संदेश लेखन
संदेश लेखन क्या है ? तो हम कहेंगे कि यह कोई नया विषय नहीं है | क्योंकि शुरुआत आदिकाल से ही हो गई थी | भले ही वह शैल चित्रों का सांकेतिक और मौखिक रहा हो |
उसके पश्चात जैसे -जैसे मनुष्य प्रगति करता चला गया वैसे – वैसे इसकी महत्ता बढ़ती चली गई | जब मानव समाज राष्ट्र की एक निश्चित सीमा में एक नियम के तहत निवास करने लगा, तब उसने एक व्यवस्था प्रणाली को जन्म दिया और उसी के अनुसार सभी जीवन यापन करने लगे | उस प्रणाली के अनुरूप राज्य का विभाजन राजा, मंत्री, जागीरदार, सैनिक, राज्य, नगर, गाँव, मुखिया और परिवार के रूप में व्यवस्थित था | और ऐसे ही एक सामाजिक ढाँचे का निर्माण कर खड़ा दिया | उसके बाद पूरा राज्य एक दूसरे को अपना मैसेज सेवकों, दूतों, सैनिकों, गुप्तचरों, बाज और कबूतरों की सहायता से भेजते थे |
राजा और मुखिया नगर एवं गाँव में नगाड़े व डुग्गी बजवाकर प्रजा तक अपने मैसेज पहुँचाते थे | कुछ लोग इसे दूसरों के माधयम से भी भिजवाते थे | जैसे-माँ अपनी लड़की को उसके ससुराल तक और पत्नी अपने पति को मैसेज भेजते थे | क्योंकि उस समय की सामाजिक रचना ही उस प्रकार की थी | इस लिए उस समय भी इसका का बहुत महत्व था |
समय ने करवट लिया और विज्ञान के नए – नए अविष्कारों ने संदेश को भेजने के कई साधन(जैसे-पत्र, कंप्यूटर, ई-मेल मोबाइल, फेसबुक, इंटरनेट, इंसटाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सऐप आदि) आज हमारे सामने ढेरों विकल्प मौजूद हैं | आज हम कभी , कहीं , किसी को , किसी भी समय बिना बाधा के अपना सन्देश आसानी से भेज सकते हैं |
मैसेज राईटिंग इन हिंदी /Message Writing
यहाँ पर संदेश के अंतर्गत निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगे-
क. संदेश लेखन का एक उदाहरण
ख. उदाहरण से परिभाषा निकालना
ग. अर्थ
घ. प्रकार
ड. महत्व
च. उद्देश्य
छ. विशेषताएँ
ज. ध्यान रखने वाली बातें
झ- प्रारूप
ट- अन्य उदाहरण
ठ- संबंधित अन्य प्रश्न
प्रश्न- कोरोना कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन में प्रधानमंत्री का देश वासियों के लिए संदेश 30 – 40 शब्दों में लिखिए |
उत्तर-प्रधानमंत्री का देश वासियों के लिए संदेश
संदेश दिनांक-1 जुलाई XX समय –05 :15 बजे प्यारे देश वासियो भाईयो और बहिनों इस कोरोना कोविड-19 माहामारी में आप सभी लोगों ने धैर्य और साहस का परिचय देते हुए इस कठिन समय में जो सहयोग दिया है, उसके लिए मैं सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूँ । आप सबके सहयोग से हम इस महामारी से अवश्य जीतेंगे । क.ख.ग. |
अब हम यहाँ से संदेश writing शुरू करेंगे-
प्रश्न-1.सन्देश लेखन की परिभाषा क्या है ?
उत्तर -उदाहरण से संदेश की परिभाषा निकालना-
संदेश की परिभाषा– किसी उद्देश्य से कोई कही या कहलवाई या लिखित या सांकेतिक महत्वपूर्ण बात ही संदेश कहलाता है ।
अथवा
किसी के द्वारा भिजवाई या कहलवाई गई बात को संदेश कहते हैं |
संदेश शब्द का अर्थ- संस्कृत में ‘संदेश’ शब्द की उत्पत्ति – सम् + दिश + घन् से हुई है ।
संदेश शाब्दिक अर्थ है- समाचार, खबर, विचार, हाल, मैसेज, आदेश, आज्ञा, सूचना देना आदि ।
⇒यह – बंगला की एक मिठाई भी है |
⇒ये संज्ञा और पुल्लिंग शब्द है |
प्रश्न- संदेश लेखन के कितने प्रकार हैं ?
उत्तर-2. प्रारूप की दृष्टि से संदेश दो प्रकार के होते हैं-
1-औपचारिक संदेश- शासकीय, अर्द्ध शासकी एवं अशासकीय ।
2-अनौपचारिक संदेश-प्रिय, सगे संबंधी, परिचित, मित्र ।
प्रयोग की दृष्टि से संदेश लेखन प्रकार-
1- व्यक्तिगत संदेश – परिचितों को संदेश, देर से आने का संदेश, अनुपस्थिति का संदेश |
2- सामाजिक संदेश- साक्षरता का संदेश, स्वच्छता का संदेश, दहेज प्रथा उन्मूलन का संदेश, बेटी बचाओ के संदेश, बुजुर्गों की सेवा का संदेश |
3- पर्व/त्योहार/उत्सव/संदेश- रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, ईद, होली, मकर संक्रांति, छठपूजा आदि |
4-शुभ संदेश- हिंदी दिवस, बाल दिवस, योग दिवस, महिला दिवस, सैनिक दिवस, मातृ दिवस आदि |
5- मिश्रित संदेश- देश भक्ति संदेश, प्राकृतिक आपदा पर संदेश, कोरोना कोविड-19 महामारी पे सन्देश, प्रधानमंत्री का देश के नाम सन्देश आदि |
प्रश्न-3.संदेश का महत्व क्या है ?
उत्तर-संदेश के निम्नलिखित महत्व हैं-
(i) समाज को आपस में जोड़ने का कम करता है |
(ii) अपने भावों को व्यक्त करने के लिए उपयोगी है |
(iii) समाज को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण है |
(iv) कार्यालय में काम करने वालों के लिए उपयोगी है |
(v) जानने और बताने के लिए उपयोगी है |
(vi) निमंत्रण के लिए महत्वपूर्ण है |
प्रश्न-4.संदेश लेखन के कौन -कौन से उद्देश्य हैं ?
उत्तर – इसके निम्नलिखित उद्देश्य हैं-
(i) छात्रों को संदेश लेखन से अवगत कराना
(ii) कलात्मक और रचनात्मक विकास करना
(iii) शब्द सीमा में भावों को व्यक्त करना
(iv) समाज को प्रेरित करना
(v) लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना
(vi) लोगों तक महत्वपूर्ण बात पहुँचाना
Message Writing : संदेश लेखन
प्रश्न-5. सन्देश लेखन की विशेषताएँ बताइए।
उत्तर – इसकी विशेषताएँ इस प्रकार हैं –
(i) संदेश सरल भाषा में लिखा जाता है
(ii) इसे किसी काल में भी लिखा जा सकता है
(iii) इसे विषय से सम्बद्ध करके लिखा जाता है
(iv) इसको संक्षिप्त करके लिखा जाता है
(v) यह सारगर्भित होता है
(vi) अनौपचारिक संदेश में भाषाई दक्षता आवश्यक नहीं होती है
(vii) औपचारिक संदेश में भाषाई दक्षता अवश्य होती है
(viii) इसमें भवदीय नहीं लिखा जाता है
(ix) इसमें महत्वपूर्ण बातें ही लिखी जाती है
प्रश्न-6. संदेश लिखते समय किन- किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
उत्तर – संदेश लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-
1-सबसे पहले एक बॉक्स बनाएँगे
2-फिर बीच में सबसे ऊपर ‘संदेश’ शब्द को लिखेंगे
3-दिनांक बाई ओर लिखना चाहिए
4-समय को दिनांक के ठीक सामने दाई ओर लिखना चाहिए
5-दिनांक के ठीक नीचे विषय के अनुरूप संबोधन को लिखना चाहिए
6-संदेश विषय से संबंधित लिखना चाहिए एवं व्यर्थ की बातों से बचना चाहिए
7-अंत में बाई ओर संदेश भेजने वाले का नाम लिखते हैं (जैसे-क.ख.ग.)
8-संदेश को निर्धारित शब्द सीमा में ही लिखेंगे
9-भाषा सरल और सारगर्भित होनी चाहिए
10-श्लोक और दोहे का प्रयो संदेश के अनुरूप लिख सकते हैं
11. इसके के वाक्य छोटे और अर्थपूर्ण होने चाहिए
12-औपचारिक संदेश की भाषा में दक्षता होनी चाहिए, लेकिन अनौपचारिक संदेश के लिए भाषा की दक्षता होना आवश्यक नहीं है
13. गलत भाषा के प्रयोग से बचना चाहिए
14. संदेश विषय के अनुरूप गद्य और पद्य दोनों में लिखा जा सकता है
15. सृजनात्मकता का महत्व है परन्तु विषयगत तथ्यों पर अधिक बल दिया जाना चाहिए
ज – संदेश लेखन का प्रारूप
(संदेश लेखन के उदाहरण )
झ – संदेश लेखन के अन्य उदाहरण
1.औपचारिक संदेश लेखन का उदाहरण-
प्रश्न-1.क्लर्क का कार्यालय (ऑफिस) से समय से पहले जाने के संदर्भ में प्राचार्य को 30-40 शब्दों में संदेश लिखिए |
उत्तर- प्राचार्य को संदेश
संदेश
जुलाई XX 11:15 बजे महोदय श्रीमान मेरे घर से फोन आया था कि मेरे बालक को बहुत तेज बुखार (फीवर) हो गया है । इसलिए मुझे शीघ्र घर जाना पड़ गया । छात्रों के पंजीयन की फ़ाइल बड़े बाबू को दे दी है । क.ख.ग. |
2.अनौपचारिक संदेश लेखन का उदाहरण-
प्रश्न-2. दीपावली भारत का एक बहुत बड़ा त्योहार है | अपने मित्र को शुभकामनायें देते हुए 30 से 40 शब्दों में संदेश लिखिए |
उत्तर- मित्र को दीपावली पर शुभकामना संदेश
प्रश्न-3. अपने छोटे भाई के जन्म दिन पर उसे एक प्यारा–सा संदेश 30-40 शब्दों में लिखिए ।
उत्तर- छोटे भाई को जन्म दिन पर बधाई संदेश
संदेश लेखन
दिनांक-25 दिसंबर XX समय-सुबह 07:00 बजे मेरे प्यारे बिट्टू “जन्म दिन के अवसर पर, भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हें; बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना, लाखों-लाखों प्यार तुम्हें! जन्म दिन की ढेर सारी बधाई! तुम्हारा बड़ा भाई क.ख.ग. |
प्रश्न-4. शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने प्रिय शिक्षक के लिए एक सुंदर-सा बधाई संदेश 30-40 शब्दों में लिखिए।
उत्तर-शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश।
बधाई संदेश दिनांक-5 सितंबर XX समय-04:00बजे चरण स्पर्श आचार्य जी “मिट्टी से जिसने सोना बनाया जिंदगी को जीना सिखाया, लक्ष्य भेदने का जिसने मार्ग दिखाया, उस गुरु को शत् शत् प्रणाम।” शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। प्रिय शिष्य क.ख.ग. |
प्रश्न-5. दीपाली के शुभ अवसर पर राष्ट्रपति का देशवाशियों के नाम 30 से 40 शब्दों में संदेश लिखिएl
उत्तर- दीपावली के शुभ अवसर पर राष्ट्रपति का संदेश।
संदेश लेखन दिनांक-7 नवंबर XX समय-06:00 बजे प्यारे देश वासियों आप सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई। खुशियाँ सभी मिलकर बाँटे। अपने आस-पास के जरुरत मंदों की सहायता करें। अफवाहों से बंचें। आओ मिलकर दीप जलाएँ। सभी को पुनः बधाई। राष्ट्रपति क.ख.ग. |
प्रश्न-6. आपकी बहिन के विवाह के एक वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। उसकी शादी की सालगिरह पर बधाई देते हुए 30-40 शब्दों में संदेश लिखिए।
उत्तर- बहिन की शादी पर बधाई संदेश लेखन।
बधाई संदेश दिनांक-1 जनवरी XX समय- शाम 05:00बजे दीदी चरण स्पर्श आपकी की शादी के एक वर्ष पूर्ण होने पर मेरी ओर से आपको और जीजाजी को ढेर सारी बधाइयाँ। आपका वैवाहिक जीवन हंस के जोड़े के समान बना रहे। आप हमेशा स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहें। आपका भाई क.ख.ग. |
प्रश्न-7. एक पिता का अपने पुत्र को परीक्षा देने से पूर्व 30-40 शब्दों में प्रेरक संदेश लिखिए।
उत्तर- पिता का पुत्र को परीक्षा से पूर्व प्रेरक संदेश।
प्रेरक संदेश दिनांक-5 सितंबर XX समय-04:00 बजे प्रिय पुत्र तुम्हारी बोर्ड परीक्षा निकट है। मैं आशा करता हूँ कि तुम्हारी तैयारी अच्छी होगी। किसी प्रकार का तनाव न लेना। मन लगाकर पढ़ना। परिणाम को लेकर चिंतित न होना। तुम हमेशा अच्छा करते आये हो और आगे भी अच्छा करते रहोगे। हम सब तुम्हारे साथ हैं। तुम्हारा पिता क.ख.ग. |
ञ- संदेश लेखन से संबंधित संभावित अन्य प्रश्न-
प्रश्न-1.लॉक डाउन में रक्षाबंधन पर आप आपनी बहिन से राखी बंधवाने नहीं जा पाएँगे, इसलिए उसे 30-40 शब्दों में संदेश लिखकर प्रेषित कीजिए |
प्रश्न-2. गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री का 30 – 40 शब्दों में शुभ संदेश लिखिए |
प्रश्न-3. माताजी आपकी मंदिर गई हुईं हैं और आपको विद्यालय जाना है, इस संदर्भ में 30-40 शब्दों में एक संदेश लिखिए |
प्रश्न-4.आप एक शिक्षक हैं और आपकी दादी का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण विद्यालय देर से आने पर प्राचार्य जी को 30-40 शब्दों में संदेश लिखिए |
प्रश्न-5. आप अपने घर से दूर रहकर पढ़ाई करते हैं और आपके छोटे भाई का जन्म दिन है । इस शुभ अवसर पर 30 – 40 शब्दों में एक संदेश तैयार कीजिए |
प्रश्न-6. कोरोना महामारी पर महानगर के मेयर का नगरवासियों के लिए 30 – 40 शब्दों में जागरूकता का संदेश लिखिए |
प्रश्न-7. होली के पर्व पर अपने मित्र को 30 – 40 शब्दों में शुभ संदेश लिखिए |
प्रश्न-8. महिला दिवस पर अपनी माँ को 30 – 40 शब्दों में शुभ संदेश लिखिए |
प्रश्न-9. आपके मित्र के दादा जी का स्वर्गवास हो गया है l इस परिप्रेक्ष्य में 30 – 40 शब्दों में दुखद संदेश लिखिए |
प्रश्न-10.आपका भाई स्कूल से देर में आएगा ऐसा उसने तुमको फोन पर बताया कि माँ को बता देना, लेकिन आपकी माँ किसी काम से बाहर गई है और आपको मित्र के यहाँ जाना है माँ को 30-40 शब्दों में संदेश लिखिए |
shabd aur pad bhi batayen
बहुत बहुत धन्यवाद !
मान्यवर
सादर प्रणाम
विषय से संबंधित आवश्यक एवं उपयोगी जानकारी के लिए आपका आभार ।
आपका हृदय से धन्यवाद!??
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!