अट नहीं रही है MCQ
अट नहीं रही है MCQ ? इस कविता में MCQ के माध्यम से पाठ को सरल तरीके से समझाया गया है ।
पाठ-अट नहीं रही है- सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
पार्ट-1
प्रश्न-1. शोभा-श्री’ से आशय है-
(i) जगह-जगह
(ii) सुहावना मौसम
(iii) भर जाना
(iv) सौंदर्य से भरपूर
उत्तर-(iv) सौंदर्य से भरपूर
प्रश्न-2.घर-घर में क्या नहीं भर जाता है ?
(i) शोभा और मस्ती
(ii) चारो ओर भय-डर
(iii) चारो ओर रंग-बिरंगे फूल
(iv) हृदय में उमंग और आनंद
उत्तर-(ii) चारो ओर भय-डर
प्रश्न-3. फागुन की शोभा में क्या नहीं होता है ?
(i) चारो ओर दुःख ही दुःख
(ii) चारो ओर मंद पुष्प गंध
(iii) आकाश में पक्षियों का उड़ना
(iv) चारो ओर हरे–भरे पेड़-पौधे
उत्तर-(i) चारो ओर दुःख ही दुःख
प्रश्न-4. ‘फागुन माह की मस्ती और शोभा का मनमोहक वर्णन’ निम्न में से किस कविता में किया गया है?
(i) ‘कन्यादान’ कविता में
(ii) ‘उत्साह’ कविता में
(iii) ‘अट नहीं रही है’ कविता में
(iv) ‘संगतकार’ कविता में
उत्तर-(iii) ‘अट नहीं रही है’ कविता में
प्रश्न-5.पक्षी आकाश में पंख फड़फड़ाते हुए उड़ने के लिए क्यों आतुर हो उठते हैं?
(i) वातावरण की मादकता के कारण
(ii) बारिस होने के कारण
(iii) आँधी आने के कारण
(iv) भोजन की खोज के कारण
उत्तर-(i) वातावरण की मादकता के कारण
पार्ट-2
प्रश्न-6. कवि की आँख किससे हट नहीं रही है ?
(i) नदी और झरने से
(ii) काले घुँघराले बादलों से
(iii) फूल की सुंदरता से
(iv) फागुन की शोभा से
उत्तर-(iv) फागुन की शोभा से
प्रश्न-7. ‘हरी तथा लाल’ विशेषण किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(i) फूलों के लिए
(ii) पेड़ों की पत्तियों के लिए
(iii) खेतों की फसलों के लिए
(iv) रंगीन दीवारों के लिए
उत्तर-(ii) पेड़ों की पत्तियों के लिए
प्रश्न-8. ‘अट’ का अर्थ है-
(i) चमकना
(ii) हटना
(iii) समाना
(iv) धीमा
उत्तर-(iii) समाना
प्रश्न-9. ‘अट नहीं रही है’ कविता के कवि कौन हैं-
(i) नागार्जुन
(ii) ऋतुराज
(iii) ‘निराला’ जी
(iv) प्रसाद जी
उत्तर-(iii) ‘निराला’ जी
प्रश्न-10. किसकी कांति तन में समा नहीं रही है ?
(i) फागुन की
(ii) बादल की
(iii) बारिस की
(iv) फूलों की सुगंध
उत्तर-(i) फागुन की
पार्ट-3 अट नहीं रही है पाठ की summary की लिए क्लिक करें
प्रश्न-11. ‘पाट-पाट शोभा–श्री पट नहीं रही है’ से संबंधित कौन–सा विकल्प नहीं है-
(i) सब जगह सुंदरता फैली पड़ी है
(ii) चारो ओर रंग-बिरंगे फूल खिले हैं
(iii) सभी जगह सौंदर्य-राशि खिली हुई है
(iv) पक्षी शांत होकर अपने घोसलों में हैं
उत्तर- (iv) पक्षी शांत होकर अपने घोसलों में हैं
प्रश्न-12. ‘फागुन की साँस’ से निराला जी का क्या तात्पर्य है?
(i) सुगंधित हवाओं का चलना
(ii) तेज हवाओं का चलना
(iii) आराम से साँस लेना
(iv) बिना ऑक्सीजन के साँस लेना
उत्तर-(i) सुगंधित हवाओं का चलना (फागुन के महीने का खुलकर साँस लेना)
प्रश्न-13. ‘अट नहीं रही है’ कविता में किसका चित्रण किया गया है ?
(i) बारिस के महीने का
(ii) शरद ऋतु की ठण्ड का
(iii)फागुन(वसंत मास) की मादकता का
(iv) ग्रीष्म ऋतु की लू का
उत्तर-(iii)फागुन(वसंत मास) की मादकता का
प्रश्न-14. ‘अट नहीं रही है’ कविता की भाषा है-
(i) अवधी
(ii) ब्रजभाषा
(iii) खड़ीबोली
(iv) बुन्देली
उत्तर-(iii) खड़ीबोली में
प्रश्न-15. ‘अट नहीं रही है’ कविता किस युग की है ?
(i) भारतेंदु युग की
(ii) द्विवेदी युग की
(iii) छायावाद युग की
(iv) प्रगतिवाद की
उत्तर-(iii) छायावाद युग की
पार्ट-4
प्रश्न-16. फागुन की आभा का प्रभाव कहाँ-कहाँ दिखाई नहीं देता है?
(i) आकाश में
(ii) पानी में
(iii) घरों में
(iv) वृक्षों में
उत्तर- (ii) पानी में
प्रश्न-17.वन के वैभव में क्या कूट – कूट कर भरा है ?
(i) शरद और हिमपात
(ii) शोभा और सौंदर्य
(iii) तपन और गर्मी
(iv) बादल और बारिस
उत्तर-(ii) शोभा और सौंदर्य
प्रश्न-18. कौन–सा विकल्प फागुन से संबंधित नहीं है ?
(i)इस समय न अधिक गर्मी होती न सर्दी
(ii)इस समय आकाश में घने बादल होते हैं
(iii)चारो ओर हरियाली दिखाई देती है
(iv)वसंत ऋतु के आने का समय रहता है
उत्तर- (ii)इस समय आकाश में घने बादल होते हैं
प्रश्न-19. किस रचनाकार ने सबसे पहले मुक्त छंद का प्रयोग किया ?
(i) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ ने
(ii) जयशंकर प्रसाद ने
(iii) महादेवी वर्मा ने
(iv) नागार्जुन ने
उत्तर-(i) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ ने
प्रश्न-20. निरलाजी मूलतः कहाँ के निवासी थे ?
(i) किलाघर, मंदसौर, मध्य-प्रदेश
(ii) गढ़ाकोला, पटना, बिहार
(iii) गढ़ाकोला, उन्नाव, उत्तर-प्रदेश
(iv) टीलागढ़, भरतपुर, राजस्थान
उत्तर-(iii) गढ़ाकोला, उन्नाव, उत्तर-प्रदेश
कमेंट अवश्य करें
आप हमेशा खुश रहें
फिर मिलेंगे किसी नए विषय के साथ
तबतक के लिए धन्यवाद!
अट नहीं रही है पाठ के प्रश्न उत्तर के लिए क्लिक करें
डॉ.अजीत भारती