मानवीय करुणा की दिव्य चमक MCQ
मानवीय करुणा की दिव्य चमक MCQ?
पाठ-मानवीय करुणा की दिव्य चमक -सर्वेश्वरदयाल सक्सेना -MCQ-पार्ट-1
पार्ट-1
प्रश्न-1.फ़ादर किसे कहा गया है ?
(i)लेखक के गुरु को।
(ii)लेखक के भाई को।
(iii)फ़ादर कामिल बुल्के को।
(iv)लेखक के पिता को।
उत्तर-(iii)फ़ादर कामिल बुल्के को।
प्रश्न-2. ‘अधिक छायादार’ का क्या आशय है ?
(i) सुखदायी
(ii) क्रोध
(iii) करुणा
(iv) छतरी की छाया
उत्तर-(i) सुखदायी
प्रश्न-3. ‘परिमल’ किसका नाम है ?
(i) लेखक के मित्र का नाम।
(ii) दिल्ली का पुराना नाम।
(iii) एक साहित्यिक संस्था।
(iv) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(iv) एक साहित्यिक संस्था।
प्रश्न-4.फ़ादर बुल्के किस बात से दुखी थे?
(i)हिंदी का सही प्रयोग करने वालों से।
(ii)हिंदी वालों को हिंदी की उपेक्षा करते देखकर।
(iii)लेखक द्वारा हिंदी की उपेक्षा करने वालों से।
(iv)उर्दू वालों को अंग्रेजी प्रयोग करते देखकर।
उत्तर-(ii) हिंदी वालों को हिंदी की उपेक्षा करते देखकर।
पार्ट-2 मानवीय करुणा की दिव्य चमक MCQ
प्रश्न-5.दुःखके क्षणों में फ़ादर कामिल बुल्के का व्यवहार कैसा होता था ?
(i) उपेक्षापूर्ण
(ii) सांत्वनापूर्ण
(iii) दुखदपूर्ण
(iv) क्रोधपूर्ण
उत्तर-(ii) सांत्वनापूर्ण
प्रश्न-6.फ़ादर कामिल बुल्के की मृत्यु कैसे हुई ?
(i) टी,वी. की बीमारी से।
(ii) जहरबाद नामक रोग से।
(iii) कोरोना की बीमारी से।
(iv) कार दुर्घटना में।
उत्तर-(ii)जहरबाद नामक रोग से।
प्रश्न-7.फ़ादर के व्यक्तित्व की दो विशेषताएँ हैं-
(i) वात्सल्यपूर्ण और शांत।
(ii) क्रोध और निडर।
(iii) दुखी और शांत।
(iv) गंभीर और मौन।
उत्तर-(i)वात्सल्यपूर्ण और शांत।
प्रश्न-8. ‘पवित्र ज्योति’ किसे कहा गया है?
(i) फ़ादर कामिल बुल्के की पुस्तक को।
(ii) फ़ादर कामिल बुल्के की पवित्र याद को।
(iii) फ़ादर कामिल बुल्के की सुंदरता को।
(iv) फ़ादर कामिल बुल्के की माँ को।
उत्तर-(ii)फ़ादर कामिल बुल्के की पवित्र याद को।
पार्ट-3 मानवीय करुणा की दिव्य चमक पाठ का सार के लिए क्लिक करें
प्रश्न-9. ‘नम आँखों को गिनना स्याही फ़ैलाना है।’ -का आशय क्या है ?
(i) आँखों पर स्याही लगाना।
(ii) आँखों में काजल लगाना।
(iii) उनके दुःख में रोने वालों की संख्या बहुत थी।
(iv) स्याही वाले पेन का प्रयोग करना।
उत्तर-(iii)उनके दुःख में रोने वालों की संख्या बहुत थी।
प्रश्न-10.किनको याद करना ‘एक उदास शांत संगीत को सुनने जैसा है ?’
(i) लेखक को।
(ii) लेखक के पिता को।
(iii) कामिल बुल्के की पत्नी को।
(iv) फ़ादर कामिल बुल्के को।
उत्तर-(iv) फ़ादर कामिल बुल्के को।
प्रश्न-11.फ़ादर बुल्के लेखक के साथ कैसा व्यवहार करते थे ?
(i) औपचारिक पूर्ण
(ii) दिखावे वाला
(iii) अपनेपन वाला
(iv) सम्मानपूर्ण
उत्तर-(iii) अपनेपन वाला
प्रश्न-12. ‘परिमल’ में क्या होता था?
(i) साहित्यिक विचार-विमर्श।
(ii) शादियाँ होती थीं।
(iii) जन्मदिन उत्सव मनाए जाते थे
(iv) हँसी – मजाक।
उत्तर-(i) साहित्यिक विचार-विमर्श।
पार्ट-4
प्रश्न-13. ‘करुणा के निर्मल जल में स्नान करना’ का आशय है-
(i) दुःख का अनुभव।
(ii) क्रोध का अनुभव।
(iii) पवित्रता का अनुभव।
(iv) करुणा का अनुभव।
उत्तर-(iii) पवित्रता का अनुभव।
प्रश्न-14.फ़ादर बुल्के हिंदी को किस रूप में देखना चाहते थे ?
(i) राजभाषा के रूप में।
(ii) राष्ट्रभाषा के रूप में।
(iii) मातृभाषा के रूप में।
(iv) अंतराष्ट्रीय भाषा के रूप में।
उत्तर-(ii) राष्ट्रभाषा के रूप में।
प्रश्न-15.लेखक को कभी – कभी क्या लगता है ? कि फ़ादर कामिल बुल्के……।
(i) मन से काम नहीं करते हैं।
(ii) उनका मन भारत में नहीं लगता है।
(iii) वे वनों में भटकने वाले संन्यासी हैं।
(iv) मन से संन्यासी नहीं थे।
उत्तर-(iv) मन से संन्यासी नहीं थे।
प्रश्न-16.लेखक सर्वेश्वर दयाल सक्सेना कहाँ रहते थे?
(i) इलाहाबाद में
(ii) मेरठ में
(iii) दिल्ली में
(iv) मुंबई में
उत्तर-(iii) दिल्ली में
पार्ट-5 मानवीय करुणा की दिव्य चमक के प्रश उत्तर के लिए क्लिक करें
प्रश्न-17. ‘देवदारु की छाया’ में खड़े होने का अनुभव किसे होता था ?
(i) लेखक के पिता को।
(ii) लेखक के मित्र को।
(iii) लेखक को।
(iv) लेखक के पुत्र को।
उत्तर-(iii) लेखक को।
प्रश्न-18. लेखक को लगता है कि फ़ादर बुल्के……संन्यासी थे।
(i) मज़बूरी में
(ii) संकल्प से
(iii) अनिच्छा से
(iv) वन में रहने वाले
उत्तर-(ii) संकल्प से
प्रश्न-19. फ़ादर की मृत्यु ‘जहरबाद’ से हुई थी। ये जहरबाद क्या है ?
(i) गैंग्रीन।
(ii) एक तरह का जहरीला फोड़ा।
(iii) विकल्प (i) और (ii) सही है।
(iv) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(iii) विकल्प (i) और (ii) सही है।
प्रश्न-20. ‘मानवीय करुणा’ से क्या आशय है ?
(i) मनुष्य के मन में होने वाला क्रोध।
(ii) मन में होने वाली हलचल।
(iii) मनुष्य के मन में पैदा होने वाली दया
(iv) दूसरों के प्रति करुणा।
उत्तर-(iii) मनुष्य के मन में पैदा होने वाली दया।
मानवीय करुणा की दिव्य चमक MCQ
कमेंट अवश्य करें
आप हमेशा खुश रहें
फिर मिलेंगे किसी नए विषय के साथ
तबतक के लिए धन्यवाद!