vakh mcq class 9

vakh mcq class 9? कविता वाख ललद्यद के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर प्रस्तुत किए जा रहे हैं ? इसके माध्यम से छात्र कविता को तो आसानी से समझ सकेगा, आप भी इसी तरह से अन्य प्रश्न बनाकर अपनी अच्छी तैयारी कर सकते हैं


vakh mcq class 9

पाठ -वाख-ललद्यद MCQ

पार्ट-1

प्रश्न-1. कविता ‘वाख’ में ‘नाव’ किसका प्रतीक है ?

(i) यात्रियों के आवागमन का।

(ii) मनुष्य का।

(iii) प्रभु भक्ति का।

(iv) गुरु का।

उत्तर-(iii) प्रभु भक्ति का।

प्रश्न-2. कवयित्री ललद्यद के अनुसार किसमें भेद नहीं होना चाहिए?

(i) स्त्री और पुरुष में ।

(ii) पशु और पक्षियों में ।

(iii) हिन्दू और मुसलमान में ।

(iv) अमीर और गरीब में ।

उत्तर-(iii) हिन्दू और मुसलमान में । 

प्रश्न-3. कविता ‘वाख’ में कवयित्री किससे क्या खींच रही है ?

(i) रस्सी से बैलगाड़ी ।

(ii) हाथों से घोड़े की लगाम ।

(iii) कच्चे धागे की रस्सी से नाव खींच रही है।

(iv) रस्सी से गाय को ।

उत्तर-(iii) कच्चे धागे की रस्सी से नाव खींच रही है।

प्रश्न-4. ललद्यद का जन्म कब हुआ था ?

(i) 1320 ई. में ।

(ii) 1330 ई. में ।

(iii) 1340 ई. में ।

(iv) 1350 ई. में ।

उत्तर-(i) 1320 ई. में ।


पार्ट-2

प्रश्न-5. कविता ‘वाख’ के अनुसार किसे सच्चा ज्ञानी कहा जा सकता है ?

(i) जो दूसरों के बारे में जानकारी रखता है ।

(ii) जो अपने परिवार के बारे में जानता है ।

(iii) जो अपनी आत्मा के बारे में जानता है ।

(iv) जो ईश्वर के बारे में जानता है ।

उत्तर-(iii) जो अपनी आत्मा के बारे में जानता है । 

प्रश्न-6. ‘जेब टटोलना’ से क्या अभिप्राय है?

(i) दूसरों की उपलब्धियों के बारे में विचार करना।

(ii) किसी के बारे में कोई विचार न करना।

(iii) अपने जीवन की उपलब्धियों के बारे में विचार    करना।

(iv) जेब से पैसे निकालना।

उत्तर-(iii) अपने जीवन की उपलब्धियों के बारे में विचार करना। 

प्रश्न-7. कवयित्री ललद्यद के जी में क्या हूक उठती है ?

 (i) परमात्मा से मिलने की।

(ii) पिता से मिलने की ।

(iii) पुत्र से मिलने की।

(iv) पुत्री से मिलने की।

उत्तर-(i) परमात्मा से मिलाने की।

प्रश्न-8. ‘वाख’ कविता में पानी टपकने से क्या आशय है?

 (i) जहाँ पानी टपक रहा है, वहाँ पानी भर जाएगा ।

(ii) पानी टपकने से घर कमजोर हो जाएगा ।

(iii) जीवन में पानी का बहुत महत्व है ।

(iv) जीवन रूपी रस्सी को गलाने वाला काल ।

उत्तर- (iv) जीवन रूपी रस्सी को गलाने वाला काल।

प्रश्न-9. कविता ‘वाख’ के आधार पर बताइए ‘सुषुम सेतु’ किसे कहा गया है?

 (i) सुषुम्ना नामक एक ऋषि को ।

(ii) सुमेर नामक पुल को।

(iii) सुषुम्ना नाड़ी की साधना को कहा गया है।

(iv) साक्षात् देखे हुए पुल को ।

उत्तर-(iii) सुषुम्ना नाड़ी की साधना को कहा गया है।

प्रश्न-10. कवयित्री ललद्यद ने किसको सर्वव्यापी माना है ?

 (i) नारद को ।

(ii) शिव को ।

(iii) विष्णु को ।

(iv) कृष्ण को ।

उत्तर-(ii) शिव को ।


वाख पाठ के प्रश्न उत्तर के लिए क्लिक करें 


पार्ट-3

प्रश्न-11. ललद्यद के अनुसार ‘बंद द्वार’ से क्या अभिप्राय है ?

 (i) बंद दरवाजा।

(ii) द्वार पर पहरेदारी ।

(iii) प्रभु से दूर जाना ।

प्रश्न-12. ‘गई न सीधी राह’ से क्या अभिप्राय है ?

 (i) भक्ति मार्ग पर चलना ।

(ii) जटिल मार्ग पर चलना ।

(iii) चलते-चलते वापस रुक जाना ।

(iv) चलते-चलते बाएँ मुड़ जाना ।

उत्तर-(ii) जटिल मार्ग पर चलना ।

प्रश्न-13. कवयित्री ललद्यद कच्चे धागे की रस्सी किसे कह रही है ? 

 (i) एक विशेष प्रकार की रस्सी को ।

(ii) नाव में बाँधे जाने वाली रस्सी को ।

(iii) जीवन जीने के साधनों को ।

(iv) रस्सी बनाने वाली मशीन को।

उत्तर-(iii) जीवन जीने के साधनों को ।

प्रश्न-14. कवयित्री ललद्यद के कौन-से प्रयास व्यर्थ हो रहे हैं ?

 (i) प्रभु से मिलन के प्रयास ।

(ii) संन्यासी बनने के प्रयास।

(iii) गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त करने के प्रयास।

(iv) माँ से मिलने का प्रयास।

उत्तर-(i) प्रभु से मिलन के प्रयास ।

प्रश्न-15. ‘न खाने’ से व्यक्ति क्या बनता है?

 (i) अहंकारी ।

(ii) क्रोधी ।

(iii) कमजोर ।

(iv) बलवान ।

उत्तर-(i) अहंकारी ।


पार्ट-4

प्रश्न-16. ‘ज्ञानी है तो स्वयं को जान’ में स्वयं जानने से क्या अभिप्राय है ?

 (i) अपने परिवार के बारे में जानना ।

(ii) अपनी आत्मा के बारे में जानना ।

(iii) अपने पिता के बारे में जानना ।

(iv) अपने पड़ोसियों के बारे में जानना।

उत्तर-(ii)अपनी आत्मा के बारे में जानना।

प्रश्न-.17. कवयित्री ललद्यद किस घर में जाना चाहती है?

 (i) परमात्मा के घर।

(ii) पति के घर।

(iii) पिता के घर।

(iv) भाई के घर।

उत्तर-(i) परमात्मा के घर।

प्रश्न-18. ललद्यद के अनुसार ईश्वर की पहचान कैसे हो सकती है ?

 (i) गुरु के ज्ञान से ।

(ii) आत्मज्ञान से ।

(iii) पिता के आशीर्वाद से ।

(iv) कीमती वस्तुओं के दान से ।

उत्तर-(ii) आत्मज्ञान से ।

प्रश्न-19. समभावी किसे कहते हैं?

 (i) जो त्याग के बीच का मार्ग अपनाता है।

(ii) जो भोग के बीच का मार्ग अपनाता है।

(iii)जो भोग और त्याग के बीच का मार्ग अपनाता है।

(iv) जो भोग और त्याग दोनों अधिक करता है।

उत्तर-(iii) जो भोग और त्याग के बीच का मार्ग अपनाता है।

प्रश्न-20. खा-खाकर कुछ क्यों नहीं प्राप्त होता है ?

 (i) अधिक खाने से आलस आता है ।

(ii) ईश्वर से मन हट जाने के कारण।

(iii) कम खाने से कमजोरी आती है।

(iv) खाने से सबकुछ प्राप्त होता है।

उत्तर-(ii) ईश्वर से मन हट जाने के कारण।


vakh class 9 hindi


पार्ट-5

प्रश्न-21. बंद द्वार की साँकल खुलने से क्या अभिप्राय है?

 (i) प्रभु प्रेम का रास्ता बंद होना ।

(ii) प्रभु प्रेम से दूरी बनाना ।

(iii) प्रभु प्रेम का रास्ता खुलना ।

(iv) घर के दरवाजे खोलना ।

उत्तर-(iii) प्रभु प्रेम का रास्ता खुलना ।

प्रश्न-22. कवयित्री ललद्यद ने अपना सारा जीवन कैसे बिता दिया ?

 (i) घर के कामों ।

(ii) हठ योग साधना में ।

(iii) दूसरों की बुराई में ।

(iv) खेतीबाड़ी में ।

उत्तर-(ii) हठ योग साधना में बिता दिया ।

प्रश्न-23. ईश्वर प्राप्ति में कौन-सी भावना बाधक है?

 (i) परिवार ईश्वर प्राप्ति में बाधक है।

(ii) समाज ईश्वर प्राप्ति में बाधक है।

(iii) सिर्फ त्याग ईश्वर प्राप्ति में बाधक है। 

(iv) भोग और अहंकार ईश्वर प्राप्ति में बाधक है।

उत्तर-(iv) भोग और अहंकार ईश्वर प्राप्ति में बाधक है।


पार्ट-6

प्रश्न-24. ललद्यद के अनुसार ‘थल-थल’ में क्या बसता है ?

 (i) शिव ।

(ii) विष्णु ।

(iii) गणेश ।

(iv) कृष्णा।

उत्तर-(i) शिव ।

प्रश्न-25. ललद्यद के अनुसार ईश्वर कहाँ बसता है ?

 (i) सभी जगह बसता है।

(ii) आकाशा में ।

(iii) पृथ्वी के अंदर ।

(iv) पहाड़ों पर ।

उत्तर-(i) सभी जगह बसता है।

प्रश्न-26. ‘सम’ खाने से क्या आशय है ?

 (i) शाम को भोजन करना ।

(ii) भोग पर संयम रखना ।

(iii) साथ में भोजन करना ।

(iv) भोगविलास में लिप्त रहना ।

उत्तर-(ii) भोग पर संयम रखना ।

प्रश्न-27. कविता ‘वाख’ में कवयित्री क्या प्रेरणा देना चाहती है?

 (i) संयम अपनाने की ।

(ii) प्रभु से मिलने की ।

(iii) जाति-धर्म के आधार पर भेद न करने की ।

(iv) सभी विकल्प सही हैं ।

उत्तर-(iv) सभी विकल्प सही हैं ।

प्रश्न-28. ‘वाख’ कविता में माँझी किसे कहा गया है?

 (i) पिता को ।

(ii) कवयित्री को ।

(iii) ईश्वर को ।

(iv) केवट को ।

उत्तर-(iii) ईश्वर को ।

प्रश्न-29. बंद द्वार की साँकल खुलने से क्या होगा ?

 (i) मन की पीड़ा बढ़ जाएगी ।

(ii) आत्म चिंतन से मुक्ति मिलेगी ।

(iii) प्रभु प्रेम प्राप्त होगा ।

(iv) सभी का भला होगा ।

उत्तर-(iii) प्रभु प्रेम प्राप्त होगा ।


पार्ट-7

प्रश्न-30. कविता ‘वाख’ में किस प्रचलित सामाजिक बुराई का विरोध किया गया है?

 (i) सभी धर्मों की समानता का ।

(ii) जाति-पाँति का ।

(iii) प्रभु प्रेम का ।

(iv) संयम भोग का ।

उत्तर-(ii) जाति-पाँति का ।


vakh mcq class 9


प्रश्न-31. कवयित्री ललद्यद सांप्रदायिक भेदभाव से दूर है-कैसे ? 

(i) भोगविलास से ।

(ii) शिव की आराधना से ।

(iii) कर्मकांड से ।

(iv) धर्म में अंतर करने से ।

उत्तर-(ii)शिव की आराधना से ।

प्रश्न-32. ‘वाख’ के किस पद में कवयित्री ने आत्मालोचन अभिव्यक्ति की बात कही है?

(i) चौथे पद में ।

(ii) तीसरे पद में ।

(iii) दूसरे पद में ।

(iv) पहले पद में ।

उत्तर- (ii) तीसरे पद में ।

प्रश्न-33. कवयित्री ललद्यद का संबंध किस राज्य से है ?

 (i) मनाली से ।

(ii) देहरादून से ।

(iii) राजस्थान से ।

(iv) कश्मीर से ।

उत्तर-(iv) कश्मीर से ।

प्रश्न-34. कवयित्री ललद्यद को निम्न में से किस नाम से नहीं पुकारा जाता है?

 (i) लल्लेश्वरी ।

(ii) ललयोगेश्वरी ।

(iii) बागेश्वरी ।

(iv) लला, ललारिफा ।

उत्तर-(iii) बागेश्वरी ।

प्रश्न-35. कवयित्री ललद्यद को कौन-सी शैली लोकप्रिय है ?

 (i) व्यास ।

(ii) व्यंग्य ।

(iii) वाख ।

(iv) आशु ।

उत्तर-(iii) वाख ।


पार्ट-8

प्रश्न-36. ‘ललद्यद’ का जन्म कहाँ हुआ था?

 (i) जम्मू के पास ।

(ii) श्रीनगर के पास ।

(iii) धर्मशाला के पास ।

(iv) दिल्ली के पास ।

उत्तर-(ii)श्रीनगर के पास ।

प्रश्न-37. कवयित्री ललद्यद अपने आराध्य देव से क्या पुकार करती है ?

 (i) वह अमर होने का वरदान माँग रही है ।

(ii) मेरी नाव संसार रूपी सागर से पार करो ।

(iii) मेरे घर को धन-दौलत से भर दो ।

(iv) इनमें से कोई नहीं ।

उत्तर-(ii) मेरी नाव संसार रूपी सागर से पार करो ।

प्रश्न-38. ललद्यद का देहांत कब हुआ था ?

 (i) 1391 ई.।

(ii) 1567 ई.।

(iii) 1255 ई.।

(iv) 1433 ई.।

उत्तर-(i) 1391 ई.।

प्रश्न-39. ‘घर जाने की चाह है घेरे’ में घर जाने के लिए कौन तड़प रहा है?  

 (i) कवि कबीरदास ।

(ii) कवि माखनलाल चतुर्वेदी ।

(iii) कवयित्री ललद्यद ।

(iv) कवयित्री महादेवी वर्मा।

उत्तर-(iii) कवयित्री ललद्यद ।


पार्ट-9

प्रश्न-40. ‘ललद्यद’ का दिन व्यर्थ में किस कारण बीत गया?

 (i) बंद द्वार खोलने के कारण ।

(ii) कुंडली जागरण के कारण ।

(iii) संयम के कारण ।

(iv) पारिवारिक बाधा के कारण ।

उत्तर-(ii) कुंडली जागरण के कारण ।


vakh mcq class 9


 

प्रश्न-41. ललद्यद ने चौथे पद में किसका विरोध किया है ?

(i) सम खाने का ।

(ii) मिलकर रहने का ।

(iii) भेद-भाव का।

(iv) आत्मज्ञान का ।

उत्तर-(iii) भेद-भाव का।

प्रश्न-42. ‘वाख’ कविता में कच्चा धागा किसका प्रतीक है ?

 (i) कपड़े बनाने का ।

(ii) कमजोर रस्सी का ।

(iii) दुःख का ।

(iv) कमजोर और नाशवान का ।

उत्तर-(iv) कमजोर और नाशवान का।

प्रश्न-43. ‘वाख’ किसे कहते हैं ?

 (i) वाणी को।

(ii) बतख को ।

(iii) बारिस को ।

(iv) बगुले को ।

उत्तर-(i) वाणी को।

प्रश्न-44. ललद्यद के वाखों का अनुवाद किसने किया है ?

 (i) मीराबाई ने ।

(ii) मीराकान्त ने ।

(iii) लक्ष्मीबाई ने ।

(iv) सुभद्राकुमारी ने ।

उत्तर-(ii) मीराकान्त ने ।

प्रश्न-45. ललद्यद की काव्य शैली को क्या कहा जाता है ?

 (i) व्यंग्य ।

(ii) व्यास ।

(iii) ललित ।

(iv) वाख।

उत्तर-(iv) वाख।


पार्ट-10

प्रश्न-46. ललद्यद ने वाख के किस पद में ‘ईश्वर प्राप्त के लिए किए जाने वाले अपने प्रयासों की व्यर्थता की चर्चा की है’ ?

 (i) पहले पद में ।

(ii) दूसरे पद में ।

(iii) तीसरे पद में ।

(iv) चौथे पद में ।

उत्तर-(i) पहले पद में ।

प्रश्न-47. ‘सुषुम सेतु’ में कौन-सा अलंकार है ?

 (i) अनुप्रास ।

(ii) यमक ।

(iii) श्लेष ।

(iv) उपमा ।

उत्तर-(i) अनुप्रास ।

प्रश्न-48. ‘वाख’ कविता में साहिब किसको कहा गया है ?

 (i) ईश्वर को ।

(ii) गुरु को ।

(iii) पिता को ।

(iv) माता को ।

उत्तर-(i) ईश्वर को ।

प्रश्न-49. धर्म के आधार पर आपस में भेद करने से कौन-सी हानि नहीं होती है?

 (i) भाईचारे की भावना पनपती है ।

(ii) एकता पर चोट होती है ।

(iii) समाज का वातावरण बिगड़ता है ।

(iv) विभिन्न धर्मों के लोगों में दूरियाँ बढ़ती हैं।

उत्तर-(i) भाईचारे की भावना पनपती है।


vakh mcq class 9


पार्ट-11

प्रश्न-50. ऐसा कौन-सा देश है? जहाँ विभिन्न धर्म और जाति के लोग मिलजुलकर रहते हैं ?

 (i) अजरबैजान में ।

(ii) आर्यवर्त में ।

(iii) अफ्रीका में ।

(iv) आस्ट्रेलिया में ।

उत्तर-(ii) आर्यवर्त में ।

प्रश्न-51. ललद्यद कैसी कवयित्री थीं ?

 (i) आलोचक ।

(ii) वीररस की ।

(iii) संत ।

(iv) गद्य साहित्य की ।

उत्तर-(iii) संत ।

प्रश्न-52. खा-खाकर कुछ क्यों नहीं प्राप्त होता ?

 (i) उसके कारण मन ईश्वर से हट जाता है

(ii) उसके कारण ईश साधना भंग होती है

(iii) विकल्प (i) और (ii) सही है

(iv) विकल्प (i) और (ii) गलत है

उत्तर-(iii) विकल्प (i) और (ii) सही है

प्रश्न-53. बंद द्वार की साँकल खुलने से क्या होगा ?

 (i) साधक का मन ईश्वर में रमेगा

(ii) प्रभु प्रेम प्राप्त होगा

(iii) विकल्प (i) और (ii) सही है

(iv) विकल्प (i) और (ii) गलत है

उत्तर-(iii) विकल्प (i) और (ii) सही है

प्रश्न-54. ‘कच्चे सकोरे’ का अर्थ है ?

 (i) मिट्टी वाली सड़क

(ii) सीमेंट से बना घर

(iii) मिटटी का बर्तन

(iv) वेदना

उत्तर-(iii) मिटटी का बर्तन


धन्यवाद!

  डॉ. अजीत भारती

By hindi Bharti

Dr.Ajeet Bhartee M.A.hindi M.phile (hindi) P.hd.(hindi) CTET

error: Content is protected !!