vigyapan lekhan
vigyapan lekhan क्या है ? आओ जानते हैं समझें ।
प्रश्न- विज्ञापन लेखन किसे कहते हैं ?
उत्तर-इसका क्षेत्र कुछ को छोड़कर पूरी तरह से व्यावसायिक है। उसका कार्य तथा उपयोगिता व्यावसायिक लाभ या सूचना से संबंधित है। भारत के लोगों द्वारा सबसे ज्यादा हिंदी बोली और समझी जाने वाली भाषा है। इसलिए इसके माध्यम का आधार हिन्दी भाषा भारत के संदर्भ में सबसे महत्वपूर्ण है। आज हिन्दी इसकी आवश्यकता के अनुरूप नया रूप ग्रहण कर रही है। विज्ञापन का हिन्दी भाषा के रूप में नए-नए प्रयोग हो रहे हैं। इससे भाषा का विकास हो रहा है और हिन्दी मात्र पुस्तकों की भाषा न होकर नए समय और समाज की जीवंत भाषा बनती जा रही है।
प्रत्येक भाषा की अपनी भाषा संस्कृति होती है। उसकी शब्दावली, वाक्य रचना, मुहावरे आदि विशेष होते है। हिन्दी का भी अपना भाषा संस्कार है। इसके वर्तमान रूप में पारंपारिकता के त्याग तथा आधुनिकता के स्वीकार की स्थिति देखी जा सकती है। उसमें केवल उत्पादक, उत्पादित वस्तु, सेवाएँ और उपभोक्ता ही नहीं आता, बल्कि जनसंचार के सभी माध्यम और यातायत के साधन भी आते हैं, ये सभी इसके प्रसार में सहायक होते है।
विज्ञापन शब्द वि + ज्ञापन दो शब्दों से मिलकर बना है ।
‘वि’ का अर्थ होता है- विशेष
‘ज्ञापन’ का अर्थ होता है- सार्वजानिक सूचना ।
इस तरह विज्ञापन का अर्थ हुआ ‘विशेष सूचना’ |
विज्ञापन एक माध्यम है ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करके वस्तु को बेचना या सेवा देना ।
विज्ञापन लेखन vigyapan lekhan
सभी लोगों का ध्यान आकर्षित कराने के उद्देश्य से विषय वस्तु का विशेष आकर्षक स्वरूप में प्रस्तुतीकरण विज्ञापन कहलाता है| किसी उत्पाद या सेवा को बेचने अथवा प्रवर्तित करने के उद्देश्य से किया जानेवाला जनसंचार विज्ञापन कहलाता है| विज्ञापन विक्रय कला का एक नियंत्रित जनसंचार माध्यम है जिसके द्वाराउपभोक्ता को दृश्य एवं श्रृव्य सूचना इस उद्देश्य से प्रदान की जाती है कि वह विज्ञापनकर्ता की इच्छा से विचार, सहमति, व्यवहार करने लगे | किसी भी तथ्य को यदि बार-बार लगातार दोहराया जाए तो वह सत्य प्रतीत होने लगता है- यह विचार ही विज्ञापनों का आधारभूत तत्व है |
विज्ञापन का महत्व-
विज्ञापन के निम्नलिखित महत्व हैं –
1.नई वस्तुओ और सेवाओं की सूचना देना।
2.उपभोक्ताओं के मन को प्रभावित करना।
3.उपभोक्ताओं में वस्तु के प्रति रुचि तथा विश्वास उत्पन्न करना।
4.किसी वस्तु की उपयोगिता एवं श्रेष्ठता बताते हुए उसकी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना।
5.विशेष छूट, ऑफर और रियात आदि की जानकारी देते हुए उपभोक्ता-माँग में वृद्धि करना।
6.विज्ञापन अन्य उत्पाद कंपनियों के उत्पादनों की तुलनात्मक जानकारी देता है।
7.वस्तु और सेवा को अपनाने और उसे खरीदने की प्रेरणा देना।
8.बाजार में उत्पाद कंपनियों को स्थिरता प्रदान करता है।
विज्ञापन लेखन की कसौटियाँ
- आकर्षक
- प्रभावशाली
- विषयवस्तु की प्रमुख विशेषताओं पर केंद्रित
- रंग एवं चित्र को स्थान
- संक्षित
- उद्देश्यपूर्ण
विज्ञापन लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- जिसका विज्ञापन है उसका प्रयोग बार – बार करना चाहिए ।
- इसे सुंदर ढंग से लिखना चाहिए।
- आकर्षक चित्र का प्रयोग होना चाहिए ।
- इसके गुणों के बारे में अवश्य लिखना चाहिए ।
- इसके प्रस्तुति में नयापन होना चाहिए।
- विज्ञापन का वर्तमान से जुड़ाव अवश्य होना चाहिए ।
- यह दूसरों से अलग होना चाहिए ।
- vigyapan में नारा (स्लोगन) का प्रयोग जरुर करना चाहिए ।
विज्ञापन लेखन कक्षा-10-http://hindibharti.in/vigyapan-lekhan-class-10/
विज्ञापन इस प्रकार से तैयार करेंगे
1- सबसे पहले पेन और स्केल की सहायता से एक बॉक्स बनाएँगे ।
2- बॉक्स बनाने के बाद विज्ञापन का शीर्षक (टाइटल) लिखेंगे ।
3- उसके पश्चात् शीर्षक के नीचे, ऊपर या उचित स्थान पर स्लोगन लिखेंगे ।
4- स्लोगन लिखने के बाद विज्ञापन के गुण या विशेषताओं को बताएँगे ।
5- बॉक्स के बीच में या उसके दायें अथवा बायें स्थान पर चित्र बानाएंगे। चित्र रंगीन या सामान्य जैसा ठीक लगे।
6-उसके बाद विज्ञापन से संबंधित शीर्षक के दायें अथवा बायें या चित्र के पास ऑफर, छूट या रियायत का उल्लेख करेंगे ।
7-और अंत में सरकारी विज्ञापन होने पर विज्ञापन देने वाले विभाग का नाम लिखते हुए जैसे – स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जनहित में जारी लिखेंगे|
और अगर सरकारी विज्ञापन वस्तु या सेवा से सम्बंधित है तो अन्य विज्ञापन की तरह हम पता या प्राप्त करने का स्थान या सम्पर्क आदि लिखेंगे।
8- पता अथवा सम्पर्क के नीचे फोन नंबर भी लिखेंगे । अगर ई-मेल या वेबसाइट का पता है तो वो भी लिख सकते हैं
विज्ञापन का उदाहरण-
प्रश्न-जुकाम व बुखार में काम आने वाले आयुर्वेदिक उत्पाद का आकर्षक विज्ञापन 25-50 शब्दों में लिखिए ।
उत्तर- विज्ञापन लेखन
विज्ञापन लेखन के अन्य उदाहरण-
प्रश्न-1. हैण्ड सैनिटाइजर पर 25 से 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए। (cbse बोर्ड-2019-20 में आया था )
उत्तर- विज्ञापन लेखन
![]() |
प्रश्न-2. आपके शहर में विराट हास्य कवि सम्मलेन आयोजित होने जा रहा था। इसमें देश के प्रसिद्ध हास्य कवि आमंत्रित हैं। इसके प्रचार के लिए एक विज्ञापन लगभग 25 -50 शब्दों में तैयार कीजिए।class 10 cbse 2020
उत्तर-कवि सम्मलेन पर विज्ञापन
![]() |
प्रश्न-3.रजिस्टर एवं कॉपियाँ बनाने वाली ‘रचना कंपनी’ के लिए उत्पाद प्रचार हेतु एक विज्ञापन लगभग 25-50 शब्दों में तैयार कीजिए। class 10 हिंदी अ cbse 2020 सेट-3
उत्तर- कोरोना बचाव पर विज्ञापन
![]() |
प्रश्न-4.आपके नगर में एक मिठाई की दुकान खुली है । इसके प्रचार के लिए एक विज्ञापन लगभग 25-50 शब्दों में तैयार कीजिए।
पेपर-2020 कक्षा-10 हिंदी -अ सेट-2 कोड 3/1/2 CBSE
उत्तर-मिठाई की दुकान का विज्ञापन
प्रश्न-5.कार ड्राइविंग सिखाने वाले नए स्कूल ‘सार्थक कार ड्राइविंग सेंटर’ के लिए एक विज्ञापन लगभग 25-50 शब्दों में तैयार कीजिए । पेपर-2020 कक्षा-10 हिंदी -अ सेट-2 कोड 3/3/2 CBSE
उत्तर-सार्थक कार ड्राइविंग सिखाने का विज्ञापन
vigyapan lekhanhttps://www.1hindi.com/vigyapan-lekhan-advertisement-writing-hindi/
आपने अपना मूल्य समय देकर को कुछ सीखा इसके लिए हृदय से धन्यवाद !
कमेन्ट करके अवश्य बताएँ विज्ञापन लेखन आपको कैसा लगा।
डॉ.अजीत भारती