नेताजी का चश्मा MCQ
नेताजी का चश्मा MCQ ?
पाठ-नेताजी का चश्मा MCQ
पार्ट-1
प्रश्न-1.बार- बार मूर्ति का चश्मा बदलने को लेकर हालदार साहब के प्रश्न का पानवाले ने क्या उत्तर दिया ?.
(i) कस्बे की लड़कियाँ बदलती हैं ।
(ii) कस्बे वाले बदलते हैं ।
(iii) पानवाला स्वयं बदलता है ।
(iv) कैप्टन चश्मेंवाला बदलता है ।
उत्तर-(iv) कैप्टन चश्मेंवाला बदलता है ।
प्रश्न-2.नेताजी की मूर्ति को देखकर याद आने लगती है –
(i) दिल्ली चलो
(ii) तुम मुझे खून दो
(iii) विकल्प (i) और (ii) सही है
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(iii) विकल्प (i) और (ii) सही है
प्रश्न-3.कस्बे में कुछ न कुछ होता रहता था क्योंकि-
(i) वहाँ एक मुख्य बाजार था ।
(ii) वहाँ एक लड़कियों का स्कूल था ।
(iii) वहाँ एक सिनेमा घर था ।
(iv) वहाँ एक नगर पालिका थी ।
उत्तर-(iv) वहाँ एक नगर पालिका थी।
प्रश्न-4. हालदार साहब के चहरे पर कौतुक-भरी मुसकान क्यों फ़ैल गई ?
(i) पत्थर का चश्मा देखकर
(ii) सचमुच का काला फ्रेम वाला चश्मा
(iii) संगमरमर का चश्मा देखकर
(iv) तीनों विकल्प सही हैं
उत्तर- (ii) सचमुच का काला फ्रेम वाला चश्मा
प्रश्न-5.कैप्टन चश्मेंवाला नेताजी की मूर्ति पर चश्मा क्यों पहनाता था ?
(i) देशभक्ति के कारण
(ii) अपना चश्मा बेचने के लिए
(iii) अपनी शान के लिए
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (i) देशभक्ति के कारण
पार्ट-2 नेताजी का चश्मा पाठ की summary के लिए क्लिक करें
प्रश्न-6.क्या हर बार बदल जाता था ?
(i) मूर्ति की टोपी
(ii) मूर्ति का चश्मा
(iii) मूर्ति के कपड़े
(iv) पान की दुकान
उत्तर-(ii) मूर्ति का चश्मा
प्रश्न-7. ‘दुर्दमनीय’ शब्द का क्या अर्थ होता है ?
(i) दर्द से मुक्ति
(ii) उन्मूलन करने योग्य
(iii) शोषण करनेवाला
(iv) जिसे मुश्किल से दबाया जाता है
उत्तर-(iv)जिसे मुश्किल से दबाया जाता है
प्रश्न-8. मोतीलाल जी कौन हैं ?
(i) हाईस्कूल के अंग्रेजी मास्टर
(ii) हाईस्कूल के विज्ञान मास्टर
(iii) हाईस्कूल के ड्राइंग मास्टर
(iv) हाईस्कूल के गणित मास्टर
उत्तर-(iii) हाईस्कूल के ड्राइंग मास्टर
प्रश्न-9. ‘कैप्टन चश्मेवाले’ को किसकी बगैर चश्मेंवाली मूर्ति बुरी लगती है ?
(i) चंद्रशेखर आजाद की
(ii) भगत सिंह की
(iii) नेता जी की
(iv) गाँधी जी की
उत्तर-(iii) नेता जी की
प्रश्न-10.मूर्ति किस चीज से बनी थी ?
(i) काले पत्थर से
(ii) लाल पत्थर से
(iii) संगमरमर से
(iv) चीनी मिटटी से
उत्तर-(iii) संगमरमर से
पार्ट-3नेताजी का चश्मा के प्रश्न उत्तर के लिए क्लिक करें
प्रश्न-11.शहर के प्रमुख चौराहे के नगरपालिका में किस नेता की प्रतिमा लगवाना चाहती थी ?
(i) सरदार पटेल की
(ii) सुभाषचंद्र बोस की
(iii) महात्मा गाँधी की
(iv) लक्ष्मीबाई की
उत्तर-(ii) सुभाषचंद्र बोस की
प्रश्न-12. ‘मूर्ति पत्थर की, तथा चश्मा रियल, लेखक का यह कथन-
(i) प्रश्नवाचक कथन है ।
(ii) व्यंग्यात्मक कथन है ।
(iii) एक साधारण कथन है ।
(iv) आश्चर्यसूचक कथन है ।
उत्तर-(iv) आश्चर्यसूचक कथन है ।
प्रश्न-13. हालदार साहब को किस बात की आदत पड़ गई थी ?
(i) चौराहे पर रुकने की
(ii) मूर्ति को ध्यान से देखने की
(iii) पान की दुकान पर पान खाने की
(iv) सभी विकल्प सही हैं
उत्तर-(iv) सभी विकल्प सही हैं
प्रश्न-14.पानवाला कैसा आदमी नहीं था ?
(i) मोटा
(ii) क्रूर
(iii) काला
(iv) खुशमिजाज
उत्तर-(ii) क्रूर
प्रश्न-15.नेताजी की मूर्ति कहाँ लगी थी?
(i) कस्बे के मुख्य द्वार पर
(ii) कस्बे के बाहर
(iii) मुख्य बाजार के मुख्य चौराहे पर
(iv) विद्यालय के अंदर
उत्तर-(iii) मुख्य बाजार के मुख्य चौराहे पर
पार्ट-4 नेताजी का चश्मा MCQ
प्रश्न-16. ‘नेताजी का चश्मा’ का मुख्य पात्र कौन है ?
(i) चश्मे वाला
(ii) हालदार साहब
(iii) पान वाला
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(i) चश्मे वाला
प्रश्न-17. ‘नेताजी का चश्मा’ के लेखक कौन हैं ?
(i) स्वयं प्रकाश
(ii) रामवृक्ष बेनीपुरी
(iii) यशपाल
(iv) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
उत्तर-(i) स्वयं प्रकाश
प्रश्न-18. पानवाला कैसा आदमी था ?
(i) दुबला – पतला
(ii) काला मोटा खुशमिजाज
(iii) क्रोधी
(iv) चिड – चिड़ा
उत्तर- (ii) काला मोटा खुशमिजाज
प्रश्न-19. क्या आइडिया है कि……।
(i) मूर्ति सीमेंट की, चश्मा संगमरमर का
(ii) मूर्ति पत्थर की, पर चश्मा असली
(iii) मूर्ति नेताजी का, टोपी भगत सिंह की
(iv) मूर्ति गाँधी जी की, चश्मा नेता जी का
उत्तर-(ii) मूर्ति पत्थर की, पर चश्मा असली
प्रश्न-20. ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ में कैप्टन कौन है ?
(i) मूर्ति बनाने वाला
(ii) चश्मा बेचनेवाला
(iii) सेना का एक अधिकारी
(iv) टीम का मुख्य खिलाड़ी
उत्तर-(ii) चश्मा बेचनेवाला
पार्ट-5 नेताजी का चश्मा MCQ
प्रश्न-21.‘कुल मिलाकर कस्बे के नागरिकों का यह प्रयास सराहनीय ही कहा जाना।’ इस कथन के माध्यम से लेखक ने किस प्रयास की सराहना की है?
(i)नेताजी की मूर्ति पर चश्मा का न होना
(ii)नेताजी की सीमेंट की मूर्ति का कस्बे में लगना
(iii)नेताजी की मूर्ति पर संगमरमर का चश्मा लगाना
(iv)नेता जी मूर्ति पर असली चश्मा लगना
उत्तर- (iv)नेता जी की मूर्ति पर असली चश्मा लगना
प्रश्न-22.हालदार साहब कस्बा जाते थे-
(i) पंद्रहवें दिन में
(ii) प्रतिदिन में
(iii) हर माह में
(iv) हर सप्ताह में
उत्तर-(i) पंद्रहवें दिन
प्रश्न-23.कैप्टन द्वारा बार – बार मूर्ति पर चश्मा लगाना प्रकट करता है कि-
(i) वह बहुत कर्मशील है
(ii) उसमें देश भक्ति और त्याग की भावना है
(iii) उसमें श्रृद्धा और सम्मान की भावना है
(iv) उसमें विद्रोह को भावना बहरी हुई है
उत्तर-(ii)उसमें देश भक्ति और त्याग की भावना है
प्रश्न-24. हालदार साहब का प्रश्न सुनकर पानवाला कैसे हँसा ?
(i) आँखों ही आँखों में
(ii) मन ही मन में
(iii) बत्तीसी निकालकर
(iv) होठों ही होठों में
उत्तर-(i) आँखों ही आँखों में
प्रश्न-25. कैप्टन चश्मेंवाला मूर्ति पर लगा फ्रेम किसको दे देता है ?
(i) बच्चों को
(ii) हालदार साहब को
(iii) पानवाले को
(iv) ग्राहक को
उत्तर-(iv) ग्राहक को
पार्ट-6 नेताजी का चश्मा MCQ
प्रश्न-26. ‘मूर्ति पटक देने से’ आशय है-
(i)चार महीने में ही मूर्ति तैयार कर देना
(ii)तीन महीने में ही मूर्ति तैयार कर देना
(iii)सात महीने में ही मूर्ति तैयार कर देना
(iv)एक महीने में ही मूर्ति तैयार कर देना
उत्तर- (iv) एक महीने में ही मूर्ति तैयार कर देना
प्रश्न-27. मूर्ति का चश्मा हर बार कौन बदल देता था ?
(i) पानवाला
(ii) हालदार साहब
(iii) कैप्टन चश्में वाला
(iv) स्कूल का मास्टर
उत्तर-(iii)कैप्टन चश्में वाला
प्रश्न-28. ‘कौतुकभरी’ का अर्थ है-
(i) स्वार्थ से भरपूर
(ii) हैरानी चकित करने वाला
(iii) रहस्य भरी या शरारत – भरी
(iv) प्रसंशा करने योग्य
उत्तर-(iii) रहस्य भरी या शरारत – भरी
कमेंट अवश्य करें
आप हमेशा खुश रहें
तबतक के लिए धन्यवाद!
डॉ. अजीत भारती
Comments are closed.