हिंदी कविता का काल विभाजन

हिंदी कविता का काल विभाजन? आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने ‘हिंदी साहित्य के इतिहास’ को काव्य प्रवृत्तियों के आधार पर चार भागों में विभाजित किया है-

1- वीरगाथा काल- वि. संवत 1050 से 1375 तक

2- भक्तिकाल- वि. संवत 1375 से 1700 तक

3- रीतिकाल- वि. संवत 1700 से 1900 तक

4- आधुनिक काल- वि. संवत 1900 से अबतक तक


aadikal ki visheshtayehttps://hindibharti.in/%e0%a4%86%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%87%e0%a4%b7%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%81/


महत्वपूर्ण  अति लघुउत्तरीय -प्रश्न -उत्तर 

प्रश्न-1.आचार्य रामचंद्र शुक्ल के ‘इतिहास ग्रन्थ’ का नाम बताइए :

उत्तर-हिंदी साहित्य का वैज्ञानिक इतिहास ।

प्रश्न-2.हिंदी साहित्य के सर्वप्रथम इतिहास ग्रन्थ का रचनाकाल क्या है?

उत्तर-सन् 1839 ई.।

प्रश्न-3.हिंदी साहित्य का पहला इतिहास किस भाषा में लिखा गया है?

उत्तर- फ्रेंच भाषा में ।

प्रश्न-4.हिंदी का प्रथम महाकाव्य किसे कहते हैं?

उत्तर-पृथ्वीराज रासो ।

प्रश्न-5.राहुल सांकृत्यायन ने हिंदी का पहला कवि किसे कहते हैं

उत्तर-श्रावकाचार।

प्रश्न-6.खड़ीबोली हिंदी में रचना करने वाला पहला कवि कौन है?

उत्तर-अमीर खुसरो।

प्रश्न-7.अपभ्रंश का बाल्मीकि किसे कहते हैं ?

उत्तर-स्वयंभू ।

प्रश्न-8.पृथ्वीराज रासो में सर्वाधिक विदादित पक्ष है?

उत्तर-ऐतिहासिक पक्ष।

प्रश्न-9.किस कवि को ‘अभिनय जयदेव’ की उपाधि मिली थी ?

उत्तर-विद्यापति को।

प्रश्न-10.’पुस्तक जल्हड़ हत्थ दै चलि गज्जन नृप काज’ पंक्ति किसकी मानी जाती है

उत्तर- चंदरबरदाई।

adhunik padya ka itihashttps://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%86%E0%A4%A7%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95_%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%80_%E0%A4%AA%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF_%E0%A4%95%E0%A4%BE_%E0%A4%87%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B8


डॉ. अजीत भारती 

By hindi Bharti

Dr.Ajeet Bhartee M.A.hindi M.phile (hindi) P.hd.(hindi) CTET

error: Content is protected !!