कन्यादान ऋतुराज MCQकन्यादान-ऋतुराज

कन्यादान ऋतुराज MCQ ? इस कविता में माँ अपनी बेटी को विदाई करते समय जीवन जीने की सीख देती है। उसी सीख को MCQs के माध्यम से हम आसानी से समझ सकेंगे।

पाठ-कन्यादान- ऋतुराज(MCQ)


पार्ट-1


प्रश्न-1. माँ की चिंता का मुख्य कारण क्या था ?        

(i) लड़की की सरलता और भोलापन  

(ii) ससुराल में खान-पान को लेकर     

(iii)ससुराल में काम को लेकर

(iv)पढ़ाई–लिखी को लेकर

उत्तर-(i) लड़की की सरलता और भोलापन       

प्रश्न-2. ‘कन्यादान’ कविता के आधार पर बताइए माँ का दुःख कैसा है ?

(i) दिखावे वाला

(ii) उसे कोई दुःख नहीं

(iii) सच्चा और वास्तविक

(iv) थोड़ा बहुत

उत्तर-(iii) सच्चा और वास्तविक

प्रश्न-3. ‘लड़की होने’ से क्या आशय नहीं है?

(i) मन से सरल-भोली 

(ii) समर्पण शील

(iii) कठोर स्वभाव की 

(iv) आज्ञाकारी

उत्तर-(iii) कठोर स्वभाव की 

प्रश्न-4. माँ ने अपने चहरे पर रीझने के लिए क्यों मना किया है ?

(i) बंधन से मुक्त रहने के लिए

(ii) अपनी प्रशंसा के लिए

(iii) नजर न लगने के लिए

(iv) शोषण करने के लिए

उत्तर-(i)बंधन से मुक्त रहने के लिए 

प्रश्न-5. ‘लड़की अभी सयानी नहीं थी’ से क्या आशय है ?

(i)  स्वभाव से सरल न होना

(ii) समाज की समझ न होना

(iii) दबकर न रहना

(iv) अधिक समझदार होना

उत्तर-(ii) समाज की समझ न होना 


पार्ट-2 कन्यादान ऋतुराज पाठ की summary के लिए क्लिक करें 


प्रश्न-6. ‘कन्यादान’ कविता का निम्न में से क्या उद्देश्य नहीं है ?

(i) नारी-जागृति

(ii) वस्त्र और आभूषण के प्रति झुकाव

(iii) अपनी कोमलता-सरलता के प्रति सजग

(iv) अपनी कमजोरियों के प्रति सचेत

उत्तर-(ii) वस्त्र और आभूषण के प्रति झुकाव

प्रश्न-7. आग के बारे में कुछ कहते समय माँ के मन क्या रहा होगा ?

(i) मन में डर

(ii) दहेज के लिए शोषण

(iii) आग में जलाकर मारना 

(iv) सभी विकल्प सही हैं

उत्तर-(iv) सभी विकल्प सही हैं 

प्रश्न-8.वस्त्र और आभूषण’ को बंधन क्यों कहा गया है ?  

(i) उसमें बंधने के कारण

(ii) वस्त्र और आभूषण पहनने के कारण

(iii) उसमें बंधने से ख़ुशी मिलती है

(iv) कीमती आजादी खोना के कारण

उत्तर-(iv) कीमती आजादी खोना के कारण

प्रश्न-9.‘कन्यादान’ कविता में किसके दुःख को प्रामाणिक बताया गया है ? 

(i) बेटी की माँ के दुःख को 

(ii) बेटी के पिता के दुःख को

(iii) बेटी के भाई के दुःख को

(iv) बेटी की बहिन के दुःख को

उत्तर-(i) बेटी की माँ के दुःख को 

प्रश्न-10.लड़की का ‘कन्यादान’ करने के अवसर पर माँ को कैसा लग रहा है ?

(i) उसे सुख की अनुभूति हो रही है

(ii) उसे दुःख की अनुभूति हो रही है

(iii) उसे पश्चाताप हो रहा है

(iv) उसे कुछ भी अनुभव नहीं हो रहा है

उत्तर-(ii) उसे दुःख की अनुभूति हो रही है


पार्ट-3 कन्यादान ऋतुराज प्रश्न उत्तर के लिए क्लिक करें 


प्रश्न-11.माँ ने कन्यादान के समय अपनी बेटी को क्या सीख नहीं दी ?

(i) तू सावधानी से निर्वाह करना

(ii) तुम आग से बचकर रहना

(iii) घर के अत्याचारों को सहते रहना 

(iv) सुंदरता पर ही ध्यान मत देना

उत्तर-(iii) घर के अत्याचारों को सहते रहना  

प्रश्न-12. ‘कन्यादान’ कविता में माँ द्वारा बेटी को दी गई सीख आज के युग

के लिए………………..।

(i) किसी काम की नहीं

(ii) प्रतिकूल है

(iii) अनुकूल है 

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(iii) अनुकूल है 

प्रश्न-13. ‘पाठिका थी वह धुँधले प्रकाश की’-इस पंक्ति का आशय क्या है?

(i) वस्त्र और आभूषण से दूर रहना

(ii) सुख और दुःख को बाँटना

(iii) सुखी वैवाहिक जीवन की कल्पना

(iv) बेड़ियों को अच्छी तरह समझ लेना

उत्तर-(iii) सुखी वैवाहिक जीवन की कल्पना 

प्रश्न-14. ‘लेकिन दुःख बाचना नहीं आता था’- का आशय कन्यादान कविता के आधार पर बताइए-

(i) समाज के बंधनों का ज्ञान न होना

(ii) काल्पनिक सुखों में जीना

(iii) अपनी सरलता प्रकट न होने देना

(iv) सुख में छिपे दुखों की समझ न होना

उत्तर-(iv)सुख में छिपे दुखों की समझ न होना

प्रश्न-15. प्रायः समाज नई बहू के साथ कैसा व्यवहार नहीं करता है ?

(i) सौंदर्य की गुड़िया की तरह

(ii) सजी-सँवरी दुलहन की तरह

(iii) दहेज़ के लिए परेशान न करना

(iv) घर-गृहस्थी के सभी काम सौंपना

उत्तर-(iii)दहेज़ के लिए परेशान न करना


पार्ट-4 कन्यादान ऋतुराज MCQ


  प्रश्न-16. माँ को अपनी बेटी ‘अंतिम पूँजी’ क्यों लग रही थी ?

(i) आपसी सुख-दुःख बाँटने के कारण

(ii) वही उसका सबकुछ है

(iii) हमेशा उसकी चिंता करने के कारण 

(iv) सभी विकल्प सही हैं

उत्तर-(iv) सभी विकल्प सही हैं

प्रश्न-17.‘रीझना’ का क्या अर्थ है?

(i) दुखी होना

(ii) आनंद करना

(iii) प्रसन्न होना 

(iv) मन की बात करना

उत्तर-(iii) प्रसन्न होना 

प्रश्न-18. कवि ‘आग जलाने’ के संदर्भ में क्या संदेश नहीं देता है?

(i) सुरक्षा पर आँच न आने देना

(ii) अपनी सुंदरता पर अधिक ध्यान देना

(iii) स्थिति के अनुसार समझदारी दिखाना 

(iv) घर का वातावरण खुशनुमा बनाना 

उत्तर-(ii) अपनी सुंदरता पर अधिक ध्यान देना 

प्रश्न-19. आपकी दृष्टि में नारी का सुख पक्ष कौन-सा नहीं हो सकता ?

(i) उसका कठोर स्वभाव

(ii) उसकी सरलता और समर्पण

(iii) उसका भोलापन

(iv) उसका सौंदर्य

उत्तर-(i)उसका कठोर स्वभाव

प्रश्न-20. ‘कन्यादान’ कविता के रचनाकार हैं-

(i) सूरदास

(ii) तुलसीदास

(iii) निराला जी

(iv) ऋतुराज

उत्तर-(iv) ऋतुराज


पार्ट-5


प्रश्न-21. कवि ऋतुराज का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

(i) सन् 1925 में, ऋषिकेश (उत्तराखंड)

(ii) सन् 1940 में, भरतपुर (राजस्थान)

(iii) सन् 1969 में, गाजियाबाद (उ.प्र.)

(iv) सन् 1940 में, होसंगाबाद (म.प्र.)

उत्तर-(ii) सन् 1940 में, भरतपुर (राजस्थान)

प्रश्न-22.‘ऋतुराज’ कैसे कवि नहीं हैं ?

(i) उपेक्षतों और पीड़ितों के

(ii) यथार्थ जीवन के

(iii) नारी शोषण के विरोधी

(iv) भक्तिकाल के कवि

उत्तर-(iv) भक्तिकाल के कवि

प्रश्न-23. निम्न में से कौन–सी रचना कवि ‘ऋतुराज’ नहीं हैं ?

(i) उत्साह

(ii) पुल पर पानी

(iii) सुरत निरत

(iv) लीला मुखारविंद

उत्तर-(i) उत्साह 

प्रश्न-24. आपकी दृष्टि में नारी का दुःख  पक्ष कौन-सा नहीं हो सकता ?

(i) उसके बंधन

(ii) पुरुषों का अत्याचार  

(iii) रंगीन कल्पनाएँ   

(iv) घर का पूरा काम  

उत्तर-(iii) रंगीन कल्पनाएँ   


कमेंट अवश्य करें

आप हमेशा खुश रहें 

तबतक के लिए धन्यवाद!

कन्यादान-ऋतुराज


डॉ. अजीत भारती 

By hindi Bharti

Dr.Ajeet Bhartee M.A.hindi M.phile (hindi) P.hd.(hindi) CTET

error: Content is protected !!