Netaji Ka Chashma MCQ
Netaji Ka Chashma MCQ ? पार्ट-2 के माध्यम से कहानी को पूरा समझा जा सकता है।
पाठ-नेताजी का चश्मा MCQ पार्ट-2
पार्ट-1
1.हालदार किस कारण कैप्टन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं प्राप्त कर सके ?
(i) पानवाले ने मना कर दिया
(ii) पानवाले ने कहा थोड़ी देर में बताएँगे
(iii) पानवाले के पास समय नहीं था
(iv) कैप्टन ने स्वयं मना कर दिया
उत्तर-(i) पानवाले ने मना कर दिया
प्रश्न-2.हालदार साहब के मन में चश्मेंवाले के प्रति क्या भाव था ?
(i) उपेक्षा का
(ii) तिरस्कार का
(iii) सम्मान का
(iv) कोई भाव नहीं था
उत्तर-(iii) सम्मान का
प्रश्न-3.हालदार साहब ने ड्राइवर से क्या कहा ?
(i) आज से इस चौराहे पर कभी पान नहीं खायेंगे ।
(ii) इस चौराहे पर पान अच्छा नहीं मिलता है ।
(iii) इस चौराहे पर गाड़ी धीमे चलाना ।
(iv) ‘चौराहे पर रुकना नहीं…’ पान आगे कहीं खा लेंगे ।
उत्तर-(iv) ‘चौराहे पर रुकना नहीं…’ पान आगे कहीं खा लेंगे ।
प्रश्न-4.कैप्टन देखने में कैसा था ?
(i) बूढ़ा और कमजोर ।
(ii) फौजी की तरह जवान ।
(iii) रोगी की तरह कमजोर ।
(iv) शरीर से हष्ट-पुष्ट ।
उत्तर-(i) बूढ़ा और कमजोर ।
प्रश्न-5. ‘आँखें भर आईं’- मुहावरे का सही अर्थ है-
(i) गुस्सा होना ।
(ii) आँखें लाल होना ।
(iii) आँसू आना ।
(iv) आँखें सूख जाना ।
उत्तर-(iii) आँसू आना ।
पार्ट-2 Netaji Ka Chashma Summary के लिए क्लिक करें
प्रश्न-6.कस्बे की हृदयस्थली में क्या था ?
(i) नेताजी का घर ।
(ii) नेताजी की मूर्ति ।
(iii) गाँधी जी की प्रतिमा ।
(iv) पानवाले की दुकान ।
उत्तर-(ii) नेताजी की मूर्ति ।
प्रश्न-7.हालदार नेताजी की मूर्ति में इतनी रूचि क्यों ले रहा था ?
(i) हर बार चश्मा बदल जाने के कारण ।
(ii) संगमरमर की मूर्ति के कारण ।
(iii) नेताजी के प्रति श्रद्धा के कारण ।
(iv) कैप्टन के प्रति दया के कारण ।
उत्तर-(iii) नेताजी के प्रति श्रद्धा के कारण
प्रश्न-8. पंद्रह दिन बाद फिर उसी कस्बे से गुजरने पर हालदार साहब के मन क्या ख्याल आया ?
(i)नेताजी की आँखों पर चश्मा नहीं होगा ।
(ii)चौराहे पर नेताजी की मूर्ति नहीं होगी ।
(iii)अब नेताजी की मूर्ति पर चश्मा कौन लगाएगा ।
(iv)नेताजी की मूर्ति पर कौन सा चश्मा होगा ।
उत्तर-(i) नेताजी की आँखों पर चश्मा नहीं होगा
प्रश्न-9.हालदार साहब को पानवाले की कौन – सी बात अच्छी नहीं लगी ?
(i) मदद करना ।
(ii) तारीफ करना ।
(iii) बुराई करना ।
(iv) मजाक उड़ाना ।
उत्तर-(iv) मजाक उड़ाना ।
प्रश्न-10. हालदार साहब फिर कब उसी कस्बे से गुजरे ?
(i) पंद्रह महीने बाद ।
(ii) पंद्रह दिन बाद ।
(iii) पंद्रह सप्ताह बाद ।
(iv) पंद्रह वर्ष बाद ।
उत्तर-(ii) पंद्रह दिन बाद ।
पार्ट-3
प्रश्न-11.चश्में वाले को पागल कौन समझता है ?
(i) हालदार साहब
(ii) कस्बे के बच्चे
(iii) कस्बे के अधिकारी
(iv) पानवाला
उत्तर- (iv) पानवाला
प्रश्न-12. कैप्टन चश्में वाला क्या काम करता है ?
(i) पान बेचने का काम करता है ।
(ii) खिलौने बेचने का कम करता है ।
(iii) फेरी लगाकर चश्मा बेचता है ।
(iv) मूर्ति बेचने का काम करता है ।
उत्तर-(iii) फेरी लगाकर चश्मा बेचता है ।
प्रश्न-13.मूर्ति के ठीक सामने जाकर अटेंशन में कौन खड़ा हो गया ?
(i) हालदार साहब
(ii) पानवाला
(iii) ड्राइवर
(iv) कैप्टन चश्में वाला
उत्तर- (i) हालदार साहब
प्रश्न-14. ‘सरकंडा’ क्या है ?
(i) एक प्रकार का पेड़ ।
(ii) एक प्रकार की फसल ।
(iii) एक प्रकार की घास ।
(iv) एक प्रकार का जीव ।
उत्तर-(iii) एक प्रकार की घास ।
प्रश्न-15. हालदार साहब किस सोच में पड़ गए?
(i) आखिर ये कैप्टन चश्मा क्यों बदल देता है ।
(ii) आज चौराहे पर पान खाकर घर लौट आएँगे
(iii) आज कस्बा नहीं जाएँगे ।
(iv) यदि लोग देशभक्तों का मजाक उड़ाएँगे तो यह देश कैसे चलेगा ।
उत्तर- (iv) यदि लोग देशभक्तों का मजाक उड़ाएँगे तो यह देश कैसे चलेगा ।
पार्ट-4
प्रश्न-16.हालदार साहब कैप्टन के बारे क्या पूछना चाहते हैं ?
(i) चाश्मवाला कहाँ रहता है ?
(ii) चश्मेंवाली की दुकान कहाँ है ?
(iii) चश्में वाले को कैप्टन क्यों कहते हैं
(iv) वह किसके यहाँ काम करता है ?
उत्तर-(iii) चश्मेंवाले को कैप्टन क्यों कहते हैं
प्रश्न-17. ‘नेताजी की आँखों पर चश्मा नहीं होगा’ ऐसा ख्याल हालदार साहब के मन में क्यों आया ?
(i) नेताजी ने चश्मा लगाने से मना कर दिया था ।
(ii) नेताजी का चश्मा टूट गया था ।
(iii) कैप्टन शहर के बहार चला गया था ।
(iv) क्योंकि कैप्टन मर गया था ।
उत्तर-(iv) क्योंकि कैप्टन मर गया था ।
प्रश्न-18. हालदार साहब बार-बार सोचते रहे कि क्या होगा उस कौम का जो……….
(i) चश्मा बेचने का काम करती है ।
(ii) देशभक्तों पर हँसती है ।
(iii) मूर्ति बनाने का काम करती है ।
(iv) देशवासियों के साथ धोखा करते हैं ।
उत्तर-(ii) देशभक्तों पर हँसती है ।
प्रश्न-19. कैप्टन इनमें से क्या नहीं था-
(i) एक गरीब फेरीवाला ।
(ii) शरीर से मरियल और लंगड़ा ।
(iii) मूर्ति बनाने वाला ।
(iv) गली-गली घूमकर चश्मा बेचने वाला ।
उत्तर-(iii) मूर्ति बनाने वाला ।
प्रश्न-20.कैप्टन के मर जाने के बाद कस्बे के बच्चों ने मूर्ति पर किस चीज से बना चश्मा लगा दिया था ?
(i) काले फ्रेम से बना काला चश्मा ।
(ii) सरकंडे से बना चश्मा ।
(iii) लकड़ी से बना चश्मा ।
(iv) संगमरमर से बना चश्मा ।
उत्तर-(ii) सरकंडे से बना चश्मा ।
पार्ट-5 Netaji Ka Chashma MCQ पार्ट-1 के लिए क्लीक करें
प्रश्न-21. कैप्टन को पागल और लंगड़ा कहने वाला पानवाला उसकी मृत्यु पर ……..।
(i) बहुत खुश होता है ।
(ii) व्यंग्य करता है ।
(iii) कोई फर्क नहीं पड़ता है ।
(iv) दुखी होता है ।
उत्तर- (iv) दुखी होता है ।
प्रश्न-22.हालदार साहब क्यों भावुक हो उठे थे ?
(i) मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा देखकर ।
(ii) मूर्ति पर संगमरमर का चश्मा देखकर
(iii) मूर्ति पर लकड़ी का चश्मा देखकर ।
(iv) मूर्ति पर टोपी को देखकर ।
उत्तर-(i) मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा देखकर ।
प्रश्न-23. हालदार साहब कैप्टन को देखकर चकित क्यों हुए-
(i) हट्टा – कट्टा होने के कारण ।
(ii) एक फौजी होने के कारण ।
(iii) उसकी जर्जर दशा को देखकर ।
(iv) उसके चश्में को देखकर ।
उत्तर-(iii) उसकी जर्जर दशा को देखकर ।
प्रश्न-24. ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ में किस पर व्यंग्य है?
(i) कैप्टन पर
(ii) नगरपालिका पर
(iii) स्कूल पर
(iv) चश्मा पर
उत्तर-(ii) नगरपालिका पर
प्रश्न-25.कस्बे में बनी मूर्ति में क्या कमी थी ?
(i) टोपी नहीं थी ।
(ii) बटन नहीं थी ।
(iii) चश्मा नहीं था ।
(iv) तीनों विकल्प सही हैं ।
उत्तर-(iii) चश्मा नहीं था ।
पार्ट-6
प्रश्न-26. ‘नेताजी का चश्मा’ कैसी कहानी है ?
(i) आशावादी
(ii) निराशावादी
(iii) विकल्प (i) और (ii) सही है
(iv) विकल्प (i) और (ii) गलत है
उत्तर-(i) आशावादी
प्रश्न-27.‘नेताजी का चश्मा’ के लेखक को क्या स्पष्ट नहीं है?
(i) मूर्ति ले जाते समय चश्मा टूट गया था ।
(ii) चश्मा कोई मूर्ति से चुरा ले गया ।
(iii) चश्मा एक साल बाद लगाया जायेगा ।
(iv) चश्मा बना ही नहीं था, या बनकर टूट गया ।
उत्तर-(iv) चश्मा बना ही नहीं था, या बनकर टूट गया ।
कमेंट अवश्य करें
आप हमेशा खुश रहें
फिर मिलेंगे किसी नए विषय के साथ
तबतक के लिए धन्यवाद!
Netaji Ka Chashma MCQ
डॉ. अजीत भारती