Ras Prakar MCQ
Ras Prakar MCQ?
रस से संबंधित MCQ
प्रश्न-1. ‘करुण’ रस का स्थाई भाव क्या है?
(i) रति
(ii) शोक
(iii) उत्साह
(iv) हास
प्रश्न-2.देख यशोदा शिशु के मुख में, सकल विश्व की माया |
क्षण भर को वह बनी अचेतन, हिल न सकी मृदु काया ||
(उक्त उदाहरण में रस बताइए)
(i) शृंगार रस
(ii) करुण रस
(iii) वात्सल्य रस
(iv) शांत रस
प्रश्न-3. ‘आलंबन’ और ‘उद्दीपन’ किसके भेद हैं ?
(i) स्थाई भाव
(ii) विभाव के
(iii) अनुभाव
(iv) संचारी भाव
प्रश्न-4. रस के कितने अंग हैं ?
(i) दो
(ii) तीन
(iii) चार
(iv) पाँच
प्रश्न-5. जुगुप्सा (घृणा) किस रस का स्थाई भाव है?
(i) वीर रस
(ii) वीभत्स रस
(iii) शांत रस
(iv) रौद्र रस
प्रश्न-6. संचारी भाव की कुल कितनी संख्या है ?
(i) तैंतीस
(ii) इकतीस
(iii) बत्तीस
(iv) तीस
प्रश्न-7. श्रीकृष्ण के सुन वचन अर्जुन क्रोध से जलने लगे |
सब शोक अपना भूलकर, करतल युगल मलने लगे ||
(इस उदाहरण का अनुभाव क्या होगा )
(i) श्रीकृष्ण के वचन
(ii) क्रोध
(iii) मोह, जड़, चिंता
(iv) हाथ मलना, कांपन, क्रोध में जलना
प्रश्न-8.रस के मूल स्थाई भावों की संख्या कितनी है ?
(i) नौ
(ii) सात
(iii) छह
(iv) आठ
प्रश्न-9. रसो का राजा किसे कहा जाता है ?
(i) शांत रस
(ii) वीभत्स रस
(iii) वीर रस
(iv) शृंगार रस
प्रश्न-10 निम्न में से कौन ‘शांत रस’ का उदाहरण है ?
(i) मैं सत्य कहता हूँ सखे, सुकुमार मतजानो मुझे |
(ii) कौन हो तुम वसंत के दूत | विरस पतझड़ में अति सुकुमार;
(iii) अब लौं नसानी अब न नसै हौं |
(iv) पुलक गात हियँ सिय रघुबीरू | जीह नामु जप लोचन नीरू|
(रस MCQs के उत्तर )
- (ii) शोक
- (iii) वात्सल्य रस
- (ii) विभाव के
- (iii) चार
- (ii) वीभत्स रस
- (i) तैंतीस
- (iv) हाथ मलना, कांपन, क्रोध में जलना
- (i) नौ
- (iv) शृंगार रस
- (iii) अब लौं नसानी अब न नसै हौं |
Ras Prakar MCQ