Lakhnavi Andaaz MCQ
Lakhnavi Andaaz MCQ? पार्ट-2 में लेखक ने भाग -1 के शेष प्रश्नों को कवर किया गया है।
पाठ-लखनवी अंदाज-यशपाल पार्ट-2 (MCQ)
पार्ट-1
प्रश्न-1.लेखक ने क्या करने से मना कर दिया ?
(i) खीरा खाने से ।
(ii) खाना खाने से ।
(iii) बात करने से ।
(iv) ट्रेन से उतरने ।
उत्तर-(i) खीरा खाने से ।
प्रश्न-2.लखनऊ के खीरे का क्या नाम बताया गया है ?
(i) कड़वा खीरा
(ii) लखनवी खीरा
(iii) बालम खीरा
(iv) हरा खीरा
उत्तर-(iii) बालम खीरा
प्रश्न-3.अहतियात शब्द का अर्थ है-
(i) सावधानी
(ii) आराम से
(iii) जल्दबाजी
(iv) शीघ्रता
उत्तर-(i) सावधानी
प्रश्न-4. लेखक को नवाब साहब का पहले बोलना क्यों नहीं अच्छा लगा ?
(i) वह अधिक नहीं बोलता था ।
(ii) अपने घमंड के कारण ।
(iii) नवाब के प्रति गलत सोच के कारण ।
(iv)उसे नवाब का बोलना ढ़ोंग सा लग रहा था
उत्तर-(iv)उसे नवाब का बोलना ढ़ोंग सा लग रहा था ।
प्रश्न-5.लेखक ने नवाब से आँखें क्यों चुरा लीं ?
(i)नवाब साहब से कोई परिचय न होने कारण ।
(ii)लेखक को उसके सामने अजीब लग रहा है ।
(iii)नवाब ने लेखक के प्रति कोई उत्सुकता नहीं दिखाई ।
(iv)लेखक उसके काम में बाधा नहीं डालना चाहता था ।
उत्तर-(iii)नवाब ने लेखक के प्रति कोई उत्सुकता नहीं दिखाई ।
lakhnavi andaaz MCQ Part-2
प्रश्न-6.लेखक को कैसे लग रहा था कि नवाब साहब खीरे का स्वाद ले रहे थे ?
(i) आँखों से
(ii) जबड़ों के स्फुरण(चलाने) से
(iii) देखने से
(iv) छूने से
उत्तर-(ii) जबड़ों के स्फुरण(चलाने) से
प्रश्न-7.‘वल्लाह’ किस श्रेणी का शब्द है ?
(i) विदेशी
(ii) तद्भव
(iii) तत्सम
(iv) देशज
उत्तर-(i) विदेशी
प्रश्न-8.नवाब साहब और खीरे के प्रसंग के माध्यम से लेखक ने क्या कहना चाहा है?
(i)विचार, घटना और पात्रों के अभाव में भी ‘नई कहानी’ लिखी जा सकती है।
(ii)खीरा बिना खाए भी डकार आ सकती है।
(iii)खीरा खाने की जरुरत नहीं, उसे देखकर ही पेट भर सकता है ।
(iv) खीरा खाने से पेट में दर्द होने लगता है ।
उत्तर-(i)विचार, घटना और पात्रों के अभाव में भी ‘नई कहानी’ लिखी जा सकती है।
प्रश्न-9. ज्ञान-चक्षु खुल गए! पहचाना- ये हैं नई कहानी के लेखक!- किसके लिए कहा गया कहा गया है?
(i) लेखक के लिए ।
(ii) नवाब के लिए ।
(iii) नए लेखकों के लिए ।
(iv) कवियों के लिए ।
उत्तर-(ii) नवाब के लिए ।
प्रश्न-10. ‘लखनवी अंदाज’ पाठ में ‘एब्सट्रैक’ शब्द का क्या आशय है?
(i) बिना हड्डी का
(ii) काल्पनिक
(iii) लजीज
(iv) बिना शरीर का
उत्तर-(iv) बिना शरीर का
पार्ट-3-लखनवी अंदाज MCQs
प्रश्न-11.लेखक द्वारा सेकेंड क्लास का टिकट लेने का इनमें से कौन-सा कारण नहीं है-
(i) भीड़ से बचना ।
(ii) एकांत में नई कहानी के बारे में सोचना ।
(iii) एकांत में खीरा खाना ।
(iv) खिड़की के पास बैठकर प्राकृतिक दृश्य देखना ।
उत्तर-(iii) एकांत में खीरा खाना ।
प्रश्न-12.लेखक के अचानक डिब्बे में आ जाने पर नवाब साहब की कैसी प्रतिक्रिया थी ?
(i) उसकी आँखों में असंतोष उभरा ।
(ii) उसकी आँखों में चमक आ गई ।
(iii) उसने लेखक को बैठने नहीं दिया ।
(iv) उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा ।
उत्तर-(i) उसकी आँखों में असंतोष उभरा ।
प्रश्न-13. ‘आँखें चुराना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा ?
(i) सोने का बहाना करना ।
(ii) आँखों में काजल लगाना ।
(iii) आँखें चुराकर ले जाना ।
(iv) अनदेखा करना ।
उत्तर-(iv) अनदेखा करना ।
प्रश्न-14. कनखियों से देखने का अर्थ है-
(i) छुपकर देखना ।
(ii) तिरछी नजरों से देखना ।
(iii) चश्मा लगाकर देखना ।
(iv) आँखें बंद करके देखना ।
उत्तर- (ii) तिरछी नजरों से देखना ।
प्रश्न-15.लेखक कनखियों से देखकर सोच रहे थे कि…..।
(i) नवाब साहब के खीरे कड़वे थे ।
(ii) नवाब रईस होने का ढ़ोंग रचेगा ।
(iii) नवाब साहब दिल्ली से आये थे ।
(iv) नवाब साहब के कपड़े अच्छे थे ।
उत्तर-(ii) नवाब रईस होने का ढ़ोंग रचेगा
पार्ट-4 Lakhnavi Andaaz MCQ part-2
प्रश्न-16. खीरे की फाँकों के साथ नवाब साहब ने क्या नहीं किया ?
(i)खीरे की फाँकों को सूँघा ।
(ii)फाँकों को धोकर बैग में रख लिया ।
(iii)खीरे की फाँकों खिड़की से बहार फेक दिया ।
(iv)फाँकों को तौलिया पर सजाया ।
उत्तर-(ii) फाँकों को धोकर बैग में रख लिया ।
प्रश्न-17. ‘लखनवी अंदाज’ निबंध के और क्या नाम हो सकते हैं ?
(i) हवा हवाई
(ii) हवाई भोज या ख्याली भोजन
(iii) लखनवी शहर
(iv) लखनवी हलवाई
उत्तर- (ii) हवाई भोज या ख्याली भोजन
प्रश्न-18.नवाब साहब ने संगति के लिए क्या नहीं किया ?
(i) उत्साह नहीं दिखाया ।
(ii) खीरा खाने के लिए नहीं पूछा ।
(iii) सीट पर नहीं बैठने दिया ।
(iv) इनमें से कोई नहीं ।
उत्तर-(i)उत्साह नहीं दिखाया ।
प्रश्न-19. लेखक ने किस तरीके को एब्सट्रैक्स तरीका कहा ?
(i) खीरा फेकने के तरीके को ।
(ii) खीरा धोने के तरीके को ।
(iii) खीरा काटने के तरीके को ।
(iv) खीरा इस्तेमाल करने के तरीके को ।
उत्तर-(iv) खीरा इस्तेमाल करने के तरीके को ।
प्रश्न-20. ‘सतृष्णा आँखों’ का क्या अर्थ है?
(i) नीली आँखें
(ii) कामना भरी आँखें
(iii) तिरछी नजर से देखना
(iv) आँसू से भरी आँखें
उत्तर-(ii) कामना भरी आँखें
MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 13 मानवीय करुणा की दिव्या चमक with Answers
प्रश्न-21.नवाब साहब ने खीरे को खाया क्यों नहीं ?
(i)पेट ख़राब होने के कारण ।
(ii)उसे खीरा अच्छा नहीं लगता है ।
(iii)अमीरी का रौब झाड़ने के कारण।
(iv)उसे भूख नहीं लगी थी।
उत्तर-(iii)अमीरी का रौब झाड़ने के कारण।
प्रश्न-22.लेखक ने डिब्बे में क्या नहीं देखा?
(i)सफेदपोश सज्जन पालथी मारे बैठे थे।
(ii)सेकेंड क्लास का डिब्बा खाली था।
(iii)एक तौलिए पर दो खीरे रखे थे।
(iv)नवाब साहब खीरों को खिड़की से बहार फेक रहे थे ।
उत्तर-(ii)सेकेंड क्लास का डिब्बा खाली था।
प्रश्न-23.नवाब साहब ने खीरे की फाँकों को खिड़की से बाहर क्यों फेक दिया ?
(i)फाँकें मिटटी में गिरने के कारण।
(ii)खीरा कड़वा होने के कारण ।
(iii)स्वाद और सुगंध की तृप्ति के कारण ।
(iv)उसका पेट भरा हुआ था ।
उत्तर-(iii)स्वाद और सुगंध की तृप्ति के कारण ।
प्रश्न-24. ‘नई कहानी’ और ‘लखनवी अंदाज’ में क्या समानता है ?
(i) दोनों के पात्र वास्तविक हैं।
(ii) दोनों की कहानी सच्ची ।
(iii) दोनों कहानीकार घटना, पात्र के आधार पर लिखना चाहते हैं।
(iv) दोनों सूक्ष्म और काल्पनिक हैं।
उत्तर-(iv)दोनों सूक्ष्म और काल्पनिक हैं।
प्रश्न-25. ‘लखनवी अंदाज’ का लेखक कौन है ?
(i) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
(ii) यशपाल
(iii) स्वयं प्रकाश
(iv) रामवृक्ष बेनीपुरी
उत्तर-(ii) यशपाल
पार्ट-6 लखनवी अंदाज वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न-26. ‘लखनवी अंदाज’ किस प्रकार का निबंध है ?
(i) विचारात्मक
(ii) भावात्मक
(iii) व्यंग्यात्मक
(iv) व्यास शैली में
उत्तर-(iii) व्यंग्यात्मक
प्रश्न-27. ‘लखनवी अंदाज’ की कहानी कैसी जीवन शैली पर कटाक्ष करती है ?
(i) शान-शौकत और बनावटी शैली पर।
(ii) वास्तविक जीवन शैली पर ।
(iii) आदर्शवादी जीवन शैली पर ।
(iv) तीनों विकल्प सही हैं ।
उत्तर-(i) शान-शौकत और बनावटी शैली पर ।
प्रश्न-28. ‘वल्लाह, शौक कीजिए, लखनऊ का बालम खीरा है।’- किसने किससे कहा ?
(i) लेखक ने नवाब साहब से ।
(ii) नवाब साहब ने, लेखक से ।
(iii) लेखक ने एक यात्री से ।
(iv) नवाब साहब ने अपनी पत्नी से।
उत्तर-(ii) नवाब साहब ने, लेखक से ।
कमेंट अवश्य करें
आप हमेशा खुश रहें
फिर मिलेंगे किसी नए विषय के साथ
तबतक के लिए धन्यवाद!