Vakya MCQ

Vakya-MCQs

Vakya MCQ? परीक्षाओं को ध्यान में रखकर हम आपके सामने वाक्य कुछ बहुविकल्पी प्रश्न-उत्तर रख रहें हैं जो उपयोगी साबित होंगे । 

रचना के आधार पर वाक्य MCQ

प्रश्न-1.किस वाक्य में एक उद्देश्य और एक ही विधेय होता है ?

(i) संयुक्त वाक्य

(ii) सरल वाक्य

(iii) मिश्र वाक्य

(iv) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न-2.आपके घर जाते ही वह रोने लगी ?- वाक्य का भेद बताइए-

(i) सरल वाक्य

(ii) संयुक्त वाक्य

(iii) मिश्र वाक्य

(iv) इनमें से सभी

प्रश्न-3. खूब मेहतन करो ताकि परीक्षा में सफल हो सको- (रेखांकित पद में क्रियाविशेषण आश्रित उपवाक्य का भेद बताइए )

(i) रीति वाचक क्रिया विशेषण उपवाक्य

(ii) काल वाचक क्रिया विशेषण उपवाक्य

(iii) कार्य-कारण वाचक क्रिया विशेषण उपवाक्य

(iv) स्थानवाचक क्रिया विशेषण उपवाक्य

प्रश्न-4.रचना के आधार पर वाक्य के कितने भेद हैं?

(i) दो

(ii) तीन

(iii) चार

(iv) पाँच

प्रश्न-5.आरुषि पढ़ रही है और लिख रही है| (सरल वाक्य में बदलो)

(i) आरुषि पढ़ती हुई लिख रही है |

(ii) आरुषि पढ़ – लिख रही है |

(iii) आरुषि पहले पढ़ेगी उसके बाद लिखेगी |

(iv) आरुषि को पढ़ना भी है और लिखना भी है|

प्रश्न-6.जैसे ही अंकित स्टेशन पहुँचा, ट्रेन चल पड़ी | (आश्रित उपवाक्य छांटिए)

 (i) जैसे ही अंकित

(ii) ट्रेन चल पड़ी

(iii) स्टेशन पहुँचा, ट्रेन चल पड़ी

(iv) जैसे ही अंकित स्टेशन पहुँचा,

प्रश्न-7.पिता चाहते थे कि उसकी बेटी डॉक्टर बने|

(रेखांकित आश्रित उपवाक्य का भेद बताइए )

(i) संज्ञा आश्रित उपवाक्य

(ii) विशेषण आश्रित उपवाक्य

(iii) क्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्य

(iv) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न-8. विनायक पुस्तक पढ़ता है-वाक्य में उद्देश्य है-

(i) पुस्तक

(ii) विनायक

(iii) पढ़ता

(iv) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न-9.वाक्य के कितने अंग हैं ?

(i) 2

(ii) 3

(iii) 4

(iv) 5

प्रश्न-10.मातृभाषा चिंतन और मनन की भाषा होती है- वाक्य का भेद बताइए-

(i) सरल वाक्य

(ii) मिश्र वाक्य

(iii) संयुक्त वाक्य

(iv) इनमें से सभी

(रचना के आधार पर वाक्य MCQs के सही उत्तर)

  1. (ii) सरल वाक्य
  2. (i) सरल वाक्य
  3. (iii) कार्य-कारण वाचक क्रिया विशेषण उपवाक्य
  4. (ii) तीन
  5. (ii) आरुषि पढ़ – लिख रही है |
  6. (iv) जैसे ही अंकित स्टेशन पहुँचा,
  7. (i) संज्ञा आश्रित उपवाक्य
  8. (ii)विनायक
  9. (i) 2
  10. (iii) संयुक्त वाक्य

    Vakya MCQ

By hindi Bharti

Dr.Ajeet Bhartee M.A.hindi M.phile (hindi) P.hd.(hindi) CTET

error: Content is protected !!