kabir ki sakhiyan mcq

kabir ki sakhiyan mcq?


kabir ki sakhiyan mcq

पाठ- कबीर की साखियाँ (बहुविकल्पी प्रश्न-उत्तर MCQs)

पार्ट-1

प्रश्न-1. ‘सुभर जल’ के दो अर्थ स्पष्ट कीजिए-

(i) पीने का पानी-सिचाई का पानी।

(ii) भरपूर जल-पवित्र जल। 

(iii) नदी का पानी-झील का पानी।

(iv) समुद्र का पानी-पोखर का पानी।

उत्तर-(ii) भरपूर जल-पवित्र जल। 

प्रश्न-2. हंस अब अन्य कहीं क्यों नहीं जाना चाहते ? 

(i) क्योंकि उनका यहाँ मन लग गया है।

(ii) क्योंकि उनको यहाँ खाने को मिल रहा है।

(iii) क्योंकि यहाँ खेलने-कूदने की व्यवस्था है।

(iv) क्योंकि यहाँ पर खाने के लिए मोती हैं।

उत्तर-(i) क्योंकि उनका यहाँ मन लग गया है। 

प्रश्न-3. ‘मानसरोवर’ से क्या आशय है ?

(i) मन का भटकना

(ii) मन का नष्ट होना

(iii) मन का मानस

(iv) मन का पोखर

उत्तर- (iii) मन का मानस   

प्रश्न-4. ‘हंस’ किसका प्रतीक है ?

(i) ईश्वर का

(ii) भगवन का

(iii) साधक का

(iv) पुजारी का

उत्तर-(iii) साधक का

प्रश्न-5. ‘मुक्ताफल चुगने’ का आशय है-

(i) मुक्ति से दुःख होना।

(ii) भक्ति का आनंद प्राप्त करना।

(iii) मुक्ता के फल लेना।

(iv) मोती के दाना खरीदना।

उत्तर-(ii) भक्ति का आनंद प्राप्त करना


kabir ki sakhiyan mcq


प्रश्न-6. ‘मुकताफल मुकता चुगैं’ में कौन-सा अलंकार है ?

(i) अनुप्रास अलंकार

(ii) रूपक अलंकार

(iii) श्लेष अलंकार

(iv) यमक अलंकार

उत्तर-(iv) यमक

नोट- मुकता के दो अर्थ हैं- 1-मोती, 2-मुक्त होना या आजाद होना

प्रश्न-7. ‘सुभर जल’ का प्रतीकार्थ नहीं होगा-

(i) पवित्र जल

(ii) भरपूर जल

(iii) सुन्दर जल

(iv) शुभ्र जल

उत्तर-(iii) सुन्दर जल

प्रश्न-8. सच्चा ज्ञानी संत इनमें से कौन नहीं है?

(i) तर्क-वितर्क में न पड़ने वाला

(ii) वैर-विरोध में न पड़ने वाला

(iii) स्वयं की भलाई के लिए कार्य करने वाला

(iv) निष्पक्ष होकर ईश्वर की भक्ति करने वाला

उत्तर-(iii) स्वयं की भलाई के लिए संघर्ष करने वाला

प्रश्न-9. कबीर  के अनुसार दो प्रेमियों के मिलने से कौन-सी अनुभूति नहीं होती है ?

(i) सब पाप नष्ट हो जाते हैं।

(ii) मन का मैल नष्ट हो जाता है।

(iii) पुण्य का उदय होता है।

(iv) घर के लोग नाराज हो जाते हैं।

उत्तर-(iv) घर के लोग नाराज हो जाते हैं।

प्रश्न-10. कबीर के अनुसार ‘विष’ कब ‘अमृत’ बन जाता है ?

(i) अमृत में विष मिलाने पर।

(ii) अमृत का मंथन करने पर।

(iii) दो भक्तों की सत्संगति से।

(iv) अमृत की वर्षा होने पर।

उत्तर-(iii) दो भक्तों की सत्संगति से।


पार्ट-2

प्रश्न-11. कबीर के अनुसार प्रेमी के मिलने में क्या कठिनाई आती है 

(i) धरती पर प्रेमी कम हैं।

(ii) प्रेमी धोखेबाज होते हैं।

(iii) सच्चे प्रभु प्रेमी कम होते हैं।

(iv) लोग प्रेमी से मिलने नहीं देते हैं।

उत्तर-(iii) सच्चे प्रभु प्रेमी कम होते हैं

प्रश्न-12.  कबीर के अनुसार ‘विष’ किसका प्रतीक नहीं हैं ?

(i) भक्ति का

(ii) वासनाओं का

(iii) सद्भावना का

(iv) आनंद का

उत्तर-(ii) वासनाओं का

प्रश्न-13. कबीर की साखियाँ में ‘अमृत’ किसका प्रतीक नहीं हैं ?

(i) भक्ति का

(ii) मुक्ति का

(iii) पुण्य का

(iv) पूजा का

उत्तर-(iv) पूजा का

प्रश्न-14. ज्ञान की तुलना किससे की गई है ?

(i) घोड़ा से

(ii) हाथी से

(iii) गाय से

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(ii) हाथी से

प्रश्न-15. कबीर किस ज्ञान को मानते हैं ? 

(i) स्वयं के अनुभव को

(ii) गुरुकुल के ज्ञान को

(iii) विद्यालय के ज्ञान को

(iv) पोथी के ज्ञान

उत्तर-(i) स्वयं के अनुभव को


kabir ki sakhiyan class 9


प्रश्न-16. कबीर ने क्या प्रेरणा दी है ? 

(i) लोगों की परवाह बिना प्रभु भक्ति।

(ii) लोगों के कहने पर प्रभु की भक्ति।

(iii) अपने धर्म को महत्व देना चाहिए।

(iv) दिखावे का समर्थन।

उत्तर-(i) लोगों की परवाह बिना प्रभु भक्ति

प्रश्न-17. ‘झख मारना’ मुहावरे का अर्थ-

(i) पानी में पत्थर मरना।

(ii) मछली को पत्थर मारना।

(iii) जमीन खोदना।

(iv) समय नष्ट करना।

उत्तर-(iv) समय नष्ट करना

प्रश्न-18. कबीर ने स्वान रूप किसे कहा है ?

(i) कुत्ता को

(ii) साधक को

(iii) अपराधी को

(iv) संसार को

उत्तर-(iv) संसार को

प्रश्न-19. ‘पखापखी’ का आशय नहीं है-

(i) खाना पका के खाना

(ii) तर्क-वितर्क

(iii) पक्ष-विपक्ष

(iv) समर्थन विरोध का झगड़ा

उत्तर-(i) खाना पका के खाना

प्रश्न-20. कबीर के अनुसार सच्चा संत कौन है?

(i) जो लोगों को  खूब पैसा दे।

(ii) जो संत की पूरे समय सेवा करे।

(iii) जो बुराई से दूर रहे और ईश्वर भक्ति करे।

(iv) जो साधु-संतों के साथ रहे।

उत्तर-(iii) जो बुराईयों से दूर रहे और ईश्वर भक्ति करे।


पार्ट-3

प्रश्न-21. पखापखी के कारण क्या हुआ ?

(i) लोग अपने आराध्य को याद करने लगे। 

(ii) लोग अपने आराध्य को भूल गए।

(iii) लोग अपने ईश्वर की पूजा करने लगे।

(iv) समाज का कल्याण होने लगा।

उत्तर-(ii) लोग अपने आराध्य को भूल गए।

प्रश्न-22. कबीर के अनुसार सारा संसार किस कारण किसे भुला बैठा ? 

(i) आपसी संघर्ष के कारण ईश्वर को।

(ii) लालच में स्वयं को।

(iii) स्वार्थ के कारण माता-पिता को।

(iv) व्यस्तता के कारण संसार को।

उत्तर-(i) आपसी संघर्ष के कारण ईश्वर को।

प्रश्न-23. ‘सोई संत सुजान’ में कौन-सा अलंकार है? 

(i) यमक अलंकार

(ii) अनुप्रास अलंकार

(iii) उपमा अलंकार

(iv) रूपक अलंकार

उत्तर-(ii) अनुप्रास अलंकार

प्रश्न-24. कबीर के अनुसार जीवित कौन है? 

(i) युद्ध में जीतने वाला।

(ii) भेदभाव और कट्टरता से दूर रहने वाला।

(iii) धार्मिक ग्रन्थ पढ़ने वाला।

(iv) जिसका खानपान अच्छा रहता है।

उत्तर-(ii)भेदभाव और कट्टरता से दूर रहने वाला।

प्रश्न-25. कबीर ने हिंदू और मुसलमान को मृत क्यों कहा है? 

(i) आपसी सद्भावना के कारण।

(ii) आपसी संघर्ष के कारण।

(iii) एक दिन दोनों ही मरते हैं।

(iv) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर- (ii) आपसी संघर्ष के कारण ।


कबीर की साखियाँ पाठ प्रश्न-उत्तर के लिए क्लीक करें


प्रश्न-26.कबीर किस प्रकार का मनुष्य चाहते हैं?

(i) उदार एवं भेदभाव रहित।

(ii) जो उनकी पूजा करे।

(iii) जो अपने अधिकार के लिए हिंसा करे।

(iv) धर्म के आधार पर ज्ञानी व्यक्ति।

उत्तर-(i) उदार एवं भेदभाव रहित।

प्रश्न-27. कबीर ने ‘जीवता’ शब्द किसके लिए प्रयोग किया ?  

(i) भेदभाव करने वाले लोगों को।

(ii) भेदभाव से ऊपर उठने वाले लोगों को।

(iii) जो कभी बीमार न पड़ा हो।

(iv) जो लम्बे समय तक जीवित रहते हैं।

उत्तर-(ii) भेदभाव से ऊपर उठने वाले लोगों को 

प्रश्न-28. कबीर ने किनको मरे हुए व्यक्तियों के समान बताया है ? 

(i) अपराधी लोगों को

(ii) चोरों को

(iii) धर्म के नाम पर कट्टर बने लोगों को

(iv) धार्मिक ज्ञान न रखने वालों को

उत्तर-(iii) धर्म के नाम पर कट्टर बने लोगों को

प्रश्न-29. कबीर के अनुसार राम रहीम कब हो जाता है?

(i) धार्मिक कट्टरता नष्ट न होने पर।

(ii) दोनों को एक मानने पर। 

(iii) दोनों को अलग-अलग मानने पर।

(iv) राम और रहीम के एक साथ पढ़ने पर।

उत्तर-(ii) दोनों को एक मानने पर। 

प्रश्न-30. काबा कैसे काशी हो गया ? 

(i) धार्मिक कट्टरता दिखाने पर।

(ii) आपसी संघर्ष से।

(iii) काबा के लोगों का काशी में रहने पर।

(iv) भेदभाव मिटने पर।

उत्तर-(iv) भेदभाव मिटने पर।


पार्ट-4

प्रश्न-31. कबीर मनुष्य की श्रेष्ठता किसमें मानते हैं ? 

(i) ऊँची कीमतों में

(ii) शिक्षित व्यक्तियों में

(iii) स्वार्थी कर्मों में

(iv) ऊँचे कर्मों में

उत्तर-(iv) ऊँचे कर्मों में 

प्रश्न-32. सोने का कलश बुरा कब कहलाता है ?

(i) जब उसमें पानी भरा हो

(ii) जब उसमें मदिरा भरी हो

(iii) जब वह गंधा हो

(iv) जब वह खाली हो

उत्तर-(ii) जब उसमें मदिरा भरी हो

प्रश्न-33.  साधु लोग किसकी निंदा करते हैं? 

(i) बुराइयों में लगे लोगों की।

(ii) जो साधुओं का सम्मान नहीं करते हैं।

(iii) जो गुरु का कहना नहीं मानते हैं।

(iv) कल्याण में लगे लोगों की।

उत्तर-(i) बुराइयों में लगे लोगों की

प्रश्न-34. ‘ऊँचे कुल’ का क्या आशय है ? 

(i) गरीब सभ्य परिवार से संबंधित मनुष्य।

(ii) धनी सभ्य परिवार से संबंधित मनुष्य।

(iii) गरीब असभ्य परिवार से संबंधित मनुष्य।

(iv) धनी असभ्य परिवार से संबंधित मनुष्य।

उत्तर-(ii) धनी और सभ्य परिवार से संबंधित मनुष्य।

प्रश्न-35. ‘मोट चून’ किसे कहा गया है ?

(i) मोटा आटा खाने वाले लोगों को।

(ii) विभिन्न धर्मों की खटकने वाली बातों को।

(iii) सफ़ेद चूने से पुताई करने वालों को।

(iv) सच्चे साधु को।

उत्तर-(ii) विभिन्न धर्मों की खटकने वाली बातों को।


कबीर की साखियाँ MCQ 


प्रश्न-36. ‘साखियाँ’ किसके द्वारा रचित है ?

(i) सूरदास

(ii) कबीर दास

(iii) तुलसीदास

(iv) जायसी

उत्तर-(ii) कबीर दास

प्रश्न-37. साखी का क्या अर्थ है ? 

(i) साक्षी

(ii) साथी

(iii) सखी

(iv) सूखा

उत्तर-(i) साक्षी (आँखों द्वारा प्रत्यक्ष देखना)

प्रश्न-38. ‘साखी’ में कबीर ने ज्ञान की तुलना किससे की है ?

(i) कुत्ते से

(ii) बंदर से

(iii) हाथी से

(iv) मनुष्य से

उत्तर-(iii) हाथी से

प्रश्न-39. साखी में प्रेमी को ढूढ़ने की बात कही गई है, यहाँ प्रेमी किसको कहा गया है?

(i) सच्चे साधु को

(ii) सच्चे मनुष्य को

(iii) सच्चे गुरु को

(iv) सच्चे प्रभु प्रेमी को

उत्तर-(iv) सच्चे प्रभु प्रेमी को

प्रश्न-40. साखी में ‘हंस’ किसका प्रतीक है ?

(i) पक्षी का

(ii) ईश्वर का

(iii) गुरु का

(iv) साधक का

उत्तर-(iv) साधक का (भक्त)


पार्ट-5

प्रश्न-41. ‘कबीर की साखियाँ’ कविता से आपको कौन– सी सीख नहीं मिलती है ?

(i) किसी के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए।

(ii) मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान होता है।

(iii) मनुष्य को हमेशा सच्चे मार्ग पर चलना चाहिए।

(iv) हमें सुनी-सुनाई बातों पर ध्यान देना चाहिए।

उत्तर-(iv) हमें सुनी-सुनाई बातों पर ध्यान देना चाहिए।

प्रश्न-41.कौन-सा काव्य संग्रह कबीर का नहीं है?

(i) आँसू।

(ii) साखी।

(iii) सबद।

(iv) रमैनी।

उत्तर-(i) आँसू।


kabir ki sakhiyan mcq

धन्यवाद!

डॉ. अजीत भारती

By hindi Bharti

Dr.Ajeet Bhartee M.A.hindi M.phile (hindi) P.hd.(hindi) CTET

One thought on “kabir ki sakhiyan mcq/kabir ki sakhiyan class 9”

Comments are closed.

error: Content is protected !!