Vachya-MCQs
Vachya-MCQs ?
वाच्य और उनके प्रकार पर आधारित बहुविकल्पी प्रश्न MCQs
प्रश्न-1. विवेकानंद ने विश्व को शांति का संदेश दिया | (वाच्य का भेद बताइए)
(i) कर्तृ वाच्य
(ii) कर्म वाच्य
(iii) भाव वाच्य
(iv) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न-2. उससे तो दौड़ा भी नहीं जाता | (वाच्य का भेद बताइए)
(i) कर्तृ वाच्य
(ii) कर्म वाच्य
(iii) भाव वाच्य
(iv) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न-3.किस वाच्य में कर्म नहीं होता है?
(i) कर्तृ वाच्य
(ii) कर्म वाच्य
(iii) भाव वाच्य
(iv) विकल्प (i) और (ii) सही है
प्रश्न-4. विनायक हँसा | (भाव वाच्य में बदलो)
(i) विनायक से हँसा जाता है
(ii) विनायक से हँसा गया
(iii) विनायक हँस नहीं सका
(iv) विनायक से हँसा नहीं गया
प्रश्न-5. जिस वाक्य में क्रिया का भाव ही प्रमुख होता है- उसे क्या कहते हैं ?
(i) कर्तृ वाच्य
(ii) कर्म वाच्य
(iii) भाव वाच्य
(iv) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न-6.मुझसे कहानी नहीं पढ़ी गई | (कर्तृ वाच्य में बदलो)
(i) मैंने कहानी नहीं पढ़ी |
(ii) मैं कहानी नहीं पढ़ सकता |
(iii) मैंने कहानी नहीं पढ़ी थी |
(iv) मैं कहानी नहीं पढ़ता |
प्रश्न-7.विराट कोहिली द्वारा गेंद पकड़ी जाती है| (वाच्य का भेद बताइए)
(i) कर्तृ वाच्य
(ii) कर्म वाच्य
(iii) भाव वाच्य
(iv) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न-8. इंजीनियरों ने तीन साल में यह बाँध तैयार किया | (वाच्य का भेद बताइए)
(i) कर्तृ वाच्य
(ii) कर्म वाच्य
(iii) भाव वाच्य
(iv) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न-9.सविता से प्लेट टूट गई | (वाच्य का भेद बताइए)
(i) कर्तृ वाच्य
(ii) कर्म वाच्य
(iii) भाव वाच्य
(iv) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न-10. अमित निबंध लिख रहा है | (कर्म वाच्य में बदलो)
(i) अमित निबंध लिख रहा है
(ii) अमित ने निबंध लिखा
(iii) अमित से निबंध लिखा जा रहा है
(iv) अमित एक निबंध लिखेगा
(वाच्य MCQs के सही उत्तर)
- (i) कर्तृ वाच्य
- (iii) भाव वाच्य
- (iii) भाव वाच्य
- (ii) विनायक से हँसा गया
- (iii) भाव वाच्य
- (i) मैंने कहानी नहीं लिखी |
- (ii) कर्म वाच्य
- (i) कर्तृ वाच्य
- (ii) कर्म वाच्य
- (iii) अमित से कहानी लिख रहा है |