यतीन्द्र मिश्र का जीवन परिचय
यतीन्द्र मिश्र का जीवन परिचय? ये ऐसे युवा लेखक हैं जिन्होंने 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया । उन्होंने लता मंगेशकर पर लता सुरगाथा नाम से पुस्तक लिखी है। बारह वर्ष बाद किसी हिंदी रचनाकार को यह सम्मान दिया गया है। उन्होंने लता के अतिरिक्त और भी कई प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत से जुड़े कलाकारों पर निबंध लिख चुके हैं। उनका गीत-संगीत कलाकारों से बड़ा लगाव रहा है। उन्होंने उन पर अधिक ध्यान केन्द्रित किया है। साहित्य के माध्यम से उन्हें पाठकों तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। बहुत ही कम समय में अपने सपनों को साकार करने वाले यतीन्द्र कई पुरस्कार दिए जा चुके हैं। उनके सफल प्रयास से ऐतिहासिक गृह नगरी के स्वयं को आज गौरांवित अनुभव कर रहे होंगे।
लेखक यतीन्द्र मिश्र का संक्षेप परिचय
- जन्म- 12 अप्रैल सन् 1977 ई.
- स्थान- अयोध्या (उत्तर-प्रदेश)
- शिक्षा- लखनऊ से हिंदी एम.ए. में गोल्डमैडल प्राप्त किया
- रचनाएँ- यदा-कदा, अयोध्या तथा कविताएँ, ड्योढ़ी पर अलाप।
- पुरस्कार- भारत भूषण अग्रवाल कविता सम्मान, हेमंत स्मृति कविता पुरस्कार, ऋतुराज सम्मान आदि कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
- विशेष- देश की प्रसिद्द गायिका लता मंगेशकर पर लिखी पुस्तक ‘लता सुर गाथा’ के लिए 65वाँ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार।
- लेखक का फोन न.- 5278232495, 9415047710
- मेल- yatindrakidaak@gmail.com
नौबत खाने में इबादत पाठ का सार
प्रश्न-उत्तर नौबत खाने में इबादत
Mcqनौबत खाने में इबादत
डॉ. अजीत भारती
यतीन्द्र मिश्र के बारे में विस्तार से जाने