अनुच्छेदलेखन उदाहरण 1

अनुच्छेदलेखन उदाहरण 1

अनुच्छेदलेखन उदाहरण 1?-यहाँ पर हिंदी के तीन अनुच्छेद सरल भाषा में दिए हैं-1-कोरोना वायरस 2-मेरे सपनों का भारत 3-मैट्रो ट्रेन। इनके शब्दों की संख्या लगभग 80 से 100है । ये आपकी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं ।


अनुच्छेद लेखन के तीन उदाहरण (Paragraph writing 3 examples)

CBSE बोर्ड  विषय-हिंदी


प्रश्न-निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत बिन्दुओं के आधार पर लगभग 80-100 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए।

(i) कोरोना वायरस

  • कोरोना का संक्रमण
  • बचाव के उपाय
  • लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव

(ii) मेरे सपनों का भारत

  • मेरी भारत के लिए कल्पना
  • भ्रष्टाचार मुक्त भारत
  • सुखी सम्पन्न भारत

(iii) मैट्रो ट्रेन(रेल)

  • यातायात का अच्छा साधन
  • मैट्रो ट्रेन के लाभ
  • महानगर के जीवन के लिए सुखद

 

(i) कोरोना वायरस

  • कोरोना का संक्रमण
  • बचाव के उपाय
  • लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव

उत्तर-अनुच्छेद लेखन- कोरोना वायरस

कोरोना वायरस एक सूक्ष्म और प्रभावशाली वायरस है। यह मनुष्य के फेफड़ों को संक्रमित करता है। यह लोगों में एक दूसरे के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है। अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया तो मृत्यु हो जाती है। इस वायरस का संक्रमण दिसम्बर 2019 में चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था। जिसका नाम कोविड-19 रखा गया। इसमें मनुष्य को सांस लेने में परेशानी होती है। अभी इसकी दावा नहीं बनी है। इससे बचने के लिए मास्क को लगाकर मुँह और नाक को ढक कर रखा जाता है। साथ ही आपस में उचित दूरी बनाकर रखते हैं। इस बीमारी के कारण 2020 में हर जगह लॉकडाउन लगाया गया था। जिसके कई सकारात्मक प्रभाव भी दिखाई दिए। सभी ने एक दूसरे की सहायता की, खाने की कीमत समझी, परिवार में रहकर एक-दूसरे को समझा, स्वच्छ रहना सीखा, अनुशासन में रहना सीखा, प्रदूषण घटा आदि।  

 


 (ii) मेरे सपनों का भारत

  • मेरी भारत के लिए कल्पना
  • भ्रष्टाचार मुक्त भारत
  • सुखी सम्पन्न भारत

उत्तर- अनुच्छेद लेखन- मेरे सपनों का भारत

मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूँ। इसलिए इसे संसार के सबसे ताकतवर देश के रूप में देखना चाहता हूँ। मेरा देश विज्ञान, तकनीक और कृषि के क्षेत्र में सबसे आगे रहे। भ्रष्टाचार और शोषण से मुक्त हो। कोई भी जाति-धर्म के आधार पर आपस में न लड़े। सभी मिल जुलकर रहें। जिस प्रकार अहिंसा में गांधीजी ने, अध्यात्मिक गुरु के रूप में विवेकानंद ने, क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने, बॉक्सिंग में मैरिकॉम ने, विज्ञान में अब्दुल कलाम और होमी जहाँगीर भाभा आदि ने सम्मान अर्जित किया है, वह आगे भी बढ़ता रहे। भारत फिर से विश्व गुरु बने। मेरे देश में कोई भी अशिक्षित, गरीब और बेरोजगार न हो। सभी सुखी और संपन्न हों। मेरा देश फिर से सोने की चिड़िया बन जाए।

 


 (iii) मैट्रो ट्रेन(रेल)

  • यातायात का अच्छा साधन
  • मैट्रो ट्रेन के लाभ
  • महानगर के जीवन के लिए सुखद

उत्तर- अनुच्छेद लेखन- मैट्रो ट्रेन(रेल)

बड़े-बड़े शहरों का क्षेत्र अधिक होता है। और वहाँ की जनसंख्या भी ज्यादा होती है। सभी को प्रतिदिन अपने स्थान पर जाने के लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है। जिसके लिए सबसे सस्ता और अच्छा साधन मैट्रो ट्रेन है। इसमें पैसे कम खर्च होते हैं। अपने लक्ष्य तक पहुँचने में समय भी कम लगता है। मैट्रो में यात्रा करना सुरक्षित रहता है। ये ट्रेने महानगरों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। इनके डिब्बे सुंदर ढंग से सजे होते हैं। डिब्बों में बैठने और खड़े होने की अच्छी व्यवस्था रहती है। जिन महानगरों में भीड़ के कारण पैदल चलना कठिन है वहाँ के लिए तो ये किसी वरदान से कम नहीं हैं। इसके कारण शहर के लोगों का जीवन सुखी हो गया है।


धन्यवाद!

अनुच्छेद लेखन उदाहरण 1

डॉ. अजीत भारती

By hindi Bharti

Dr.Ajeet Bhartee M.A.hindi M.phile (hindi) P.hd.(hindi) CTET

One thought on “अनुच्छेदलेखन उदाहरण 1/ कोरोना वायरस/ मेरे सपनों का भारत/मैट्रो ट्रेन paragraph writing examples 1”

Comments are closed.

error: Content is protected !!