छात्र और पाठशाला

(छोटी कक्षाओं के लिए अनुच्छेद)

प्रश्न- ‘छात्र और पाठशाला विषय पर लगभग 40  से 50 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए।

उत्तर- छात्र और पाठशाला

   छात्र जीवन में पाठशाला का बहुत महत्व है। छात्र कुछ बातें घर में और कुछ पाठशाला में सीखता है। वहाँ वह नए दोस्त बनाता है। उनके साथ रहना, पढना-लिखना और खेलना सीखता है। नियमों का पालन करना, शिक्षकों, माता-पिता और बड़ों की आज्ञा मानना भी सीखता है। पाठशाला में अपने सपनों की नींव रखता है। और अपने जीवन में आगे बढ़ता है।

छात्र और पाठशाला

अनुच्छेद लेखन के लिए क्लिक करें  

अनुच्छेद किसे कहते हैं

By hindi Bharti

Dr.Ajeet Bhartee M.A.hindi M.phile (hindi) P.hd.(hindi) CTET

error: Content is protected !!