ल्हासा की ओर mcq
ल्हासा की ओर mcq?
इस पाठ से संबंधित बहुविकल्पी प्रश्न और उत्तर सरल भाषा में प्रस्ततु किये जा रहे हैं। लगभग पूरे पाठ को कवर किया गया है। mcq से आप चैप्टर को आसानी से समझ सकते हैं ।
प्रश्न-1.तिब्बत में सबसे खतरनाक जगह कौन-सी है ?
(i) तिंगरी ।
(ii) लड्.कोर ।
(iii) ल्हासा ।
(iv) डांडे. ।
उत्तर- (iv) डांडे.।
प्रश्न-2. तिब्बत में कौन-सी प्रथा प्रचलित नहीं है ?
(i) जाति-पांति की ।
(ii) छुआ-छूत की ।
(iii) पर्दा प्रथा की ।
(iv) इनमें से सभी।
उत्तर- (iv) इनमें से सभी।
प्रश्न-3. ‘राहदारी’ का तात्पर्य क्या है?
(i) किसानों से लिया जाने वाला कर ।
(ii) व्यापारियों से लिया जाने वाला कर्ज।
(iii) तिब्बत में नदी का पुल पार करने का अनुमति पत्र ।
(iv) सुरक्षा कर ।
उत्तर- (iii) तिब्बत में नदी का पुल पार करने का अनुमति पत्र ।
प्रश्न-4. तिब्बत की जमीन किसमें बटी थी ?
(i) छोटे-छोटे किसानों में।
(ii) बड़े जमीदारों में।
(iii) छोटी-बड़ी जागीरों में ।
(iv) इनमें से कोई नहीं ।
उत्तर- (iii) छोटी-बड़ी जागीरों में ।
प्रश्न-5.शेकर विहार की खेती के भिक्षु को किस नाम से बुलाते हैं ?
(i) नम्से ।
(ii) चीनू ।
(iii) झांग।
(iv) पियोंग ।
उत्तर- (i) नम्से ।
प्रश्न-6.लेखक लड्.कोर के मार्ग में अपने साथियों से किस कारण पिछड़ गया था ?
(i) थकने के कारण।
(ii) दुर्घटना होने के कारण ।
(iii) रास्ता भटकने के कारण ।
(iv) डाकुओं द्वारा मार्ग बाधित करने के कारण ।
उत्तर- (iii) रास्ता भटकने के कारण ।
प्रश्न-7. सुमति गंडे कैसे बनाता था ?
(i) मिटटी से ।
(ii) कपड़े के टुकड़ों से ।
(iii) ताम्र पत्रों से ।
(iv) वृक्ष की छालों से ।
उत्तर- (ii) कपड़े के टुकड़ों से ।
प्रश्न-8. ‘मैं अब पुस्तकों के भीतर था।’ –लेखक ने ऐसा क्यों कहा है ?
(i) लेखक पुस्तकालय में था।
(ii) लेखक की फोटो पुस्तक में थी।
(iii) वह पुस्तकों को लेकर घर के अंदर जाता है।
(iv) वह बौद्ध ग्रन्थ पढ़ने में रम गया ।
उत्तर- (iv) वह बौद्ध ग्रन्थ पढ़ने में रम गया ।
प्रश्न-9. लेखक को भिखमंगे का वेश धारण करके यात्रा क्यों करनी पड़ी ?
(i) जान-माल की सुरक्षा के लिए ।
(ii) भिखारियों से बचने के लिए ।
(iii) पुलिस से बचने के लिए ।
(iv) जंगली जानवरों से बचने के लिए ।
उत्तर- (i) जान-माल की सुरक्षा के लिए ।
प्रश्न-10. तिब्बत में किस धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं ?
(i) जैन धर्म को ।
(ii) बौद्ध धर्म को।
(iii) सिक्ख धर्म को ।
(iv) ईसाई धर्म को ।
उत्तर- (ii) बौद्ध धर्म को।
प्रश्न-11. लड्.कोर में लेखक किस स्थान पर रुका था ?
(i) अपने मित्र के यहाँ।
(ii) अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ ।
(iii) सुमति के यजमान के यहाँ।
(iv) धर्मशाला में ।
उत्तर- (iii) सुमति के यजमान के यहाँ।
प्रश्न-12. पहाड़ के सर्वोच्च स्थान को किस प्रकार सजाया गया था ?
(i) केवल रंगबिरंगी झंडियों से ।
(ii) पत्थर के ढेर, जानवरों के सींगों तथा रंगबिरंगे कपड़े की झाड़ियों से ।
(iii) सिर्फ रंगबिरंगे कपड़े से ।
(iv) जानवरों की हड्डियों से ।
उत्तर- (ii) पत्थर के ढेर, जानवरों के सींगों तथा रंगबिरंगे कपड़े की झाड़ियों से
प्रश्न-13. तिब्बत के मार्ग में लोग कम क्यों दिखाई देते हैं?
(i) खाने-पीने की व्यवस्था न होने के कारण ।
(ii) ठहरने की उचित व्यवस्थ न होने के कारण ।
(iii) सैनिकों के कारण।
(iv) ठीक सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण ।
उत्तर- (iv) ठीक सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण।
प्रश्न-14. किसके यजमान लगभग हर गाँव में थे ?
(i) लेखक के ।
(ii) सुमति के ।
(iii) जागीरदार के ।
(iv) इनमें से सभी सही हैं।
उत्तर- (ii) सुमति को ।
प्रश्न-15. लेखक सुमति को यजमानों से मिलने क्यों नहीं जाने देना चाहता था ?
(i) लेखक को लगा कि वह वहीं न रुक जाए ।
(ii) उसे डर था कहीं वापस आने में देर न कर दे ।
(iii) लेखक को यजमानों से भय था ।
(iv) लेखक सुमति को खोना नहीं चाहता था।
उत्तर-(ii) उसे डर था कहीं वापस आने में देर न कर दे ।
प्रश्न-16. ‘ल्हासा की ओर’ पाठ के लेखक कौन हैं ?
(i) राहुल सांकृत्यायन ।
(ii) प्रेमचंद ।
(iii) जाबिर हुसैन ।
(iv) हरिशंकर परसाई ।
उत्तर- (i) राहुल सांकृत्यायन ।
प्रश्न-17. किस भय के कारण वहाँ के लोग निम्न श्रेणी के भिखमंगों को घर में घुसने नहीं देते थे ?
(i) मार देने के भय से ।
(ii) घर में कब्ज़ा के भय से ।
(iii) चोरी के भय से ।
(iv) घर में आग लगा देने के भय से
उत्तर- (iii) चोरी के भय से ।
प्रश्न-18. पर्दा प्रथा का प्रचलन कहाँ नहीं है ?
(i) तिब्बत में।
(ii) पाकिस्तान में।
(iii) बांग्लादेश में।
(iv) भारत में ।
उत्तर- (i) तिब्बत में।
प्रश्न-19. उस समय तिब्बत में यात्रियों के लिए कौन –सी सुविधा नहीं थी ?
(i) ठहरने की ।
(ii) खाने की।
(iii) पुलिस सुरक्षा की ।
(iv) चाय पीने की ।
उत्तर- (iii) पुलिस सुरक्षा की ।
प्रश्न-20. पांच साल पहले लेखक को कहाँ ठहरना पड़ा था ?
(i) शहर के होटल में ।
(ii) गाँव में गरीब के झोपड़े में ।
(iii) आश्रम में ।
(iv) अपने घर में ।
उत्तर- (ii) गाँव में गरीब के झोपड़े में ।
प्रश्न-21.नेपाल –तिब्बत मार्ग पर फौजी चौकियाँ और किले क्यों बने हुए थे ?
(i) इनमें चीनी सैनिक रहा करते थे ।
(ii)राहगीर रहा करते थे ।
(iii)लुटेरे रहा करते थे ।
(iv)भेड़ पालने वाले रहते थे ।
उत्तर-(i) इनमें चीनी सैनिक रहा करते थे ।
प्रश्न-22.नेपाल–तिब्बत मार्ग पर फौजी चौकियाँ और किले किनके काम आ रहे हैं ?
(i) पशुपलकों के ।
(ii) ग्रामवासियों के ।
(iii) किसानों के ।
(iv) यात्रियों के ।
उत्तर-(iii) किसानों के ।
प्रश्न-23.भरिया किसे कहते हैं ?
(i) मैदानी भागों पर भेड़ पालने वालों को ।
(ii) पहाड़ों पर भार ढ़ोने वालों को ।
(iii) पहाड़ों पर सड़क बनाने वालों को ।
(iv) तिब्बत के डाकुओं को ।
उत्तर-(ii) पहाड़ों पर भार ढ़ोने वालों को ।
प्रश्न-24. सुमति कौन था ?
(i) सुमति मंगोल बौद्ध भिक्षु ।
(ii) वह बिहार से आया हुआ एक जागीरदार था ।
(iii) सुमति तिब्बत का राजा था ।
(iv) वह ताइवान का एक संन्यासी था ।
उत्तर-(i) सुमति मंगोल बौद्ध भिक्षु ।
प्रश्न-25. तिब्बत के डकैत लूटने से पहले आदमी को मरते क्यों हैं ?
(i) वहाँ के लोग पुलिस में शिकायत न कर दें ।
(ii) वहाँ के लोग पिस्तौल या बंदूक रखते थे ।
(iii) वहाँ के लोग मरने के बाद अपना सामान देते थे ।
(iv) उन्हें मारने में आनंद मिलता था ।
—————————————————————————————————————————————–
ल्हासा की ओर प्रश्न उत्तर
—————————————————————————————————————————————–
उत्तर-(ii) वहाँ के लोग पिस्तौल या बंदूक रखते थे
प्रश्न-26. नेपाल-तिब्बत मार्ग किस कार्य के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है?
(i) गुरुकुल के लिए ।
(ii) संन्यासियों के लिए ।
(iii) डाकुओं के लिए ।
(iv) व्यापार के लिए ।
उत्तर-(iv) व्यापार के लिए ।
प्रश्न-27. नेपाल-तिब्बत मार्ग के बाद तिब्बत जाने के लिए और कौन-सा मार्ग खुला?
(i) थोंगला ।
(ii) ल्हासा ।
(iii) फ्री-कलिंगपोंग का मार्ग ।
(iv) वुहान ।
उत्तर-(iii) फ्री-कलिंगपोंग का मार्ग ।
प्रश्न-28.तिब्बत के लोगों के पास पिस्तौल और बंदूक क्यों रहती थी ?
(i) क़ानूनी प्रतिबन्ध न होने के कारण ।
(ii) जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए ।
(iii) पिस्तौल और बंदूक रखना उनका स्वभाव था ।
(iv) पिस्तौल और बंदूक वहाँ की सरकार मुफ्त में देती थी ।
उत्तर- (i) क़ानूनी प्रतिबन्ध न होने के कारण ।
प्रश्न-29.तिब्बत में डांडे खतरनाक क्यों हैं?
(i) क्योंकि यहाँ आदमखोर जानवर रहते थे ।
(ii) क्योंकि यहाँ खाने को नहीं मिलता था ।
(iii) क्योंकि यहाँ डकैतियाँ और खून हो जाते थे ।
(iv) क्योंकि यहाँ मगरमच्छ रहते हैं ।
उत्तर-(iii) यहाँ डकैतियाँ और खून हो जाते थे ।
प्रश्न-30.लेखक को सुबह यात्रा शुरू न कर पाने का पछतावा क्यों था ?
(i) क्योंकि दोपहर में शरीर जलाने वाली धूप थी ।
(ii) क्योंकि बाद में बहुत बारिस हुई थी ।
(iii) क्योंकि दोपहर में वहाँ सर्दी थी ।
(iv) सुबह के बाद जाने पर प्रतिबन्ध था ।
उत्तर-(i) क्योंकि बाद में शरीर जलाने वाली धूप थी ।
प्रश्न-31. सुमति का वास्तविक नाम क्या है ?
(i) सलीम अली ।
(ii) लोब्जंग शेख ।
(iii) जाबिर हुसैन ।
(iv) कुतबुन ।
उत्तर- (ii) लोब्जंग शेख ।
प्रश्न-32. बेगार मजदूर किसे कहा जाता है ?
(i) कम पैसे लेकर काम करने वाले मजदूर को।
(ii) अधिक पैसे लेकर काम करने वाले मजदूर को ।
(iii) काम के बदले अनाज लेकर काम करने वाले मजदूर को ।
(iv) मुफ्त में काम करने वाले मजदूर को ।
उत्तर-(iv) मुफ्त में काम करने वाले मजदूर को ।
प्रश्न-33. सुमति लेखक को कब मिला था ?
(i) नेपाल यात्रा के समय।
(ii) ल्हासा की यात्रा के समय।
(iii) भारत यात्रा के समय।
(iv) म्यामार यात्रा के समय ।
उत्तर- (ii) ल्हासा की यात्रा के समय मिला था।
प्रश्न-34. तिब्बत के लोग शाम के समय यात्रियों की सुविधा का ध्यान क्यों नहीं रखते थे ?
(i) शाम को वे घर चले जाते थे ।
(ii) शाम के समय वे मदिरा पीकर मस्त हो जाते थे ।
(iii) शाम को वे काम नहीं करते थे ।
(iv) शाम को काम न करना उनका नियम है।
उत्तर- (ii) शाम के समय वे मदिरा पीकर मस्त हो जाते थे ।
प्रश्न-35.बौद्ध मंदिर में कन्जुर(बुद्धवचन-अनुवाद ) की कितनी हस्तलिखित पोथियाँ रखी हुईं थी ?
(i) 102 पोथियाँ ।
(ii) 105 पोथियाँ ।
(iii) 103 पोथियाँ ।
(iv) 104 पोथियाँ ।
उत्तर- (iii) 103 पोथियाँ ।
प्रश्न-36.बुद्धवचन की एक पोथी का भार कितना था ?
(i) 13 सेर।
(ii) 14 सेर ।
(iii) 15 सेर ।
(iv) 16 सेर ।
उत्तर- (iii) 15 सेर ।
प्रश्न-37. तिब्बत में लड्.कोर तक पहुँचने के लिए कितना चलना पड़ता है ?
(i) 14-18 मील की ऊँचाई चढ़नी पड़ती है ।
(ii) 16-17 मील की ऊँचाई चढ़नी पड़ती है ।
(iii) 20-24 मील की ऊँचाई चढ़नी पड़ती है ।
(iv) 7-9 मील की ऊँचाई चढ़नी पड़ती है ।
उत्तर- (ii) 16-17 मील की ऊँचाई चढ़नी पड़ती है।
प्रश्न-38. पोथियाँ किसे कहते है?
(i) मठ को ।
(ii) बौद्ध भिक्षु को ।
(iii) पुस्तकों को ।
(iv) तिब्बत के लोगों को ।
उत्तर- (iii) पुस्तकों को ।
प्रश्न-39. डाँडों में कानून-व्यवस्था ढीली होने का क्या कारण है ?
(i)पिस्तौल और बंदूक पर क़ानूनी प्रतिबंध का न होना ।
(ii)यहाँ खून करके बचना आसान है।
(iii) तिब्बत सरकार सुरक्षा पर खर्च नहीं करना चाहती है ।
(iv) सभी विकल्प सहीं हैं ।
उत्तर- (iv) सभी विकल्प सहीं हैं ।
प्रश्न-40. ‘डॉंडा थोंगला’ कितनी फीट की ऊँचाई पर स्थित है ?
(i) सोलह-सत्रह हजार की फीट पर ।
(ii) बारह-तेरह हजार की फीट पर ।
(iii) तीन-चार हजार की फीट पर ।
(iv) बीस-पच्चीस हजार की फीट पर ।
उत्तर- (i) सोलह-सत्रह हजार की फीट पर ।
प्रश्न-41. भीटे की तरफ वाले पहाड़ कैसे नहीं थे ?
(i) बिल्कुल नंगे ।
(ii) बिना हरियाली वाले।
(iii) बिना बर्फ से ढके वाले।
(iv) उनमें पानी झरता रहता था।
उत्तर- (iv) उनमें पानी झरता रहता था।
प्रश्न-42. ‘थुक्पा’ क्या है ?
(i) तिब्बत की एक पोशाक।
(ii) एक खाद्य पदार्थ।
(iii) नेपाल का एक जिला।
(iv) तिब्बत का एक प्रान्त ।
उत्तर- (ii) एक खाद्य पदार्थ।
प्रश्न-43. ‘ल्हासा की ओर’ किस विधा के अंतर्गत आता है ?
(i) रेखाचित्र ।
(ii) संस्मरण ।
(iii) यात्रा-वृतांत ।
(iv) डायरी।
उत्तर- (iii) यात्रा-वृतांत ।
प्रश्न-44. ‘ल्हासा की ओर’ में लेखक ने किस वर्ष की यात्रा का चित्रण किया है ?
(i) सन् 1929-30 ई. का ।
(ii) सन् 1935-40 ई. का ।
(iii) सन् 1900-05 ई. का ।
(iv) सन् 1912-14 ई. का ।
उत्तर- (i) सन् 1929-30 ई. का ।
प्रश्न-45. लेखक राहुल सांकृत्यायन का मूल नाम क्या है?
(i) बद्रीनाथ ।
(ii) मुकुल कुमार ।
(iii) केदार पांडेय।
(iv) सारांश चौधरी।
उत्तर- (iii) केदार पांडेय।
——————-
डॉ.अजीत भारती
————————————————————————————————————————————-