मन्नू भंडारी की जीवनी
मन्नू भंडारी की जीवनी ?
लेखिका का संक्षेप में जीवन परिचय
- जन्म- सन् 1931 ई.
- स्थान- गाँव- भानपुरा, जिला-मंदसौर, मध्य-प्रदेश
- शिक्षा- हिंदी से एम.ए.
- कार्य- दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलिज से हिंदी शिक्षिका के रूप में सेवा निवृति
- रचनाएँ- एक प्लेट सैलाब, मैं हार गई, यही सच है, त्रिशंकु(कहानी –संग्रह); आपका बनती, महाभोज (उपन्यास)।
- पुरस्कार- भारतीय भाषा परिषद्, कोलकाता, जस्थान संगीत नाटक अकादमी, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के पुरस्कार शामिल हैं।
- विशेष- उन्होंने फिल्म एवं टेलीविज़न धारावाहिकों के लिए पटकथाएँ भी लिखीं है।
डॉ. अजीत भारती