जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय

जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय ?

प्रश्न- ‘जयशंकर प्रसाद’ जी की काव्यगत विशेषताएँ निम्न बिन्दुओं पर लिखिए:

(i) दो रचनाएँ (ii) काव्यगत विशेषताएँ

उत्तर-जयशंकर प्रसाद का परिचय 

  • दो रचनाएँ- कामायनी, आँसू, झरना।
  • काव्यगत विशेषताएँ-जयशंकर प्रसाद के काव्य की प्रमुख विशेषताएँ-

1-भावपक्ष-

(i)प्रकृति चित्रण- प्रसाद जी ने अपने काव्य में प्रकृति का जीवंत वर्णन किया है अर्थात् पेड़-पौधे, नदियाँ, झरने, पहाड़, समुद्र, वन, सूरज, चाँद और तारे आदि हमारी आँखों के सामने वास्तविक दिखाई देने लगते हैं।

(ii)छायावाद के जनक- हिंदी छायावाद का प्रवर्तक जयशंकर को कहा जाता है।

(iii)दार्शनिकता- प्रसाद कवि ही नहीं एक अच्छे दार्शनिक भी थे। उनकी रचनाओं में दर्शन भरा पड़ा है।

2-कलापक्ष-

(i)भाषा-प्रसाद जी की भाषा में साहित्यिक खड़ीबोली है। भाषा में ओज, मधुर एवं प्रसाद गुण दिखाई देते हैं।

(ii)अलंकार- उनके काव्य में अनुप्रास, उपमा, रूपक, उत्प्रेक्षा, मानवीयकरण आदि अलंकारों प्रयोग विशेष प्रयोग हुआ है।

(iii)रस का प्रयोग- उनके काव्य में श्रृंगार, करुण, शांत, भयानक आदि रस अधिक दिखाई देते हैं।   

  • साहित्य में स्थान- जयशंकर प्रसाद छायावाद के प्रमुख कवि हैं। उनकी कविताओं का हिंदी साहित्य में एक प्रमुख स्थान है। वे कवि, कहानीकार, उपन्यासकार तथा नाटककार के रूप में हमेशा जाने जाएँगे।  

जयशंकर प्रसाद का परिचय 

आचार्य- डॉ. अजीत भारती

By hindi Bharti

Dr.Ajeet Bhartee M.A.hindi M.phile (hindi) P.hd.(hindi) CTET

error: Content is protected !!