Ras Prakar MCQ

Ras-Prakar-MCQs
हिंदी रस और उनके प्रकार

Ras Prakar MCQ?

रस से संबंधित MCQ 

प्रश्न-1. ‘करुण’ रस का स्थाई भाव क्या है?

(i) रति

(ii) शोक

(iii) उत्साह

(iv) हास

प्रश्न-2.देख यशोदा शिशु के मुख में, सकल विश्व की माया |

    क्षण भर को वह बनी अचेतन, हिल न सकी मृदु काया ||

                           (उक्त उदाहरण में रस बताइए)

(i) शृंगार रस

(ii) करुण रस

(iii) वात्सल्य रस

(iv) शांत रस

प्रश्न-3. ‘आलंबन’ और ‘उद्दीपन’ किसके भेद हैं ?

(i) स्थाई भाव

(ii) विभाव के

(iii) अनुभाव

(iv) संचारी भाव

प्रश्न-4. रस के कितने अंग हैं ?

(i) दो

(ii) तीन

(iii) चार

(iv) पाँच

प्रश्न-5. जुगुप्सा (घृणा) किस रस का स्थाई भाव है?

(i) वीर रस

(ii) वीभत्स रस

(iii) शांत रस

(iv) रौद्र रस

प्रश्न-6. संचारी भाव की कुल कितनी संख्या है ?

(i) तैंतीस

(ii) इकतीस 

(iii) बत्तीस

(iv) तीस

प्रश्न-7. श्रीकृष्ण के सुन वचन अर्जुन क्रोध से जलने लगे |

     सब शोक अपना भूलकर, करतल युगल मलने लगे ||

        (इस उदाहरण का अनुभाव क्या होगा )

(i) श्रीकृष्ण के वचन

(ii) क्रोध

(iii) मोह, जड़, चिंता

(iv) हाथ मलना, कांपन, क्रोध में जलना

प्रश्न-8.रस के मूल स्थाई भावों की संख्या कितनी है ?

(i) नौ

(ii) सात

(iii) छह

(iv) आठ

प्रश्न-9. रसो का राजा किसे कहा जाता है ?

(i) शांत रस

(ii) वीभत्स रस

(iii) वीर रस

(iv) शृंगार रस

प्रश्न-10 निम्न में से कौन ‘शांत रस’ का उदाहरण है ?

(i) मैं सत्य कहता हूँ सखे, सुकुमार मतजानो मुझे |

(ii) कौन हो तुम वसंत के दूत | विरस पतझड़ में अति सुकुमार;

(iii) अब लौं नसानी अब न नसै हौं |

(iv) पुलक गात हियँ सिय रघुबीरू | जीह नामु जप लोचन नीरू|

(रस MCQs के उत्तर )

  1.  (ii) शोक
  2. (iii) वात्सल्य रस
  3. (ii) विभाव के
  4. (iii) चार
  5. (ii) वीभत्स रस
  6. (i) तैंतीस
  7. (iv) हाथ मलना, कांपन, क्रोध में जलना
  8. (i) नौ
  9. (iv) शृंगार रस
  10. (iii) अब लौं नसानी अब न नसै हौं |

    Ras Prakar MCQ

By hindi Bharti

Dr.Ajeet Bhartee M.A.hindi M.phile (hindi) P.hd.(hindi) CTET

error: Content is protected !!