दो बैलों की कथा mcq

दो बैलों की कथा mcq

दो बैलों की कथा mcq? इसेक अंर्तगत आप इस पाठ के महत्वपूर्ण 90 Mcq हल करेंगे।

पाठ-दो बैलों की कथा mcq(कक्षा-9) NCERT /CBSE


प्रश्न-1. गधे का छोटा भाई किसे कहा गया है?

(i) बैल को

(ii) कुत्ता को

(iii) जेब्ब्रा को

(iv) घोड़ा को

उत्तर-(i) बैल को

प्रश्न-2. हीरा और मोती को गया कब अच्छा लगा ? 

(i) जब दोनों को कांजीहौंस में भूखा रहना पड़ा

(ii) जब दोनों कांजीहौंस में आए

(iii) जब दोनों जेल के पशुओं के साथ थे

(iv) जब दोनों खेत में मटर खा रहे थे

उत्तर-(i) जब दोनों को कांजीहौंस में भूखा रहना पड़ा

प्रश्न-3.दोनों बैल आपस में सींग मिलाते थे?

(i) क्रोध में

(ii) द्वेष से

(iii) आत्मीयता

(iv) विग्रह से

उत्तर-(iii) आत्मीयता

प्रश्न-4. ‘ईंट का जवाब पत्थर से देना’ का अर्थ है ?

(i) ईंट से पत्थर तोड़ना

(ii) बढ़ चढ़ कर जवाब देना

(iii) समझौता करना

(iv) शांत रहना

उत्तर-(ii) बढ़ चढ़ कर जवाब देना

प्रश्न-5. ‘ दो बैलों की कथा’ पाठ के लेखक का नाम क्या है?

(i) राहुल सांकृत्यायन

(ii) महादेवी वर्मा

(iii) सर्वेश्वरदयाल शर्मा

(iv) प्रेमचंद

उत्तर-(iv) प्रेमचंद

प्रश्न-6. बालसभा ने क्या निश्चय किया ?

(i) दोनों बैलों को अभिनन्दन पत्र दिया जाए

(ii) दोनों बैलों को खाना दिया जाए

(iii) दोनों बैलों को गाँव से बाहर किया जाए

(iv) दोनों बैलों को गया के पास भेज दिया जाए

उत्तर-(i) दोनों बैलों को अभिनन्दन पत्र दिया जाए

प्रश्न-7. बैल कब कहाँ पहुँच गए ?

(i) संध्या के समय झूरी के घर

(ii) संध्या के समय काँजीहौंस

(iii) संध्या के समय गया के घर

(iv) संध्या के समय खेत पर

उत्तर-(iii) संध्या के समय गया के घर

प्रश्न-8. ईश्वर ने बैलों को क्या नहीं दिया?

(i) पूंछ 

(ii) वाणी

(iii) सींग 

(iv) पैर

उत्तर-(ii) वाणी

प्रश्न-9. बैलों का दिल कैसा हो रहा था?

(i) भारी हो रहा था

(ii) प्रसन्न हो रहा था

(iii) मन बेगाना हो रहा था

(iv) हृदय पुलकित हो रहा था

उत्तर-(i) भारी हो रहा था

प्रश्न-10. ‘दो बैलों की कथा’ के आधार पर  सच्चे मित्र की पहचान कब होती है ?

(i) अच्छे समय में काम आने पर

(ii) बुरे समय में काम आने पर

(iii) पैसे देने पर

(iv) मुसीबत के समय छोड़ने पर

उत्तर-(ii) बुरे समय में काम आने पर


दो बैलों की कथा mcq


प्रश्न-11. गधे की कौन सी विशेषता अन्य पशुओं से भिन्न है?

(i) उसका आकार

(ii) उसका रंग

(iii) अधिक सहिष्णुता

(iv) चौपाया होना

उत्तर-(iii) अधिक सहिष्णुता 

प्रश्न-12. किस महीने गधा एकाध बार खुश दिखाई देता है ?

(i) सावन के महीने

(ii) बैशाख के महीने में

(iii) भाधव के महीने में

(iv) चैत्र के महीने में

उत्तर-(ii) बैशाख के महीने में

प्रश्न-13. बैल को गधे से नीचा क्यों बताया गया है ?

(i) गधे जितना ताकतवर नहीं होता है

(ii) गधे जितना मेहनती नहीं होता है

(iii) गधे जितना सहनशील नहीं होता है

(iv) गधे जितना बड़ा नहीं होता है

उत्तर-(iii) गधे जितना सहनशील नहीं होता है

प्रश्न-14. गुणों की पराकाष्ट से क्या तात्पर्य है?

(i) गुणों की चरम सीमा

(ii) गुणों की कमी 

(iii) गुणों से हीन 

(iv) गुणों में श्रेष्ठ न होना 

उत्तर-(i) गुणों की चरम सीमा

प्रश्न-15. झूरी ने प्रातःकाल क्या देखा ?

(i) दोनों बैल दरवाजे पर खड़े थे

(ii) दोनों बैल टपरी में खड़े थे 

(iii) दोनों बैल चरनी पर खड़े थे

(iv) दोनों बैल खेत में खड़े थे

उत्तर-(iii) दोनों बैल चरनी पर खड़े थे

प्रश्न-16. हीरा और मोती ने मूक भाषा में क्या बात की ?

(i) गया को मारने की योजना बनाई

(ii) झूरी को मारने की योजना बनाई

(iii) झूरी की पत्नी को मारने की योजना बनाई

(iv) भाग जाने की योजना बनाई

उत्तर-(iv) भाग जाने की योजना बनाई

प्रश्न-17. झूरी के दोनों बैलों के नाम क्या थे ? 

(i) हीरा और सोना

(ii) सोना और चाँदी

(iii) हीरा और पन्ना

(iv) हीरा और मोती

उत्तर-(iv) हीरा और मोती

प्रश्न-18. ‘वियोग’ का विलोम शब्द क्या होगा?

(i) संयोग

(ii) विपरीत

(iii) व्याकुल

(iv) विरोध

उत्तर-(i) संयोग

प्रश्न-19.रात के समय बैलों ने क्या किया ?

(i) गया को मारकर भाग गए

(ii) चने के खेत में चले गए 

(iii) नांद तोड़कर भाग गए 

(iv) रस्सियाँ तोड़कर भाग गए

उत्तर-(iv) रस्सियाँ तोड़कर भाग गए

प्रश्न-20. दोनों बैलों में कैसा रिश्ता था ?

(i) पड़ोसी का

(ii) भाईचारे का

(iii) पिता-पुत्र का

(iv) साथ रहने का

उत्तर-(ii) भाईचारे का


दो बैलों की कथा mcq


प्रश्न-21. कुछ लोग बैल के लिए किस शब्द का प्रयोग करते हैं?

(i) गधा का भाई

(ii) घोड़े का भाई

(iii) बछिया के ताऊ

(iv) ऊँट का मित्र

उत्तर-(iii) बछिया के ताऊ

प्रश्न-22. चरनी पर दोनों बैलों को देखकर झूरी ने क्या नहीं किया ?

(i) गले से लगा लिया

(ii) आलिंगन किया

(iii) उनके माथों को चूम लिया

(iv) दोनों बैलों की पिटाई कर दी

उत्तर-(iv) दोनों बैलों की पिटाई कर दी

प्रश्न-23. ‘विग्रह’ का अर्थ नहीं है-

(i) लड़ाई

(ii) झगड़ा

(iii) अनुग्रह 

(iv) विरोध

उत्तर-(iii) अनुग्रह 

प्रश्न-24. झूरी के दोनों बैल कौन-सी जाति के थे ?

(i) पछाईं जाति के

(ii) पूर्वी जाति के

(iii) दक्षिण जाति के

(iv) पश्चिम जाति के

उत्तर-(i) पछाईं जाति के

प्रश्न-25. ‘मन फीका करना’ मुहावरे का सही अर्थ होता है-

(i) मन का हरा भरा होना

(ii) मन बैठना

(iii) मन भरना

(iv) मन मसोसना

उत्तर-(iv) मन मसोसना

प्रश्न-26. दो बैलों की कथा से संबंधित कौन-सा विकल्प सही नहीं है?

(i) झूरी

(ii) गया

(iii) छोटी लड़की

(iv) मैकू

उत्तर-(iv) मैकू

प्रश्न-27. जानवरों में सबसे बुद्धिमान किसे माना जाता है ?

(i) बैल को

(ii) गधा को

(iii) गाय को

(iv) बकरी को

उत्तर-(ii) गधा को

प्रश्न-28. ‘निरापद सहिष्णुता’ का क्या अर्थ है ?

(i) बदले की भावना

(ii) सहन न करने की भावना

(iii) भोला-भाला प्रतीत होना

(iv) विपत्ति में न डालने वाली सहनशीलता

उत्तर-(iv) विपत्ति में न डालने वाली सहनशीलता

प्रश्न-29. प्रेमचंद के अनुसार भारतीय लोग पैसा किस लिए जोड़कर रखते हैं ?

(i) बुरे समय के लिए

(ii) अमीर बनने के लिए

(iii) व्यापार करने के लिए

(iv) आनंद करने के लिए

उत्तर-(i) बुरे समय के लिए

प्रश्न-30. किसी मनुष्य को हम ‘गधा’ क्यों कहते हैं?

(i) समझदार बताने के लिए

(ii) मूर्ख बताने के लिए

(iii) अशब्द के रूप में

(iv) शाबाशी देने के लिए

उत्तर-(ii) मूर्ख बताने के लिए


do bailon ki katha in hindi  mcq


प्रश्न-31. लेखक के अनुसार संसार में कौन – सी चीज उपयुक्त नहीं है ?

(i) सद्गुण

(ii) पागलपन

(iii) लड़ाई-झगड़ा

(iv) सीधापन

उत्तर-(iv) सीधापन

प्रश्न-32. बैल का स्वभाव कैसा नहीं होता है ?

(i) हमेशा संतोष कर लेता है

(ii) कभी–कभी अड़ियल होता है

(iii) असंतोष प्रकट करता है

(iv) कभी-कभी मारता भी है

उत्तर-(i) वह हमेशा संतोष कर लेता है

प्रश्न-33. दोनों बैलों को क्या अनुभव नहीं हो रहा था ?

(i) छोटी लड़की बेगानी लग रही थी

(ii) नया घर बेगाना लग रहा था

(iii) नया घर अच्छा लग रहा था

(iv) नए आदमी बेगाने लग रहे थे

उत्तर- (iii) नया घर अच्छा लग रहा था

प्रश्न-34.लोग मन फीका करके क्यों चले जाते थे ?

(i) बैलों के सफ़ेद रंग के कारण

(ii) बैलों की जाति के कारण

(iii) बैलों के व्यवहार के कारण

(iv) बैल कमजोर और दुबले थे

उत्तर-(iv) बैल कमजोर और दुबले थे 

प्रश्न-35. बैलों के वापस आने पर बालसभा ने उनके लिए क्या किया ?

(i) वीरता का अभिनंदन पत्र दिया जाए

(ii) उन्हें रोटियाँ दी जाएँ

(iii) उन्हें गुण दिया जाए

(iv) उन्हें चोकर व भूसी दी जाए

उत्तर-(i) वीरता का अभिनंदन पत्र दिया जाए

प्रश्न-36. दोनों बैलों ने सांड को कैसे हरा दिया ?

(i) सांड बहुत कमजोर था

(ii) योजना बनाकर

(iii) शक्तिशाली होने कारण

(iv) सांड ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी

उत्तर-(ii) योजना बनाकर

प्रश्न-37. हीरा और मोती किसके प्रतीक हैं ?

(i) पशुओं के

(ii)  क्रांतकारियों के

(iii) योद्धाओं के

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(ii) क्रांतकारियों के

प्रश्न-38. ‘दो बैलों की कथा’ से आपको क्या सीख नहीं मिलती है ?

(i) एकता में बल है

(ii) अन्याय का विरोध करना

(iii) हमें अपने से मतलब रखना चाहिए

(iv) हमें दूसरों के लिए जीना चाहिए

उत्तर-(iii) हमें अपने से मतलब रखना चाहिए

प्रश्न-39. पशु और मनुष्य में गहरा संबंध किस पाठ में मिलता है ?

(i) ल्हासा की ओर में

(ii) प्रेमचंद के फटे जूते में

(iii) मेरे बचपन के दिन में

(iv) दो बैलों की कथा में

उत्तर-(iv) दो बैलों की कथा

प्रश्न-40. ‘जालिम’ का सही अर्थ होगा-

(i) अत्याचारी

(ii) उत्तम

(iii) श्रेष्ठ

(iv) जलना

उत्तर-(i) अत्याचारी


दो बैलों की कथा इन हिंदी mcq


प्रश्न-41. झूरी ने दोनों बैलों को कहाँ भेज दिया था ?

(i) कांजीहौंस

(ii) गौशाला

(iii) ससुराल

(iv) ननिहाल

उत्तर-(iii) ससुराल

प्रश्न-42. गधे को गधा कहने के पीछे क्या कारण होते हैं?

(i) मूर्ख होना

(ii) सीधा और सहनशील होना

(iii) विकल्प (i) और (ii) सही है

(iv) विकल्प (i) और (ii) गलत है

उत्तर-(iii) विकल्प (i) और (ii) सही है

प्रश्न-43. गधे और ऋषि–मुनि में क्या समानता नहीं होती है ?

(i) सरल और सीधा होना।

(ii) समाज कल्याण के लिए काम करना।

(iii) अत्यधिक सहनशीलता तथा अक्रोधी होना।

(iv) सुख-दुःख में एक सामान रहना।

उत्तर-(ii) समाज कल्याण के लिए काम करना।

प्रश्न-44. हीरा और मोती में ऐसी कौन-सी गुप्त शक्ति थी, जो मनुष्य में नहीं होती ?

(i) आपस में लड़ने की

(ii) मन की बात न समझने की  

(iii) क्रोध करने की

(iv) मन की बात समझने की

उत्तर-(iv) मन की बात समझने की

प्रश्न-45. हीरा और मोती आपसी मित्रता कैसे प्रकट नहीं करते थे ?

(i) गया की बेटी से रोटी खाकर।

(ii) आपस में सींग मिलकर।

(iii) एक-दूसरे को चाटकर।

(iv) एक-दूसरे को ठेलकर मस्ती करना।

उत्तर-(i) गया की बेटी से रोटी खाकर

प्रश्न-46. हीरा और मोती गया के साथ क्यों नहीं जाना चाहते थे?

(i) वे गया से नफरत करते थे

(ii) गया ने उन्हें कांजीहौंस भेज दिया था

(iii) वे अपने मालिक को छोड़ना नहीं चाहते थे

(iv) गाँव के बच्चों से प्रेम करते थे

उत्तर- (iii) वे अपने मालिक को छोड़ना नहीं चाहते थे

प्रश्न-47. ‘परले दर्जे का बेवकूफ’ का आशय क्या है ?

(i) बहुत समझदार होना

(ii) बिल्कुल मूर्ख

(iii) बड़ा ज्ञानी होना

(iv) क्रोधी स्वभाव का

उत्तर-(ii) बिल्कुल मूर्ख

प्रश्न-48. ‘कुसमय’ का अर्थ स्पष्ट कीजिए-

(i) संकट का समय

(ii) अच्छा समय

(iii) आने वाला समय

(iv) बीता हुआ समय

उत्तर-(i) संकट का समय

प्रश्न-49. ‘दो बैलों की कथा’ के आधार पर  आज के समय में कैसे लोगों को सभ्य माना गया है? 

(i) सीधे-सादे स्वभाव वाले लोगों को 

(ii) विरोधी को मुँह तोड़ जवाब देने वालों को

(iii) जिसमें उग्रता न हो उनको

(iv) परिश्रमी और सहनशील मनुष्य को

उत्तर-(ii) विरोधी को मुँह तोड़ जवाब देने वालों को

प्रश्न-50. ‘गम खाना’ का आशय है-

(i) दुःख न सहन करना

(ii) आए हुए संकट को चुपचाप न सहना 

(iii) सुख को शांति से सहना

(iv) आए हुए संकट को चुपचाप सह लेना

उत्तर-(iv) आए हुए संकट को चुपचाप सह लेना


दो बैलों की कथा 90 mcq


प्रश्न-51. बैल बेवकूफों में सर्वश्रेष्ठ क्यों नहीं है?

(i) वह हमेशा शांत रहता है

(ii) वह अन्य पशुओं से मिलजुल कर रहता है

(iii) वह कभी भी सींग नहीं चलाता

(iv) वह कभी-कभी सींग चला देता है 

उत्तर-(iv) कभी-कभी सींग चला देता है 

प्रश्न-52. भारत वासियों को क्या कहकर बदनाम किया जाता है?

(i) वे परिश्रिमी अधिक होते हैं

(ii) वे जीवन के आदर्श को कम करते हैं

(iii) सादा जीवन उच्च विचार वाले होते हैं

(iv) लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं

उत्तर-(ii) वे जीवन के आदर्श को कम करते हैं

प्रश्न-53. ‘गधा’ किस सांकेतिक अर्थ का बोध करता है ?

(i) ज्ञानी का

(ii) गुणी का

(iii) मूर्ख का

(iv) सरलता का

उत्तर-(iii) मूर्ख का

प्रश्न-54. गया ने दोनों बैलों का अपमान कैसे किया ?

(i) अपने बैलों को अच्छा और उन्हें सूखा भूसा डालकर

(ii) मोटी रस्सी में बाँधकर

(iii) केवल चूनी वाला भूसा डालकर

(iv) केवल खली वाला भूसा डालकर

उत्तर-(i) अपने बैलों को अच्छा और उन्हें सूखा भूसा डालकर

प्रश्न-55. दोनों बैल किस भाषा को समझते थे?

(i) क्रोध की भाषा को

(ii) प्रेम की भाषा को

(iii) डर की भाषा को

(iv) विद्रोह की भाषा को

उत्तर- (ii) प्रेम की भाषा को

प्रश्न-56. गया को सींग मारकर मजा कौन चखाना चाहता था ?

(i) हीरा

(ii) मोती

(iii) दोनों

(iv) झूरी

उत्तर-(ii) मोती

प्रश्न-57. ‘तेवर’ किसे कहते हैं ?

(i) तीखे भाव को

(ii) सरल भाव को

(iii) शांत भाव को

(iv) प्रसन्न भाव को

उत्तर-(i) तीखे भाव को

प्रश्न-57. ‘तेवर’ किसे कहते हैं ?

(i) तीखे भाव को

(ii) सरल भाव को

(iii) शांत भाव को

(iv) प्रसन्न भाव को

उत्तर-(i) तीखे भाव को

प्रश्न-57. ‘तेवर’ किसे कहते हैं ?

(i) तीखे भाव को

(ii) सरल भाव को

(iii) शांत भाव को

(iv) प्रसन्न भाव को

उत्तर-(i) तीखे भाव को

प्रश्न-57. ‘तेवर’ किसे कहते हैं ?

(i) तीखे भाव को

(ii) सरल भाव को

(iii) शांत भाव को

(iv) प्रसन्न भाव को

उत्तर-(i) तीखे भाव को

प्रश्न-58. कांजीहौंस में कैद पशुओं पर किए जा रहे अत्याचार किस ओर संकेत करते हैं?

(i) अमेरिकी जेल की ओर

(ii) फ़्रांस की जेल की ओर

(iii) अंग्रेजों की जेल की ओर

(iv) पुर्त्गागली जेल की ओर

उत्तर-(iii) अंग्रेजों की जेल की ओर

प्रश्न-59. कांजीहौंस के मालिक ने अंत में दोनों बैलों का क्या किया ?

(i) झूरी को वापस कर दिया

(ii) एक कसाई को बेच दिया

(iii) गया को नीलाम कर दिया

(iv) बाजार में नीलाम कर दिया

उत्तर-(ii) एक कसाई को बेच दिया


दो बैलों की कथा विकल्पी प्रश्न 


प्रश्न-60. हीरा और मोती हमेशा अन्याय का विरोध करते हुए दिखाई दिए। आप इन्हें किनका प्रतीक मानेंगे?

(i) फौजियों का

(ii) शहीदों का

(iii) शोषणकारियों का

(iv) क्रांतिकारियों का

उत्तर-(iv) क्रांतिकारियों का

प्रश्न-61. गया ने हीरा और मोती को हर बार सूखा भूसा दिया, जबकि अपने बैलों को अच्छा ऐसा क्यों?

(i) वह हीरा और मोती के व्यवहार से दुखी था

(ii) वह हीरा और मोती के व्यवहार से खुश था

(iii) हीरा और मोती को सूखा भूसा ही पसंद था

(iv) वह पराये बैलों पर अधिक खर्च नहीं करना चाहता था

उत्तर-(i) वह हीरा और मोती के व्यवहार से दुखी था

प्रश्न-62. ‘टकटकी लगाने’ का क्या आशय है? 

(i) किसी आशा से लगातार देखते रहना

(ii) किसी प्रकार की उम्मीद न लगाना

(iii) किसी आशा से लगातार न देखना

(iv) मुसीबत में फसे लोगों की मदद करना

उत्तर-(i) किसी आशा से लगातार देखते रहना

प्रश्न-63. नीलामी के समय लोग हीरा – मोती में क्या देखकर मुँह नहीं बिचकाते थे ? 

(i) निकली हुई पसलियों को देखकर

(ii) उनके जर्जर शरीर को देखकर

(iii) उनकी पूँछ और सींग को देखकर

(iv) मरियल शरीर को देखकर

उत्तर-(iii) उनकी पूँछ और सींग को देखकर

प्रश्न-64. गया और उसके साथी हीरा और मोती को पीटने से क्यों बच गए ? 

(i) हीरा की आँखों में भयंकर क्रोध देखकर

(ii) मोती की आँखों में भयंकर क्रोध देखकर

(iii) झूरी की आँखों में क्रोध देखकर

(iv) खेतवाले की आँखों में क्रोध देखकर

उत्तर-(ii) मोती की आँखों में भयंकर क्रोध देखकर

प्रश्न-65. बैलों की आँखों में विद्रोहमय स्नेह किसके प्रति झलक रहा था ? 

(i) मटर के खेतवाले के प्रति

(ii) कांजीहौंस के मालिक के प्रति

(iii) झूरी के प्रति

(iv) गया के प्रति

उत्तर-(iii) झूरी के प्रति

प्रश्न-66. दोनों बैल अपने मालिक की किस आवाज को सुनकर उड़ने लगते थे?

(i) क्रोध सुनकर

(ii) फटकार सुनकर

(iii) टिटकार सुनकर

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(iii) टिटकार सुनकर

प्रश्न-67. किसने भूख मिटाने के लिए मिट्टी चाटना शुरू की ?   

(i) बकरियों ने

(ii) भैसों ने

(iii) हीरा और मोती ने

(iv) घोड़ियों ने

उत्तर-(iii) हीरा और मोती

प्रश्न-68. हीरा और मोती को मृतक बैल क्यों नहीं कहा गया है ?

(i) पछाईं जाति के होने के कारण

(ii) हड्डियाँ निकलने के कारण

(iii) बहुत कमजोर होने के कारण

(iv) मरियल होने के कारण

उत्तर-(iv) मरियल और बहुत ही कमजोर होने के कारण

प्रश्न-69. काँजीहौंस किसे कहते हैं ?

(i) अपरधियों की जेल को

(ii) पशुओं की जेल को

(iii) गौशाला को

(iv) बैलों की चरनी को

उत्तर-(ii) पशुओं की जेल को


do bailon ki katha mcq


प्रश्न-70. बाड़े के सामने डुगडुगी क्यों बजने लगी ?

(i) जादू दिखाने के लिए

(ii) स्कूल की छुट्टी के लिए

(iii) बैलों की नीलामी के लिए

(iv) लोग वहाँ से न गुजरें

उत्तर-(iii) बैलों की नीलामी के लिए

प्रश्न-71. ‘दढ़ियल आदमी कौन था ? 

(i) पेशे से एक किसान था

(ii) पेशे से एक व्यापारी था

(iii) पेशे से एक गायक था

(iv) पेशे से एक कसाई था

उत्तर-(iv) पेशे से एक कसाई था

प्रश्न-72. दोनों बैलों ने क्या कसम खाई थी?

(i)  मटर के खेत में नहीं जाएँगे

(ii) गया के लिए काम नहीं करेंगे

(iii) कसाई के लिए काम नहीं करेंगे

(iv) झूरी के लिए काम नहीं करेंगे

उत्तर-(ii) गया के लिए काम नहीं करेंगे

प्रश्न-73. हीरा और मोती को रास्ते में कौन नहीं मिला ? 

(i) मटर का खेत

(ii) एक सांड

(iii) घास चरते पशुओं का झुंड

(iv) झूरी

उत्तर-(iv) झूरी

प्रश्न-74.कांजीहौंस के अंदर का दृश्य कैसा था ?

(i) बहुत करुणा जनक

(ii) चल-पहल वाला

(iii) बहुत खुशनुमा

(iv) आनंद वाला

उत्तर-(i) बहुत करुणा जनक

प्रश्न-75. नीलामी में दोनों बैलों को कोई नहीं खरीद रहा था, फिर दढ़ियल ने क्यों ख़रीदा ?

(i) उनसे खेती करने के लिए

(ii) काटकर उनका मांस बेच सके

(iii) उनसे बैलगाड़ी खीचने के लिए

(iv) उनसे बदला लेने के लिए

उत्तर-(ii) काटकर उनका मांस बेच सके

प्रश्न-76. झूरी की पत्नी ने हीरा और मोती को पहले नमक – हराम क्यों कहा ?

(i) वे कांजीहौंस से भाग आए थे

(ii) वे उसके मायके से भाग आए थे

(iii) वे खेत की मटर खाकर आए थे

(iv) वे कसाई के हाथों से बचकर आए थे 

उत्तर-(ii) वे उसके मायके से भाग आए थे

प्रश्न-77. हीरा और मोती किस दल के क्रांतिकारी प्रतीत होते हैं ?

(i) नरम दल के

(ii) कठोर दल के

(iii) गरम दल के

(iv) कोमल दल के

उत्तर-(iii) गरम दल के

प्रश्न-78. गया द्वारा हीरा और मोती को हल में जोतने पर क्या नहीं हुआ ?

(i) बैलों ने विद्रोह कर दिया

(ii) उन्होंने जोतने से मना कर दिया

(iii) दोनों बैल प्रसन्न होकर खेत की जुताई करते रहे

(iv) हल, रस्सी, जुआ, जोत तोड़ताड़ कर भाग गए

उत्तर-(iii) दोनों बैल प्रसन्न होकर खेत की जुताई करते रहे

प्रश्न-79. सांड हीरा और मोती से बचाकर क्यों भागा ?

(i) दोनों का विशाल रूप देखकर

(ii) दोनों की धूर्तता को देखकर 

(iii) दोतरफे हमले के कारण

(iv) सांड पहले भी उनसे भिड़ चुका था

उत्तर-(iii) दोतरफे हमले के कारण


दो बैलों की कथा mcq


प्रश्न-80. हीरा और मोती गया का विरोध क्यों करते थे ?

(i) सूखा भूसा खिलाने के कारण

(ii) खेतों में काम करवाने के कारण

(iii) मोटी रस्सी से बाँधने के कारण

(iv) उसके कठोर व्यवहार के कारण

उत्तर-(iv) उसके कठोर व्यवहार के कारण

प्रश्न-81. प्रेमचंद ने बैल को गधे का छोटा भाई क्यों कहा ? 

(i) क्योंकि वह उससे छोटा होता है

(ii) क्योंकि वह उससे कमजोर होता है

(iii) क्योंकि वह सादगी और सहनशीलता में गधे के समान होता है

(iv) बैल सादगी और सहनशीलता में गधे से कम होता है 

उत्तर-(iv) बैल सादगी और सहनशीलता में गधे से कम होता है 

प्रश्न-82. गया का संबंध इनमें से किससे नहीं रहा- 

(i) झूरी से

(ii) बैलों से

(iii) कांजीहौंस से

(iv) छोटी लड़की से

उत्तर-(iii) कांजीहौंस से

प्रश्न-83. काँजीहौंस में हीरा और मोती ने जानवरों को किस प्रकार बचाया-  

(i) दीवार तोड़कर निकाला

(ii) दरवाजा खोलकर निकाला

(iii) पीछे की गली से बाहर किया

(iv) घंटी बजाकर

उत्तर-(i) दीवार को तोड़कर

प्रश्न-84. हीरा और मोती को काँजीहौंस से किस जानवर को निकालने में कठिनाई आई- 

(i) बकरियों को

(ii) भैसों को

(iii) गधों को

(iv) घोड़ियों को

उत्तर-(iii) गधों को

प्रश्न-85. मटर के खेत में दोनों बैलों को घुसने की क्या सजा मिली ?  

(i) झूरी के घर जाना पड़ा

(ii) काँजीहौंस जाना पड़ा

(iii) गया के घर जाना पड़ा

(iv) खेतवाला अपने घर ले गया

उत्तर- (ii) काँजीहौंस जाना पड़ा

प्रश्न-86. हीरा और मोती द्वारा सांड को मार गिराने की घटना से कौन-सी प्रेरणा नहीं मिलती है?

(i) मिलकर संघर्ष करो

(ii) मुसीबत में मित्र का साथ दो

(iii) सूझबूझ से काम करना

(iv) अपना स्वार्थ साधना

उत्तर-(iv) अपना स्वार्थ साधना

प्रश्न-87. मोती स्वभाव से कैसा बैल था ?

(i) अत्याचारी किन्तु क्रोधी

(ii) अन्यायी और दयालु

(iii) लड़ाकू और हत्यारा 

(iv) उग्र किन्तु दयालु

उत्तर-(iv) उग्र किन्तु दयालु

प्रश्न-88. हीरा और मोती को प्रसन्न पशुओं का रेवड़ स्वार्थी क्यों जान पड़ता है?

(i) वे दूसरे पशुओं की चिंता करते हैं

(ii) वे सुख भोग में मस्त थे

(iii) वे क्रांतिकारी थे

(iv) वे देश के लिए संघर्ष कर रहे थे

उत्तर-(ii) वे सुख भोग में मस्त थे

प्रश्न-89. हीरा और मोती कसाई के किस व्यवहार से भयभीत हो गए ?

(i) उन्हें घूर कर देख रहा था

(ii) वह उनको मार रहा था

(iii) उनके कूल्हों में उँगलियों से मांस टटोल रहा था

(iv) वह उनको खाने में कुछ नहीं दे रहा था

उत्तर-(iii) उनके कूल्हों में उँगलियों से मांस टटोल रहा था

प्रश्न-90. काँजीहौंस की दीवार टूटने पर सबसे पहले कौन भागा ?

(i) बकरियाँ

(ii) घोड़ियाँ

(iii) भैसें

(iv) गधे

उत्तर-(ii) घोड़ियाँ

============समाप्त===========समाप्त============समाप्त============समाप्त============समाप्त

ये प्रश्न आपको कैसे लगे कमेंट करके अवश्य बताइए-


इस पेज को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

डॉ. अजीत भारती

By hindi Bharti

Dr.Ajeet Bhartee M.A.hindi M.phile (hindi) P.hd.(hindi) CTET

4 thoughts on “दो बैलों की कथा mcq/do bailon ki katha Mcq”
  1. Sir amazing thx so much
    सर जी बिलकुल प्रसन्न कर दिया आपने ने।

    1. और आपकी क्या मदद करसकते हैं ? आप इसे यूटूब पर भी देख सकते हैं. अच्छा लगा.धन्यवाद!

Comments are closed.

error: Content is protected !!