manviya karuna ki divya chamak MCQ
manviya karuna ki divya chamak MCQ? पार्ट-2 में शेष प्रश्नों को कवर किया गया है ।
पाठ-मानवीय करुणा की दिव्य चमक -MCQ पार्ट-2
पार्ट-1
प्रश्न-21. फ़ादर बुल्के किस संस्था के सदस्य थे ?
(i) परिंदा
(ii) परिमल
(iii) नीलकमल
(iv) लमही
उत्तर-(ii) परिमल
प्रश्न-22. फ़ादर बुल्के कहाँ के मूल निवासी थी ?
(i) बेल्जियम के
(ii) इटली के
(iii) फ़्रांस के
(iv) स्कॉटलैंड के
उत्तर-(i) बेल्जियम के
प्रश्न-23. ‘फ़ादर बुल्के धरती में जा रहे हैं।’-किसने कहा था ?
(i) फ़ादर जोर्जिया ने।
(ii) फ़ादर रेम्स्चैपल ने।
(iii) फ़ादर पास्कल तोयना ने।
(iv) लेखक ने।
उत्तर-(iii) फ़ादर पास्कल तोयना ने।
प्रश्न-24. इनमें से कौन रिश्ता बनाकर तोड़ता नहीं था ?
(i) फ़ादर कामिल बुल्के के पिता।
(ii) फ़ादर बुल्के।
(iii) लेखक।
(iv) विजयेन्द्र स्नातक।
उत्तर-(ii) फ़ादर बुल्के।
प्रश्न-25. किसने ‘ब्लू वर्ड’ नामक नाटक का रूपांतर ‘नील पक्षी’ नाम से किया ?
(i) अजित कुमार ने।
(ii) फ़ादर कामिल बुल्के ने।
(iii) जैनेन्द्र ने।
(iv) निर्मला जैन ने।
उत्तर-(ii) फ़ादर कामिल बुल्के ने।
manviya karuna ki divya chamak MCQ
प्रश्न-26. ‘जबतक रामकथा है, इस विदेशी भारतीय साधु को याद किया जायेगा।’ लेखक ने यह बात किसके संदर्भ में कही है?
(i) डॉ. रघुवंश के बारे में।
(ii) फ़ादर कामिल बुल्के के बारे में।
(iii) डॉ. सत्यप्रकाश के बारे में।
(iv) डॉ. निर्मला के बारे में।
उत्तर-(ii) फ़ादर कामिल बुल्के के बारे में।
प्रश्न-27. ‘हर मौत दिखाती है जीवन को नई रह।’ उक्त पंक्ति किस पाठ से हैं ?
(i) बालगोबिन भगत।
(ii) लखनवी अंदाज।
(iii) मानवीय करुणा की दिव्य चमक।
(iv) नेताजी का चश्मा।
उत्तर-(iii) मानवीय करुणा की दिव्य चमक
प्रश्न-28. कामिल बुल्के के शोधप्रबंध का शीर्षक क्या है ?
(i) रामकथा: उत्पत्ति और विकास।
(ii) तुलसी की चौपाई।
(iii) राम एक कहानी।
(iv) परिमल एक कथा।
उत्तर-(i) रामकथा: उत्पत्ति और विकास।
प्रश्न-29.फ़ादर बुल्के किस कॉलेज में हिंदी तथा संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष रहे ?
(i) दार्जलिंग कॉलिज, कोलकाता।
(ii) प्रयाग महाविद्याल, इलाहाबाद।
(iii) सेंट मेरी कॉलिज, भोपाल।
(iv) सेंट जेवियर्स कॉलिज, राँची।
उत्तर-(iv) सेंट जेवियर्स कॉलिज, राँची।
प्रश्न-30.कौन – सा विकल्प फ़ादर कामिल बुल्के से संबंधित नहीं है ?
(i) कोलकाता से बी.ए.।
(ii) इलाहाबाद से एम.ए.।
(iii) दिल्ली से इंजीनियरिंग।
(iv) रेम्सचैपल, बेल्जियम।
उत्तर-(iii) दिल्ली से इंजीनियरिंग।
manviya karuna ki divya chamak MCQ
प्रश्न-31. आपके विचार से फ़ादर बुल्के ने भारत आने का मन क्यों बनाया होगा ?
(i) संतों और ऋषियों से प्रभावित होकर।
(ii) आध्यात्मिक पुरुषों के आकर्षण से।
(iii) विवेकानंद जैसे धर्माचार्यों से प्रभावित होकर।
(iv) सभी विकल्प सही हैं।
उत्तर- (iv) सभी विकल्प सही हैं।
प्रश्न-32. लेखक ने फ़ादर बुल्के को ‘मानवीय करुणा की दिव्य चमक’ क्यों कहा ?
(i) वे सभी के प्रति वात्सल्य भाव रखते थे।
(ii) उनका हृदय दूसरों के स्नेह में पिघला रहता था।
(iii) वे हर दुःख में साथी होते थे।
(iv) सभी विकल्प सही हैं।
उत्तर-(iv) सभी विकल्प सही हैं।
प्रश्न-33. ‘अब तो मेरा देश भारत है।’ यह कथन निम्न में से किसका है ?
(i) यशपाल जी का।
(ii) महावीर प्रसाद का।
(iii) मन्नू भंडारी का।
(iv) फ़ादर कामिल बुल्के का।
उत्तर- iv) फ़ादर कामिल बुल्के का।
प्रश्न-34. निम्न में से कौन – सी रचना सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की नहीं है ?
(i) काठ की घंटियाँ।
(ii) झूठा सच।
(iii) कुआनो नदी।
(iv) खूंटियों पर टंगे लोग।
उत्तर- (ii) झूठा सच।
प्रश्न-35. सर्वेश्वर दयाल सक्सेना बच्चों की किस पत्रिका के संपादक रहे ?
(i) पराग
(ii) दिनमान
(iii) हंस
(iv) देवपुत्र
उत्तर-(i) पराग
MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 13 मानवीय करुणा की दिव्या चमक with Answers
प्रश्न-36.किस संस्मरण में फ़ादर बुल्के के स्नेहपूर्ण व्यकितत्व पर प्रकाश डाला गया है ?
(i) नौबतखाने में इबादत।
(ii) मानवीय करुणा की दिव्य चमक।
(iii) एक कहानी यह भी।
(iv) बालगोबिन भगत।
उत्तर-(ii) मानवीय करुणा की दिव्य चमक
कमेंट अवश्य करें
आप हमेशा खुश रहें
फिर मिलेंगे किसी नए विषय के साथ
तबतक के लिए धन्यवाद!
डॉ. अजीत भारती