साहब अर्थात् भगवान।
प्रश्न-34. बालगोबिन भगत पाठ के आधार पर बताइए कि लेखक को समाज का घृणिततम स्वरुप किन बातों में नजर आता है ?
(i) जन्म के आधार पर ऊँच-नीच मानने में।
(ii) ब्राह्मणों को जन्म से श्रेष्ठ मानने पर।
(iii) जाति के आधार पर भेद करना।
(iv) तीनों विकल्प सही हैं।
उत्तर-(iv) तीनों विकल्प सही हैं।
प्रश्न-35. आप की दृष्टि में किन बातों से बालगोबिन भगत की मृत्यु गौरवशाली कही जाएगी ?
(i)नियमित दिनचर्या का पालन करना।
(ii)जीवन में सभी को संगीत बाँटकर गया।
(iii)हमेशा प्रभु भक्ति में लीन के कारण।
(iv)सभी विकल्प सही हैं।
उत्तर-(iv) सभी विकल्प सही हैं।
balgobin bhagat mcq
पार्ट-8
प्रश्न-36.बालगोबिन भगत के संगीत को अपने कोलाहल में कौन नहीं डुबो सकता ?
(i) बादलों की गर्जना।
(ii) झिल्ली की झंकार या दादुरों की टर्र-टर्र
(iii) बारिस की टिप-टिप करती बूँदें।
(iv) ढोलक और ढपली की आवाज।
उत्तर-(ii) झिल्ली की झंकार या दादुरों की टर्र-टर्र।
प्रश्न-37.बालगोबिन भगत के गीतों की क्या विशेषता थी ?
(i) ढपली के ताल पर गाते थे।
(ii) ढोलक लेकर कभी भी गीत गाने लगते थे।
(iii) गाते – गाते खंजड़ी तोड़ देते थे।
(iv) ईश्वर के प्रति आस्था तथा प्रेम पर आधारित गीत गाते थे।
उत्तर-(iv) ईश्वर के प्रति आस्था तथा प्रेम पर आधारित गीत गाते थे।
प्रश्न-38. ‘पूरब में लोही लग गई थी’- ‘लोही’ का आशय है-
(i) लाली
(ii) लाल मिट्टी
(iii) लाल कपड़ा
(iv) लाल फूल
उत्तर-(i) लाली
प्रश्न-39. कबीरपंथ मनुष्य को किस प्रकार जीने की प्रेरणा देता है ?
(i) गृहस्थ जीवन।
(ii) केवल भौतिक जीवन
(iii)गृहस्थी के साथ-साथ सांसारिक मोह से दूर।
(iv) सांसारिक।
उत्तर-(iii)गृहस्थी के साथ-साथ सांसारिक मोह से दूर।
प्रश्न-40.गर्मियों में बालगोबिन भगत क्या करते थे ?
(i) गाते – गाते लेट जाते थे।
(ii) आराम करते थे।
(iii) गाते – गाते नृत्य करने लगते थे।
(iv) घर में खाना बनाते थे।
उत्तर-(iii) गाते – गाते नृत्य करने लगते थे।
पार्ट-9
प्रश्न-41.बालगोबिन भगत खेत में पैदा हुए अनाज को सबसे पहले कहाँ ले जाते थे ?
(i) बेचने के लिए।
(ii) कबीरपंथी मठ।
(iii) उधार चुकाने।
(iv) गरीबों में बाँट देते थे।
उत्तर-(ii) कबीरपंथी मठ।
प्रश्न-42.आपकी दृष्टि में बालगोबिन भगत किसकी कसौटी पर खरे उतरने वाले थे ?
(i) देवपुरुष
(ii) महापुरुष
(iii) गृहस्थ
(iv) बालब्रह्मचारी
उत्तर-(ii) महापुरुष
प्रश्न-43.लेखक ने बालगोबिन भगत को क्या माना है ?
(i) साधु
(ii) किसान
(iii) आम आदमी
(iv) गाँव का मुखिया
उत्तर-(i) साधु
प्रश्न-44. भगत जी के घर का खर्च(गुजारा) कैसे चलता था ?
(i) दुकान से।
(ii) कबीरपंथी मठ से भेट रूप प्रसाद से।
(iii) फेरी लगाने पर भेट मिले अनाज से।
(iv) गाँव के लोगों द्वारा दिए गए दान से।
उत्तर-(ii) कबीरपंथी मठ से भेट रूप प्रसाद से।
प्रश्न-45. बालगोबिन भगत गंगा स्नान के लिए कितनी दूर जाते थे ?
(i) करीब आठ कोस।
(ii) करीब तीस कोस।
(iii) करीब दस कोस।
(iv) करीब बीस कोस।
उत्तर-(ii) करीब तीस कोस।
प्रश्न-46.लोग बालगोबिन भगत पर कब आश्चर्य करते थे?
(i)जब भोरकाल उठकर दूर स्थित नदी में स्नान करके आ जाते।
(ii)जब वह भोरकाल उठकर घूमकर कर आ जाते।
(iii)जब वह भोरकाल उठकर खाना खाने लगते।
(iv)जब वह भोरकाल उठकर योगा करने लगते।
उत्तर-(i)जब भोरकाल उठकर दूर स्थित नदी में स्नान करके आ जाते।
———x————x———x——–x——–x———–
धन्यवाद!
डॉ. अजीत भारती