Pad-Parichay-MCQs

Pad-Parichay-MCQs

Pad-Parichay-MCQs ?

पद परिचय MCQs

प्रश्न-1.कल हमने ताजमहल देखा | (रेखांकित पद का परिचय दीजिए)

(i) क्रिया

(ii) सर्वनाम

(iii) विशेषण

(iv) संज्ञा

प्रश्न-2. डॉक्टर कोविड-19 में महान साबित हो रहे हैं | (रेखांकित पद का सही परिचय चुनिए)

(i) सर्वनाम, पुरुषवाचक, बहुवचन, एकवचन

(ii) विशेषण, गुणवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन

(iii) क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन, वर्तमान काल

(iv) संज्ञा, जाति वाचक, एकवचन, स्त्रीलिंग

प्रश्न-3. अमित एक अच्छा लड़का है | (रेखांकित पद का परिचय दीजिए)

(i) संज्ञा

(ii) सर्वनाम

(iii) विशेषण

(iv) क्रिया

प्रश्न-4. अखिलेश भीतर बैठा है |(क्रियाविशेषण का भेद बताइए )

(i) रीतिवाचक क्रियाविशेषण

(ii) स्थानवाचक क्रियाविशेषण

(iii) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण

(iv) कालवाचक क्रियाविशेषण

प्रश्न-5. अव्यय के कुल कितने भेद हैं-

(i) चार

(ii) तीन

(iii) पाँच

(iv) छह

प्रश्न-6. जो शब्द लिंग, वचन, कारक और काल के कारण परिवर्तित  नहीं होते, उन्हें क्या कहते हैं-

(i) विकारी शब्द

(ii) अविकारी या अव्यय शब्द

(iii) पदबंध

(iv) वाक्य

प्रश्न-7. निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा रेखांकित पद विशेषण है –

(i) वह मेहनती लड़की है |

(ii) वह मेहनती लड़की है |

(iii) वह मेहनती लड़की है |

(iv) वह मेहनती लड़की है |

प्रश्न-8. वाह! पार्क में कमल खिलें हैं | (रेखांकित पद का सही परिचय चुनिए)

(i) संज्ञा, जातिवाचक, पुल्लिंग, एकवचन

(ii) विशेषण, गुणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, बहुवचन

(iii) संज्ञा, जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन

(iv) अव्यय, विस्मयादिबोधक

प्रश्न-9.  मुझे और चाय चाहिए | (रेखांकित पदों का परिचय दीजिए)

(i) क्रिया, संज्ञा  

(ii) विशेषण, क्रिया

(iii) योजक, अव्यय

(iv) सर्वनाम, क्रिया विशेषण  

प्रश्न-10– निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा रेखांकित पद ‘संबंधबोधक अव्यय’ है –

(i) मेरे घर के आगे एक बड़ा मंदिर है |

(ii) मेरे घर के आगे एक बड़ा मंदिर है |

(iii) मेरे घर के आगे एक बड़ा मंदिर है |

(iv) मेरे घर के आगे एक बड़ा मंदिर है |

पद परिचय MCQs के उत्तर  

  1. (iv) संज्ञा
  2. (ii) विशेषण, गुणवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन
  3. (iii) विशेषण
  4. (ii) स्थानवाचक
  5. (i) चार
  6. (ii) अविकारी या अव्यय शब्द
  7. (ii) वह मेहनती लड़की है |
  8. (iv) अव्यय, विस्मयादिबोधक
  9. (ii) विशेषण, क्रिया
  10. (i) मेरे घर के आगे एक बड़ा मंदिर है |

    कमेंट करके अवश्य बताएँ-Pad-Parichay-MCQs

By hindi Bharti

Dr.Ajeet Bhartee M.A.hindi M.phile (hindi) P.hd.(hindi) CTET

error: Content is protected !!